Minister of State for Law and Justice SP Singh Baghel lauds the work of Brahma Kumaris

Agra ( Uttar Pradesh ): Brahma Kumaris from Pipal Mandi and Shahganj set up exhibition stall during Agra’s famous festival of Agra Mahotsav in which pictures were put to bring awareness of the practice of Raja Yoga and the benefits of meditation.

Professor Satya Pal Singh Baghel, Minister of State in the Ministry of Law and Justice, Government of India, Member of Parliament, Lok Sabha from Agra, visited the Brahma Kumaris stall after inaugurating the fair and praised the work of  Brahma Kumaris in bringing awareness about Rajayoga. He said Brahma Kumaris are doing very good work and there is a great need of Raja Yoga in today’s time.

Dr. Rajendra Pensia, Vice-Chairman of Agra Development Authority  visited the Brahma Kumaris stall and very much praised the Brahma Kumaris organization for this work.

At the conclusion of the fair, Naveen Jain, Mayor of Agra  also visited the fair and encouraged Brahma Kumaris by giving mementos to BK Mamta,Peepal Mandi and BK Darshan to spread this beautiful awareness through the spiritual stall.

A beautiful program was organized by the Sanrachna Social Foundation in the celebration of Deepawali, in which Brahma Kumaris sisters were invited and given gifts.

News in Hindi:

आगरा का जाना माना  महोत्सव आगरा महोत्सव 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चला जिसमें ब्रह्मा कुमारीज पीपल मंडी सेवा केंद्र और शाहगंज सेवा केंद्र के माध्यम से स्टॉल लगाया गया जिसमें चित्र प्रदर्शनी द्वारा राजयोग के अभ्यास के प्रति जागरूक किया गया ओर मेडिटेशन के लाभ बताए गए।
इस मेले का उद्घाटन करने के लिए प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी कानून और न्याय मंत्री भारत सरकार पधारे उन्होंने ब्रह्मा कुमारीज स्टॉल का अवलोकन किया और प्रशंसा की इस जागरूकता के लिए कि ये संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है और आज के समय इस राजयोग की बहुत आवश्यकता है।
राजेंद्र पेंसिया जी वाइस प्रेसिडेंट ए डी ए  मेले का अवलोकन करने के लिए पधारे अतः उन्होंने भी ब्रह्माकुमारीज़ स्टाल का अवलोकन किया  इस कार्य के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्था कीबहुत प्रशंसा की ।
मेले के समापन पर आगरा महापौर नवीन जैन जी पधारे उन्होंने भी मेले का अवलोकन किया और आध्यात्मिक स्टाल के लिए इस सुंदर जागरूकता फैलाने के लिए ब्रह्माकुमारी  ममता बहन पीपल मंडी , ब्रह्माकमारी दर्शन बहन को  मोमेंटो प्रदान कर उत्साहवर्धन किया ।
इसी बीच में संरचना फाउंडेशन द्वारा दीपावली के उपलक्ष में एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें ब्रह्मा कुमारीज बहनों को आमंत्रित कर उन्हें पता और सौगात स्वरूप दीपक प्रदान किए ।

Subscribe Newsletter