Mind-Body-Medicine conference and Drug Addiction Free campaign launch

Jabalpur ( Madhya Pradesh ): Renowned Speaker BK Shivani, who is widely recognized across the world, addressed the doctors in Jabalpur. She participated in the Mind-Body-Medicine conference organized by the Indian Medical Association’s state unit. Her objective was to spread happiness in the society that has sunk into depression and anxiety after the COVID-19 pandemic. Providing information on this, R.K. Pathak, the State President of IMA, Shiv Smriti Bhavan Center in-charge B.K. Bhavana, Medical Dean Dr. Geeta Guin, CMHO Sanjay Mishra, and Dr. Shyam Rawat, Dr. Pushpa Pandey mentioned that a significant number of doctors from neighboring districts have attended the medical conference. The event was conducted in two sessions, and registration was mandatory for doctors.
The medical conference was organized under the guidance of Medical Dean Dr. Geeta Guin, CMHO Dr. Sanjay Mishra, IMA State President R.K. Pathak, and Dr. Shyam Rawat. IMA State President Dr. Pathak stated that the medical profession is also under pressure due to the burden of diseases, making such events essential for doctors.
Simultaneously, the inauguration of the Drug-Free India campaign, which was signed under the MoU between Brahma Kumaris and the Government of India’s Ministry of Social Justice & Empowerment, was done.
News in Hindi:
बी. के.शिवानी बहन ने चिकित्सकों किया सम्बोधित
 मानस भवन में आज आयोजित हुई माइंड-बॉडी-मेडिसिन पर संभाग स्तरीय कॉन्फ्रेंस
नशा मुक्त भारत अभियान का किया भव्यता पूर्वक शुभारम्भ
जबलपुर। दुनिया में सबसे ज्यादा सुनीं जाने वाली प्रखर चिंतक ब्रम्हाकुमारी शिवानी बहन जी  चिकित्सकों को संबोधित किया । वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस माइंड-बॉडी-मेडिसिन में शिरकत की । उनका उद्देश्य कोरोना विभिषिका के बाद अवसाद, चिंता में डूब चुके समाज में में फिर से खुशी का संचार करना है। इस बारे में जानकारी देते हुए आईएमए के स्टेट प्रसींडेंट आर के पाठक, शिव स्मृति भवना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना बहन, मेडिकल डीन डॉ. गीता गुईन, सीएमएचओ संजय मिश्रा, अ डॉ. श्यामजी रावत, डॉ. पुष्पा पांडे ने बताया कि मेडिकल कॉन्फ्रेंस में आसपास के जिलों से  अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सकों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजन दो सत्रों में हुआ । चिकित्सकों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया था।आयोजन मेडिकल कॉन्फ्रेंस में डीन डॉ गीता गुईन, सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा, आईएमए प्रदेश अध्यक्ष आर के पाठक, डॉ श्यामजी रावत का निर्देशन में हुआ।आईएमए स्टेट प्रसीडेंट डॉ पाठक ने बताया कि बीमारियों के चलते चिकित्सा क्षेत्र भी दबाव में है, इस कारण चिकित्सकों के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी।
साथ ही साथ नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया जो ब्रह्माकुमारीज़ के – Govt. Of India Ministry Of Social Justics & Enpowerment के साथ साइन किये गए M. O. U. के तहत था ।

Subscribe Newsletter