MLA And SDM Tundla Inaugurate Self Reliant Farmer Campaign

Tundla ( Uttar Pradesh ): The Rural Development Wing of Rajyoga Education And Research Foundation,  in collaboration with Brahma Kumaris of Tundla in Sadabad,  held the inauguration of ‘Self Reliant Farmer’ Campaign  in Sikrari village. Prempal Singh Dhangar, MLA Tundla, was the Chief Guest on this occasion.  This initiative was taken under the Azadi ka Amrit Mahotsav Project of Brahma Kumaris.

Parasnath Mourya, SDM Tundla, said that this initiative by the Brahma Kumaris to empower farmers is very appreciable.  If we all follow the philosophy of ‘Vasudhaiva Kutumbakam’ or the whole world is one family,  we can surely make a Golden Bharat soon. For that we need to show happiness and contentment in life, which cannot come with materialism only.

Prempal Singh Dhangar, MLA Tundla and Chief Guest,  said that it is true that the farmers are the food givers. Our traditional organic methods of farming using cow dung as manure have vanished now. These have been replaced by the rampant use of chemical fertilizers and pesticides.  This is leading to many diseases.  The Self Reliant Farmer Campaign By Brahma Kumaris will make the farmer self reliant. He felicitated all the campaign participants with flags and ‘Kalash’ or the symbolic sacred pot.

BK Rajendra, Member of Rural Development Wing from Palwal, shared the benefits of adopting Organic Yogic Farming with the audience.

BK Bhavna, Zonal Coordinator in Agra of Rural Development Wing,  shared that the PM Narendra Modi,  while inaugurating this Self Reliant Farmer Campaign in Mount Abu,  said that just like a small lamp can eradicate darkness all around,  the Brahma Kumaris sisters will empower farmers all over Bharat through this Campaign.

BK Vijay, Incharge of Brahma Kumaris in Igdah and Secretary of Agra Zonal Committee,  said that the farmers will become empowered through Rajyoga. By learning to connect with the Supreme,  one can become Soul Conscious and not be governed by the five variable elements of nature anymore.

Prempal Singh, Block Development Officer,  Satish Kumar, Block Incharge,  Ajay Kumar, Head of Gram Panchayat of Sikrari, BK Amar, Khaliram, owner of Madhuban Global Academy, also expressed their good wishes towards this initiative.

The MLA and SDM inaugurated this campaign by showing a green flag to the participants.

News in Hindi:

टूंडला (उ.प्र.) : ब्रह्माकुमारीज टूंडला क्षेत्र  के तत्वावधान में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा “आत्मनिर्भर किसान अभियान का  उद्घाटन सिकरारी गाँव  में क्षेत्रीय विधायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
टूंडला  से उपजिलाधिकारी  जी नें कहा कि स्वर्णिम भारत की पहिचान आत्मनिर्भर किसान के अंतर्गत किसानों को जागृत करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा उठाया जा रहा यह कदम सराहनीय है। वास्तव में हम सभी को अपने घर,मित्र संबंधी , आस पड़ोसी ,एवं पूरे भारत को परिवार समझने एवं वसुधैव कुटुंबकम की भावना को अपने अंदर जागृत करने से निश्चित ही स्वर्णिम भारत बन जायेगा। इसके लिए जीवन में संतोष सुखम की भी आवश्यकता है। आज मनुष्य के पास धन बहुत है नोटों के गद्दे पर सो सकते है लेकिन अगर जीवन में संतोष नहीं है तो सारे सुख व्यर्थ है।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जी ने कहा कि यह सच है कि  किसान को अन्न दाता है। अभी वर्तमान समय हमारी परंपरागत खेती जो गोबर की खाद और गोमूत्र के प्रयोग से होती थी। वह अब समाप्त हो गयी है। रासायनिक खेती का युग आ गया है जिसका दुष्प्रभाव के कारण अनेको बीमारिया उत्पन्न हो रही है।ब्रह्माकुमारीज द्वारा आत्म निर्भर किसान अभियान शुभारंभ हुआ है जिससे किसान आत्म निर्भर बनेगा। एवं आपके द्वारा सभी अभियान यात्रियों को कलश व झंडा देकर सम्मानित किया
पलवल से आये ग्राम विकास प्रभाग के एक्टिव मेंबर राजयोगी बी. के. राजेंद्र भाई जी ने किसानों को शाश्वत यौगिक  खेती करने के  गुरु मंत्र बताए।
ग्राम विकास प्रभाग की आगरा जॉनल  कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने कहा कि इस अभियान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्यालय माउंट आबू में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उद्घाटन  किया गया था। उन्होने कहा था जब एक छोटा सा दिया सारे अंधकार को काट देता है तो  ब्रह्माकुमारी बहने भी किसानों क़ो शाश्वत योगिक खेती के लिए प्रोत्साहन अवश्य  कर सकती है इसी लक्ष्य को रखते हुए यह अभियान निकाला जा रहा है।
स्थानीय  प्रभारी बी .के . विजय  बहिन जी नें कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

आगरा  से आयी आगरा जोन कमेटी सचिव , प्रभारी ईदगाह बी.के.अश्विना  बहन जी ने सभा में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों एवं किसान भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रंभाग का मूल लक्ष्य है हर आत्मा स्वयं को पहचानें परमात्मा से सर्व संबंध जुटने पर किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे, मन, बुध्दि, संस्कार के अधीन होने से आत्मनिर्भरता खत्म हो गयी, आत्मा प्रकति पर निर्भर होने से परिस्थितियों के अधीन हो गयी, आत्मस्थिति में स्थित होकर परमात्मा से संबंध जोडते हैं, राजयोग का अभ्यास करते हैं तो मन, बुध्दि, संस्कार हमारे अधीन होते हैं तब आत्मनिर्भरता बढती है, इस अभियान के माध्यम से बुराइयों, विक्रतियों से किसान मुक्त होगा, हमारा देश स्वर्ग बनेगा एैसी दुनिया बनाने का प्रयास ईश्वरीय विश्व विद्यालय कर रहा है।

कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारी  प्रेमपाल सिंह जी , ब्लाक प्रमुख सतीश कुमार जी ,ग्राम पंचायत सिकरारी के प्रधान अजय कुमार जी , बी .के .अमर भाई जी, मधुबन ग्लोबल एकेडमी के मालिक ख्यालीराम जी, आदि   सभी नें इस अभियान के प्रति अपनी शुभकामनाए व्यक्त की।
 अंत में क्षेत्रीय विधायक एवं उप जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अभियान को हरी झंडी दिखाकर  शुभारंभ  किया गया. कार्यक्रम में  जनपद क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं अन्य बीके धीरज भाई, तपस्वी भाई, मनोज भाई, भगवती भाई, राजू भाई, दुर्ग सिंह भाई, विजेंद्र भाई,  तनु बहन, निधि बहन, राधिका बहन, आकांक्षा,निशा बहन, रितु , आरती, रौली आदि रहे।

Subscribe Newsletter