Memorial Day of Dadi Prakashmani Celebrated in Mount Abu

“A better society is created by the great efforts of great personalities” –

Mount Abu : Colonel DK Singh, Station Commander Army Station  Mount Abu, speaking on the occasion of Dadi Prakashmani’s 12th Memorial Day at Om Shanti Bhawan, Pandav Bhavan,  said that great personalities like Dadiji have served the society with their power of renunciation and tapsya. Without any bias she dedicated her entire life for human upliftment. He further said that the services offered by Brahma Kumaris are most essential for society today since they build the character of every human in the world.

Brahma Kumaris Media Wing Head BK Karuna said that for both external and internal development of humanity everyone’s contribution is necessary.

Prominent Mumbai based singer Om Vyas praised the Rajasthani culture and said that Dadiji had a very unique personality. He further added that she was a champion in building of moral, human , ethical and spiritual values in the society.

Municipality Head Suresh Thingar said that at a time when women had no place in the society Dadiji  created the largest spiritual organization led by women and created an example in the society.

Chief Secretary Saurabh Gangadhiya said that Brahma Kumaris made huge contribution in the development of Mount Abu and are helping the locals very much. He inspired the locals to participate in God’s work and to serve humanity.

Sports Wing Head BK Shashi said that Dadiji was an embodiment of  Humility and Egoless. Everyone had the feeling of belongingness with Dadiji.

Global Hospital Director Dr.Pratap Midha said that Ddaiji not only focussed on the spiritual upliftment but also on the social aspects. She was focussed on creating physical well-being and was very active even in playing sports.

Social Wing head BK Avataar said that Dadiji inspired the society to give up vices and lead a viceless and peaceful life.

The program was very well attended by the locals and everyone paid tribute to Dadiji.

News in Hindi:

समाज को सुखी बनाता महान विभूतियों का तप 

दादी प्रकाशमणि स्मृति दिवस कार्यक्रम

माउंट आबू, कर्नल डी. के. fसह, स्टेशन कमांडर आर्मी स्टेशन माउंट आबू ने कहा कि महान विभूतियां बिना किसी भेदभाव के अपने त्याग, तपस्या के बल पर सम्पूर्ण मानवता की सेवा में अपने जीवन को समर्पित कर समाज को सुखी बनाती हैं। ब्रह्माकुमारी संगठन की ओर से समाज को सही राह दिखाने के लिए की जा रही सेवायें मानव जीवन के चरित्र का उत्थान करने में सार्थक सिद्ध हो रही हैं। वे सोमवार देर शाम विश्व बन्धुत्व दिवस के रूप में मनाई जा रही दिवंगत राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि के १२वें स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारी संगठन के अतंर्राष्ट्रीय मुख्यालय पंाडव भवन स्थित ओम शांति भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मीडिया प्रभाग अध्यक्ष बीके करूणा ने कहा कि भौतिकता व अध्यात्मिकता के उचित समन्वय से समाज को परिवर्तन करने में समाज के हर वर्ग का योगदान जरूरी है।

प्रसिद्ध गायक व संगीतकार ओम व्यास मुंबई ने राजस्थानी संस्कृति की महिमा करते हुए कहा कि विलक्षण प्रतिभा की धनी दादी प्रकाशमणि हमेशा मानवीय, नैतिक, अध्यात्मिक, चारित्रिक आदि मूल्यों को बढ़ावा देने में संलग्न रहती थीं।

पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि जब महिलाओं को समाज में दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता था ऐसे समय में दादी प्रकाशमणि ने महिलाओं का एक विशाल संगठन खड़ा कर सामाजिक व्यवस्थाओं के साथ उन्हें अहम दायित्व सौंप कर एक चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया।

महा सचिव सौरभ गांगडिय़ा ने कहा कि माउंट आबू तपस्यास्थली है। इस होलीस्थल को विश्व के मानसपटल पर ख्याति प्राप्त कराने में ब्रह्माकुमारी संगठन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर के कार्य में हर व्यक्ति को संगठन से जुडक़र कार्य करने में आगे आना चाहिए।

खेल प्रभाग उपाध्यक्ष बीके शशि बहन ने दादी प्रकाशमणि के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि निर्मलचित्त, निर्माणता की मूर्ति दादी के जीवन में सर्व के प्रति अपनेपन की भावना स्पष्ट रूप से झलकती थी।

ग्लोबल अस्पताल निदेशक डॉ. प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि दादी जी न केवल अध्यात्म को प्राथमिकता देती थीं बल्कि सामाजिक, स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए खेलकूद आदि गतिविधियों में भी आगे रहती थीं।

समाज सेवा प्रभाग मुख्यालय संयोजक बीके अवतार ने कहा कि दादी जी मानव समुदाय को सदैव यही शिक्षा देती थीं कि वे संयमित जीवन अपनाकर विकारों का त्याग कर सुख शांतिमय समाज की स्थापना की जा सकती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

Subscribe Newsletter