MP Minister Of Water Resources Praises Efforts Of Brahma Kumaris

Indore( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Gyan Shikhar Om Shanti Bhawan in Indore,  in collaboration with Administrator Wing of RERF,  held Administrator Conference at Om Prakash Bhaiji Hall.

Tulsi Silawat, Minister of Water Resources, Government of Madhya Pradesh,  was the Chief Guest on this occasion.  While speaking on this occasion,  he said that Om Shanti is that mantra which infuses inspiration,  energy and power into our life. It gives a positive direction to our lives. The work of administrators is to implement the government’s policies on ground. Praising the work of Administration Wing, he said that they have made the unique effort of connecting administrators with spirituality.  There can be no better way to help them cope with stress, which can make them work better.

BK Asha, Chairperson of Administration Wing of RERF, said that the life of an administrator should be like a karma yogi. It should have a balance of karma or deeds and yoga. They should be spiritually empowered to face any situation.  Every administrator should make some time to practice Rajyoga Meditation.  It will increase their discriminatory and decision making power.

Awadhesh  Pratap Singh, Chief Secretary of MP Vidhan Sabha, said that connecting with spirituality brings a positive transformation in life. One is able to remain stable even in difficult circumstances.  He receives great help from Rajyoga Meditation,  while working in the highly stressful environment of Vidhan Sabha .

BK Hemlata,  Incharge of Brahma Kumaris in Indore, said that self administration is the basis of excellence in administration.  Such excellence can come with spirituality.

Dr. Ilaya Raja, Collector of Indore,  said that we can do the difficult work of transforming someone’s thinking through spirituality.

Prof. Himanshu Rai, Director of IIM, said that administrators should always act fairly.  They should learn to stay equanimous in the face of praise or criticism.

BK Harish, Headquarters Coordinator of Administrator’s Wing,  apprised the audience about the activities of Brahma Kumaris Organization. BK Usha, Regional Coordinator of Administrative Wing,  gave the Vote of Thanks.  Rajneesh Shrivastava,  Additional Commissioner,  also expressed his good wishes.  Child artists of Shantiniketan presented a dance performance.  BK Usha, Senior Rajyoga Teacher,  coordinated the stage.

News in Hindi:

ओम शान्ति का मंत्र जीवन को नई ऊर्जा देता है …. तुलसी सिलावट
राजयोग मेडिटेशन से आती है प्रशासन में सफलता ….. ब्रह्माकुमारी आशा दीदी
विषम परिस्थितियों में भी मन को शांत रखा जा सकता है….. अवधेश प्रताप सिंह

इंदौर ,07 मई ,2023 । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा ज्ञान शिखर ओमशांति भवन के ओम प्रकाश भाईजी सभागार में प्रशासनिक सम्मलेन का आयोजन आज किया गया जिसमे बड़ी संख्या में प्रशासकों ने हिस्सा लिया।

सम्मलेन के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ओम शांति ऐसा मंत्र है जो जीवन को प्रेरणा ,ऊर्जा,संकल्प और शक्ति देता है। यह शब्द हमारे विचारो को सकारात्मक दिशा में ले जाता है। शासन की योजनाओ को जमीन पर उतारने का कार्य प्रशासन का है।
उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रशासक सेवा प्रभाग की सराहना करते हुए कहा कि आपने इस सम्मलेन का आयोजन करके प्रशासनिक अधिकारियो को अध्यात्म से जोड़ने का अनूठा प्रयास किया है। अधिकारियो को तनाव से दूर करने का इससे बेहतर कोई दूसरा उपाय नहीं हो सकता।
उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी अगर तनाव मुक्त रहेंगे तो और अधिक नई ऊर्जा के साथ काम कर पाएंगे।ओम शांति के एक मंत्र में शांति के साथ -साथ सुकून , विश्वास ,प्रेम ,आस्था सब कुछ समाया हुआ है।

इस अवसर पर प्रशासक सेवा प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा प्रशासक का जीवन कर्मयोगी की तरह होना चाहिए।कर्मयोगी अर्थात कर्म और योग दोनों का संतुलन। अधिकारी आध्यात्मिक रूप से इतना सशक्त हो जो हर परिस्थिति का सामना कर सके। उन्होंने कहा कि प्रशासक को सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेना चाहिए ताकि लोगो की दुआए मिले। हर एक प्रशासक अपने लिए थोड़ा समय निकाल कर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करे जिससे परख शक्ति और निर्णय शक्ति में वृद्धि होती है और तनाव मुक्त हो जाते है।

मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अध्यात्म से जुड़ने से जीवन में रचनात्मक परिवर्तन आता है और विषम परिस्थितियों में भी मन को शांत रखा जा सकता है। विधान सभा में तनाव के माहौल के बीच काम करने में राजयोग मेडिटेशन से उन्हें बहुत सहयोग मिलता है।

क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्व प्रशासन ही उत्कृष्ट प्रशासन की नीव है ।प्रशासन में उत्कृष्टता आध्यात्मिकता से ही आएगी।

इंदौर के कलेक्टर डॉ इलैया राजा ने कहा कि किसी के सोच को बदलना सबसे मुश्किल कार्य होता है किन्तु अध्यात्म की सहायता से सहज ही संभव हो जाता है। वास्तविक खुशी जीवन में तब मिलती है जब हम समाज के बीच रहकर काम करते है।

भारतीय प्रबंध संस्थान (आई आई एम ) के निदेशक प्रो हिमांशु रॉय ने कहा कि प्रशासक को हर कार्य का निष्पादन निष्पक्ष हो कर करना चाहिए । सफल प्रशासक बनने के लिए स्थित प्रज्ञ अवस्था बनानी होगी अर्थात कार्य कि सफलता में मिलने वाली प्रशंसा एवं असफलता के समय होने वाली आलोचना में सामान रहे। सभी कार्यो को सेवा समझकर करे।

सम्मलेन में प्रशासक सेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक ब्रह्माकुमार हरीश भाई ने प्रशासक प्रभाग की सेवाओं से अवगत कराते हुए संस्था का परिचय भी दिया | प्रशासक प्रभाग की क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने आभार व्यक्त किया। सम्मलेन में एडिशनल कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने शुभ कामनाए दी। शक्तिनिकेतन की कुमारियों स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया | संचालन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उषा ने किया।

Subscribe Newsletter