MP and MLA of Seoni Praised Brahma Kumaris

MP, MLA Address Inaugural Ceremony Of ‘Shanti Shikhar Bhawan’, Seoni

Seoni (Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Seoni in Madhya Pradesh,  inaugurated their newly constructed ‘Shanti Shikhar Bhawan’ in a grand manner.  BK Dr. Savita from Mount Abu,  Coordinator of Women’s Wing of RERF,  108 Brahma Kumaris brothers from Indore and Bhillai,  BK Hemlata from Raipur, BK Asha, Arjun Kakodia, MLA from Barghat, Munmun Roy, MLA Seoni and Neeta Pateria, MP Lok Sabha from Seoni, were the special guests on this occasion.

BK Hemlata from Raipur,  in her address,  said that real peace is when one is able to remain calm even in adverse situations.

Munmun Roy, MLA Seoni, said that he is fortunate to always receive love and care from the Brahma Kumaris sisters.  They invite him on special occasions. He always feels very peaceful here.

Neeta Pateriya, MP Lok Sabha from Seoni, while expressing her good wishes,  said that this new place of Brahma Kumaris is a great achievement for our area. This place will play an important role in the making of a ideal society.  Many Brahma Kumaris brothers and sisters from Seoni, who are serving in different states of Bharat,  attended this program.

BK Chetan, Senior Rajyogi with 30 years of dedicated services from Mount Abu,  made special contribution in making this program a success.  Around 4000 people from all over the country attended this inauguration ceremony.  BK Jyoti offered Godly gifts to all. BK Shakti Raj, International Motivational Speaker,  coordinated the stage. BK Gita gave the Vote of Thanks.  Beautiful cultural program was presented by children from Bhoma and Chhapra. BK Jyoti appealed to the people of the area to come and benefit from regular Rajyoga classes at the center.

News in Hindi:

ब्रह्मा कुमारी द्वारा नवनिर्मित शांति शिखर भवन का भव्य उद्घाटन” ब्रह्मा कुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से पधारे डॉक्टर सविता दीदी जी (महिला प्रभाग की संयोजिका) एवं साथ ही साथ 108 योगी तपस्वी ब्रह्माकुमार भाइयों का काफिला, इंदौर एवं भिलाई, रायपुर से पहुंचे ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी ,ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी, ब्रह्माकुमारी सविता दीदी जी , बरघाट – कुरई क्षेत्र के विधायक भ्राता अर्जुन काकोरिया जी, सिवनी के विधायक भ्राता मुनमुन राय जी एवं पूर्व सांसद बहन नीता पटेरिया जी और संपूर्ण भारत से पधारे ब्रह्माकुमार ब्रह्माकुमारी भाई बहनों के सानिध्य में संपन्न हुआ।
हेमलता दीदी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी जिसका मन स्थिर है वास्तव में यही सच्ची शांति है l मुनमुन राय ने कहा की ब्रह्माकुमारी बहनों का स्नेह और आशीर्वाद मुझे हमेशा से मिलता रहा है ,समय-समय पर यह मुझे याद करते हैं और ऐसे कार्यक्रम में आमंत्रित भी करते हैं। यहां आकर बहुत सुकून मिलता है, शांति मिलती है ।
माननीय नीता पटेरिया जी ने शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा निर्मित भवन हमारे जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है , यह भवन श्रेष्ठ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा । सिवनी जिले से अनेक ब्रह्मा कुमारी- कुमारी भाई बहने संपूर्ण भारत में अनेक राज्यों में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, वह सभी भी इस शुभ अवसर पर यहां उपस्थित हुए ।

माउंट आबू में करीब 30 वर्षों से समर्पित रूप से सेवाएं प्रदान कर रहे ब्रह्माकुमार चेतन भाई जी अपने सहयोगी भाइयों को लेकर 3 दिन पहले से ही कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां करा रहे थे। उद्घाटन अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष से करीब चार हजार भाई बहनों ने भाग लिया । ब्रम्हाकुमारी ज्योति दीदी द्वारा सभी को विशेष रूप से ईश्वरीय सौगात प्रदान कर सम्मानित किया गया। करीब 30 मीडिया कर्मियों को भी सौगात देकर के सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार शक्ति राज भाई के द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। ब्रम्हाकुमारी गीता दीदी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । भोमा एवं छपारा के बच्चों के द्वारा विशेष मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। ब्रम्हाकुमारी ज्योति दीदी ने कहा कि अब से यहां पर अनवरत योग साधना के कार्यक्रम चलते रहेंगे सिवनी शहर के सभी भाई बहनों से अपील की है कि आप सभी यहां पर प्रतिदिन आकर ध्यान साधना अवश्य करें।

Subscribe Newsletter