Mobile and drug awareness program for 1070 students and teachers

Koel Nagar ( Odisha ) : Brahmakumari’s Koyal nagar center initiated a drive on mobile and drug free society in three educational institutions.

Around 700 students and their teachers from 6th to 12th class in the premises of St. Gregorius School Kalunga, Vedvyas College, 300 students in the main hall of Vedvyas and teachers, and the program concluded for 70 students and teachers of Budhveer ITI, Bartoli.

To make these programs successful, BK Rajeev made everyone realize that the youth are being infected by the terrible virus of mobile and drugs. If today’s youth are not aware of this, then they will destroy their own beautiful future, which is the biggest danger for the society . In his statements he further told that if one recognizes ones true nature then ones future will be safe and beautiful.

Umesh Chandra Pradhan – Inspector Crime Branch drew everyone’s attention towards the strict rules of the government related to drugs through video show and also expressed the expectation of making life beautiful.

In the end, BK Rajeev urged everyone to learn meditation by practicing easy Rajyoga and also made them take oath to avoid these evils. All the intellectual personalities of the society – retired Chief Officer and teachers of Swaroop Panigrahi Superspecialist Hospital requested to continue these programs in the future, and described how Brahmakumaris are taking an advance step in the formation of the society. To make this program a memorable one, a tree of Neem and Gulmohar was also planted at two places.

Efficient operation of the program was done by BK Dhannajay and  BK Seema.

News In Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कोयलनगर सेवा केंद्र द्वारा मोबाइल और नशीले पदार्थों से मुक्त समाज के लिए 3 शिक्षा संस्थानों 1. सेंट ग्रेगोरियस स्कूल कलूंगा के प्रांगण में 6वीं से 12वीं क्लास के करीब 700 विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों 2. वेदव्यास कॉलेज, वेदव्यास के मेन हॉल में 300 विद्यार्थियों और शिक्षकों  एवं 3. बुधवीर आईटीआई, बरटोली के 70  विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में बी. के. राजीव ने शरीर रूपी मशीन को यथार्त रीति से चलाने की आवश्यक जानकारी से रूबरू कराते हुए यह अहसास कराया की हमारे युवाओं को मोबाइल और नशीले पदार्थों का भयानक वायरस पकड़ रहा है। यदि आज का युवा इससे सचेत ना हुआ तो अपने ही सुंदर भविष्य को तबाह कर लेगा जो हम सबके लिए सबसे बड़ा खतरा है। अपने वक्तव्यों में उन्होंने आगे बताया कि यदि हम अपने सत्य स्वरूप को पहचान लें जोकि अनेक रचनात्मक और अनंत शक्तियों का भंडार है तो हमारा भविष्य सुरक्षित और सुंदर होगा। सभी को स्वप्रेरणा का प्रशिक्षण सिखाकर रोज़ाना उसका अभ्यास करने से अपने जीवन में एक सकारात्मक नशे को अवश्य धारण करने की राय दी ताकि हमारा जीवन खुशियों से भरपूर हो जाए जिसमें ब्रह्माकुमारिज़ द्वारा 8 दशकों से भी अधिक समय से सिखाया जा रहा राजयोग अति कारगर सिद्ध हुआ है। वीडियो शो द्वारा नशीले पदार्थों से सम्बंधित सरकार के कढ़े नियमों की ओर श्री उमेश चंद्र प्रधान – इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ने सभी का ध्यान खिंचवाते हुए जीवन को सुन्दर बनाने की अपेक्षा भी जताई। अंत में BK राजीव ने सभी को सहज राजयोग का अभ्यास कराते हुए मेडिटेशन सीखने का आग्रह किया एवं अपनी दिनचर्या को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए इन बुराइयों से बचने की शपथ भी दिलाई। इन कार्यक्रमों को समाज के सभी बुद्धिजीवी महानुभावों – श्री स्वरूप पानीग्रही सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सेवा निवृत्त मुख्य अधिकारी और अध्यापकों ने ब्रह्माकुमारीज़ का समाज गठन में अग्रिम कदम बताते हुए आगे भी जारी रखने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम को यादगार स्वरूप देने के लिए दो स्थानों पर नीम और गुलमोहर का एक एक वृक्ष भी लगाया गया।

ब्रह्माकुमारीज की तरफ से इस कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमार धन्नजय भाई ने किया एवं राजयोगिनी बहन सीमा सहित अन्य बी. के. भाई-बहनों का अथक सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter