MP Lok Sabha Joins Mahashivratri Celebrations in Sadabad

Sadabad ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Sadabad took out a grand procession on the occasion of Mahashivratri festival.

The procession started with the worship of Supreme Soul by Dharmendra Gautam, District Vice President of Kisan Morcha. The procession was taken out from all the main bazaars of the city. The Brahma Kumaris family dressed in white, carried the flags of Supreme Soul and chanted slogans. People offered flower garlands with devotion. Dr. Vinay Upadhyay also welcomed the Brahma Kumaris sisters with flowers.  The procession concluded at Saraswati Shishu Mandir.

Pradeep Choudhary,  MP Lok Sabha from Kairana, was the Chief Guest at the function held after the procession.  Dharmendra Gautam of Kisan Morcha, BK Sita, Incharge of Brahma Kumaris in the area,  BK Bhavna, BK Seema, Shambhu Dayal, Manager of SBI branch in Mursan, Shyamveer Singh Chaudhary,  Head of Tasinga Gram Panchayat and many other prominent people were present.

Students of Saraswati school presented beautiful dances and plays. Rajiv Sharma, Principal of Saraswati School,  Sarpanch from Haryana,  Ramashankar Pachauri, Office Superintendent,  also expressed their views on this occasion.

News in Hindi:

सादाबाद में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बैनर तले  महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव बाबा की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।
 शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता धर्मेंद्र गौतम जी ने शिव बाबा की पूजा अर्चना करके किया। शोभायात्रा ने नगर के मुख्य बाजारों में भ्रमण किया। शिव बरात में सुंदर सुंदर झांकियां व विशेष रूप से सरस्वती शिशु विधा मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा घोष आकर्षण का केंद्र रहा। हाथ में शिव ध्वज लिए हुए श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्मवत्सों ने जयकारे लगाए । यात्रा के मध्य में कई जगह शिव बाबा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ. विनय उपाध्याय जी ने भी  शिव बाबा और ब्रह्माकुमारी बहनों को फूलमालाएं पहनाकर और प्रसाद देकर सम्मानित किया। अंत में सरस्वती शिशु मंदिर कूपा गली में शोभायात्रा  संपन्न हुई। उसके बाद मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मंचीय कार्यक्रम में मुख्य  अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप चौधरी जी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम जी , जनपद प्रभारी राजयोगिनी सीता दीदी, भावना दीदी, सीमा दीदी, एस बी आई मुरसान शाखा प्रबंधक शम्भू दयाल जी, तसिंगा ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि श्यामवीर सिंह चौधरी, आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सरस्वती स्कूल के छात्रों ने सुंदर सुंदर नृत्य, नाटक को द्वारा अपनी प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम में  वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहिनजी, तसिंगा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि श्यामवीर सिंह, बीके सीमा बहिन दाऊजी, एस. बी. आई. मुरसान शाखा प्रबंधक शम्भू दयाल जी, सरस्वती शिशु विधा मंदिर के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा जी, हरियाणा से सरपंच जी, कार्यालय अधीक्षक रमाशंकर पचौरी जी, आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

Subscribe Newsletter