Member of Parliament bows down in reverence to Brahma Kumaris for dedicating entire life to God

Grand Dedication And Felicitation Ceremony By Brahma Kumaris Shamli

Shamli( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Kandela village in Shamli district of Uttar Pradesh,  held a grand dedication and felicitation ceremony.  The occasion was to celebrate the dedication to Godly services of BK Maafi. It was attended by more than 2000 people.

Pradeep Choudhary, Member of Parliament, Lok Sabha from Kairana, while expressing his good wishes said that such a program is being held for the first time in this area. He bows down in reverence to BK Maafi, who is dedicating her entire life to God.

Jambu Prasad, Chairman of Ramtek College, said that he is very impressed by the purity of the Brahma Kumaris sisters.

BK Sarla, while expressing her good wishes said that by dedicating her life to God, BK Maafi has achieved the highest goal possible in this life. She elaborated the high values of a life dedicated to the spiritual path.

BK Bharat Bhushan,  Chief Speaker,  said that when ‘we’ dedicate our ‘self’ to God, we start our journey towards Supreme fulfillment. Adhering to the instructions of the Supreme Soul in every thought,  word and deed is real dedication.

BK Raj, Incharge of Brahma Kumaris in Shamli, congratulated BK Maafi on this auspicious occasion. She hoped that through her, thousands of others will get inspired to follow spiritual principles.

Many BK sisters from the surrounding areas joined this ceremony.  A beautiful cultural evening was also a part of this program.

News in Hindi:

शामली क्षेत्र में एक सुंदर सभागार में कंडेला सेवा केंद्र में सेवारत ब्रह्माकुमारी माफी बहन निमित्त समर्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 2,000 से अधिक आत्माओं ने लाभ लिया ।

इस कार्यक्रम में कैराना लोकसभा सांसद भ्राता प्रदीप चौधरी  ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस इलाके में इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है मैं समर्पित होने वाली माफी दीदी को शत शत प्रणाम करता हूं कि जिन्होंने अपने जीवन को भगवान के ऊपर समर्पित करने का फैसला किया।भ्राता जम्बू प्रसाद चेयरमैन रैमटैक कॉलेज उन्होंने अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि इस संस्था की पवित्रता देख कर मैं बहुत प्रभावित हूं । इन बहनों की केवल बाहर से सफेद ड्रेस नहीं। बल्कि यह अंदर से भी सफेद है अर्थात पवित्र है। आदरणीय सरला दीदी जी ने वरदानी बोल बोलते हुए कहा कि सदा शिव ईश्वर को अपना जीवन अर्पण कर माफ़ी बहन ने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। आपने समर्पण की ऊंच मर्यादाओं पर भी प्रकाश डाला ।

भ्राता भारत भूषण जी ने मुख्य वक्ता के तौर पर समर्पित जीवन की विशेषता बताते हुए कहा कि जब हम अपने मै पन और मेरे पन को पूर्णतः समर्पित कर देते हैं तो हम संपूर्णता की ओर अग्रसर हो जाते हैं हमें हर संकल्प हर वचन हर कर्म में शिव बाबा की श्रीमत पर चलना ही सच्चा समर्पण हैं

ब्रह्माकुमारी राज दीदी शामली क्षेत्र की संचालिका ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की ब्रह्माकुमारी माफी बहन सच्ची योगिनी तपस्विनी को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते है। अब पूर्ण समर्पित होने के बाद हजारों लाखों आत्माओं का  शिव बाबा से अच्छा संबंध जुड़ा कर विश्व कल्याणकारी कारी बनें।

कार्यक्रम में आसपास के सेवा केंद्रों से भी राजयोगिनी बहनें सुरेश दीदी, जयंती दीदी, खीरा दीदी, कंचन दीदी, सुनीता दीदी, रानी दीदी और जगपाल भाई नानौता से  पधारे। इस अवसर पर  बहुत सुंदर सांस्कृतिक प्रोग्राम भी हुआ।  इसके बाद समर्पण का कार्यक्रम शुरू हुआ उस समय सारी सभा भाव विभोर हो गई ,जब अचानक विशाल कमल के फूल की पंखुड़ियों के बीच में से माफी बहन निकली जो शिव बाबा को वरमाला पहना रही थी। फिर सारी सभा के नयन नम हो गए।

Subscribe Newsletter