Motivation and Felicitation of Covid-19 Warriors by Brahma Kumaris Sunni

Sunni, Shimla (Himachal Pradesh): The sudden outburst of Covid-19 pandemic shattered the whole world by taking a heavy toll of human lives. This unexpected development is giving a signal of some transformation that is going to take place in the world.

At this juncture, the Brahma Kumaris, by their sacrifice, penance and Rajayoga Meditation, are trying to enhance the morale and immune power of people at large. At the same time, they came forward to appreciate and motivate police, medical and municipal workers, serving around the clock to save mankind, risking their own lives, keeping aside their family welfare, like Heroes on war footing.

In such a critical hou,r the Brahma Kumaris Organization is standing by the Nation, obliging the Police Administration by following the lockdown to fight the corona virus.

Along the same lines, BK Shakuntala, Sunni Sub-Centre in Charge in Shimla, Himachal Pradesh, visited the local police station personally to encourage them, presented a Certificate of Appreciation to Mr. Bhagchand Azad, the Station in Charge, on behalf of the Brahma Kumaris, and greeted the policemen for their relentless and selfless services. She assured him that all members of the Brahma Kumaris are 100% following the lockdown as long as required.

On this occasion BK Shakuntala gave a bag to everyone as a Godly Gift. BK Revadas, a senior brother, on behalf of the Organization gave good wishes and blessed all of them with good health, happiness and a long life.

News in Hindi:
समूचे विश्व पर कोविड-19 महामारी द्वारा अचानक जानलेवा हमला विश्व परिवर्तन के संकेत दे रहा है । ऐसे समय पर ब्रह्माकुमारीज़ जहां एक ओर योग-तपस्या द्वारा मानसिक शक्ति और रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने का पुरुषार्थ कर रही है वहीं दूसरी ओर जो पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की बाजी लगा कर अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बिना आम जनता को बचाने मे युद्ध स्तर पर दिन-रात जीवन रक्षक के रूप मे हीरो पार्ट अदा रहे हैं, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ भी आगे आई हैं। संकट की इस घड़ी मे ब्रह्माकुमारीज संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस और प्रशासन के साथ मिल कर काम कर रहा है। ब्रह्माकुमारीज उप सेवा केंद्र सुन्नी [शिमला] द्वारा भी स्थानीय स्तर पर इस दिशा मे पहल की गई है। सुन्नी उप सेवा केन्द्र की संचालिका बी0के0 शकुंतला बहन ने स्थानीय पुलिस कर्मियों का पुलिस स्टेशन जा कर हौसला बढ़ाया और यहाँ के थाना अधिकारी श्री भागचंद आज़ाद को एक प्रशस्ति पत्र तथा ईश्वरीय साहित्य एवं सौगात भी भेंट की । उन्होने संस्था की ओर से पुलिस व प्रशासन को उनके द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए बहुत2 हार्दिक बधाई दी और आश्वस्त कराया कि ब्रह्माकुमारीज़ हमेशा पुलिस और प्रशासन के साथ खड़ी हैं तथा संस्था से जुड़े हुये सभी भाई-बहन लॉकडाउन मे सरकारी आदेशों का शत-प्रतिशत पालन कर रहे हैं और करते रहेंगे । इस अवसर पर बी0के0 शकुंतला बहन ने  सारे पुलिस स्टाफ को एक एक बेग भी ईश्वरीय सौगात के रूप मे भेंट किया तथा वरिष्ठ राजयोगी भ्राता रेवा दास ने पूरे पुलिस स्टाफ को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए संस्था की ओर से शुभकामनायें दी।

Subscribe Newsletter