MP Lok Sabha from Wardha Inaugurates New Brahma Kumaris Service Center

Wardha ( Gujarat ): The Brahma Kumaris of Wardha held a program called ‘Excellent Thoughts as the basis of a Happy Life‘. BK Suraj, Senior Rajayogi and Motivational Speaker from Mount Abu, and BK Geeta were the Chief Speakers of the day.

BK Suraj, while speaking on this occasion said that human life is a priceless gift. Living it with happiness,  peace, and success is an art. For this, we need to make our thoughts excellent first. Meditation has a great role to play in this. We can control negative thoughts with it. BK Suraj guided everyone in experiencing deep peace through meditation.

BK Geeta spoke about the role of Rajayoga Meditation in converting negative thoughts into positive.  BK Madhuri, In-charge of the Wardha service center,  also spoke about the importance of meditation and gave a welcome speech.  Sarita Gakhare, Head of Zila Parishad of Wardha, shed light on a positive and constructive lifestyle.

Shaligram Tibrewal, Yogendra Fattepuriyaji, Suryakumar Gandhi, Gaurishankar Tibrewal, Jagdish Podhar, Sudhir Pangul, Anil Naredi, Sameer Shende, Dr. Mahodaya, Shaileji Batra, Gopal Chaube, Mukund Chaube, and Tulsi Advani, along with many prominent people of the area, were present.  BK Suraj was felicitated with a shawl and memento by prominent social organizations of the area. These included Sai Mandir Trust, Sarvajanik Vachnalya, Janhit Manch, Coaching class teacher Federation of Maharashtra, Mayur Electronics, and the Lions Club.

A new service center named Divya Darpan was also inaugurated by Ramdas Tadas, MP Lok Sabha from Wardha; Mohan Aggrawal, Senior Social Worker;  Suchita Marawi, Mayor; Narendra Madankar, Deputy Head of Nagar Parishad; Milind Bhende, BK Mangla of Yavatmal, and BK Rajni of Nagpur. BK Suraj shared the Godly message on this occasion.  Child artists gave beautiful dance performances.  BK Darshana coordinated this program.  BK Avinash gave the Vote of Thanks.

News in Hindi:

 ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय वर्धा सेवाकेंद्र द्वारा दी.२६ नवम्बर २०२१ को श्याम ५.३० बजे “सुखी जीवन का आधार- श्रेष्ठ विचार ” इस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में माउंट आबू से आये हुवे मोटिवेशनल स्पीकर  बी. के. सूरज भाईजी तथा ब्रह्माकुमारी गीता बहेन जी थे । सभा मे उपस्थित सभी श्रोताओं को मार्गदर्शन करते हुवे सूरज भाई ने कहा कि, मानव जीवन एक अनमोल उपहार है। सफलतापूर्वक सुख – शांति से जीवन जीना भी एक कला है। आज चारो और अशांति, दुख, भय, चिंता का माहौल है। ऐसे में हर कोई सुख, शांति खुशी से जीवन जीने की कला सीखना चाहता है। जीवन को सुखमय बनाने के लिए हमे सबसे पहले अपने विचारों को स्वच्छ,श्रेष्ठ बनाना है और इसमें मेडीटेशन का बहोत बडा योगदान है। मेडीटेशनद्वारा हम नकारात्मक विचारों के ऊपर विजय प्राप्त कर सकते है। मार्गदर्शन के साथ साथ सूरज भाई ने सभी को शान्ति का गहन अनुभव भी कराया। गीता बहेन ने, नकारात्मक वीचारो को हम अपने सकारात्मक व्हायब्रेशन के द्वारा कैसे दूर करे और इसमें राजयोग मेडिटेशन की क्या मुख्य भूमिका है इसके ऊपर प्रकाश डाला। वर्धा सेवाकेंद्र संचालिका माधुरी दिदि इन्होंने मेडिटेशन का महत्व बताते हुवे सभी का शब्दो से स्वागत किया। श्रीमती सरिता गाखरे,अध्यक्ष जिला परिषद वर्धा इन्होंने सकारात्मक और रचनात्मक जीवन पद्धती के ऊपर मार्गदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में वर्धा शहर के  गणमान्य व्यक्ति जिल्हा परिषद अध्यक्षा मा. सरिता गाखरे, शालिग्राम टिबड़ेवाल, योगेंद्र फत्तेपुरियाजी, सूर्यकुमार गांधी, गौरीशंकर टिबड़ेवाल, जगदीश पोद्दार, सुधीर भाई पांगुळ, अनिल भाई नरेडी, समीर शेंडे, डॉ. महोदया सर, शैलेशजी बत्रा, गोपालजी चौबे, मुकुंद भाई चौबे, तुलसी भाई आडवाणी, वर्धा सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी माधुरी बहेन, मधु बहेन,अपर्णा बहेन इत्यादि उपस्थित थे। इनके सभी के हस्तोद्वारा दिप प्रज्ज्वलन हुवा। वर्धा शहर के सभी विविध सामाजिक संघटना तथा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सूरज भाईजी को शॉल, श्रीफल और मोमेंटो देकर सत्कार किया गया।इसमे साई मंदीर ट्रस्ट, सार्वजनिक वाचनालय, जनहीत मंच, कोचिंग क्लास टीचर फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र, मयूर इलेक्ट्रॉनिक, लायन्स क्लब इत्यादि थे।

इसी दिन वर्धा के कनेक्शन में देवली उप सेवाकेंद्र के नए भवन ‘दिव्य दर्पण’ का भी उदघाटन हुवा । इस उदघाटन में खास सांसद रामदासजी तडस, जेष्ठ समाज सेवक मोहन बाबूजी अग्रवाल, नगराध्यक्ष सूचीता ताई मड़ावी, नगर परिषद उपाध्यक्ष नरेंद्रजी मदनकर, मिलिंद भेंडे, यवतमाल सेवाकेंद्र संचालिका मंगला दीदी, नागपुर क्षेत्र संचालिका रजनी दिदि इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में बी. के. सूरज भाई ने परमात्मा का परिचय देते हुवे ध्यान और उसके स्थान (घर) का महत्व बताया। इस कार्यक्रम में कुमारी वैष्णवी और चंद्रकांत सहारे ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का संचालन दर्शना बहेन ने किया तथा आभार प्रदर्शन बी.के. अविनाश भाई नेकिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी भाई बहनों ने सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter