‘Meditation as Medication’ : Seminar for Doctors in Neemuch

Neemuch ( Madhya Pradesh ):  In the ‘Sadbhawna Community Hall’ of Brahma Kumaris Neemuch a program on the theme ‘Meditation as Medication’ was inaugurated by Cardiologist Dr. Satish Gupta from Brahma Kumaris Headquarters, MLA Dilip Singh Parihar, I.M.A. President Dr. Ashok Jain, the City’s senior-most doctor Dr. H.N. Gupta, well-known industrialist D.S. Chauraria, senior BJP leader and social worker Santosh Chopra, Rajyogini BK Savita, and BK Surendra  by lighting the lamp.

“Today’s medical science is very incomplete because with the help of medicines and surgeries, modern medicine has treated many diseases but it’s side effects are also seen a lot. Along with that medical treatment for brain, heart, liver, and kidney is so expensive that it is becoming far out of reach of poor people. Now there is a need of some research that can remove these two problems. Many research and experiments have proven that Rajyoga Meditation itself is the whole way of life in which a person not just lives a healthy and happy life by becoming stress-free, but also if practiced methodically, Rajyoga meditation eases cure of many diseases. Today in the whole world there are thousands who have overcome many serious diseases with the help of regular practice of Rajyoga Meditation.” These thoughts were expressed by World-renowned cardiologist and psychiatrist Dr. Satish Gupta while addressing more than 50 doctors and other invitees of the city on his Neemuch stay.

Dr. Satish Gupta, a researcher and regular practitioner of Raja Yoga meditation for more than 36 years, has so far made more than 11,000 heart attack patients healthy and happy without bypass surgery (dissection) or angioplasty and in these patients, up to 100% of the blocked heart arteries have been completely opened through the “3-D Health and Happiness Lifestyle Program” run by them. Since 1998, the “3-D Health and Happiness Lifestyle Program” is being run continuously in the Headquarters of Brahma Kumaris, Abu (Rajasthan), in which more than 11,000 heart patients and thousands of high blood pressure, diabetes, asthma, and migraine patients being free from diseases like depression, insomnia, obesity, etc., has made them healthy and happy.

World-famous doctor Satish Gupta, while giving his services in other well-known hospitals like AIIMS, Escort, etc., in Delhi, realized that a poor person is not able to afford the expensive medical system even after selling everything for the treatment of his diseases. Dr. Gupta after leaving the services of those hospitals, did intensive research for about 5 years, and did successful experiments in the treatment of serious diseases through Raja Yoga meditation. Today he is giving services and treating all kinds of patients by staying in the headquarters of Brahma Kumaris for about 25 years. Through his deep research, Dr. Gupta proved that if Raja Yoga meditation is practiced continuously while living the right lifestyle, then not only can one get freedom from many serious diseases but also live a stress free-happy life.

This program lasted for about two-and-a-half hours. Finally, after the practice of Raja Yoga meditation, the program ended with  light refreshment and distribution of literature related to 3D health care.

News in Hindi:

नीमच के डॉक्टर्स हेतु सेमीनार का आयोजन सम्पन्न हुआ

11 हजार से अधिक दिल के मरीजों को बिना आपरेशन नया जीवन देने वाले डॉ. सतीश गुप्ता नीमच में

नीमच:  “आज का चिकित्सा विज्ञान बहुत अधूरा है, क्योंकि दवाईयों और चीर-फाड़ से आधुनिक चिकित्सा पद्धति अनेक रोगों का ईलाज तो करती है किन्तु उसके दुष्प्रभाव भी बहुत अधिक देखने को मिलते हैं, साथ ही ब्रेन, हार्ट, लीवर, किडनी आदि की चिकित्सा बहुत अधिक महंगी होने के कारण गरीब व्यक्तियों की पहुंच से बहुत अधिक दूर होती जा रही है । अब कुछ एैसी रिसर्च की आवश्यकता है जो इन दोनों समस्याओं को दूर कर सके । अनेकानेक रिसर्च और प्रयोगों से यह सिद्ध हो चुका है कि राजयोग मेडिटेशन अपने आप में एक सम्पूर्ण जीवन पद्धति है, जिसमें व्यक्ति तनाव मुक्त होकर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन तो जीता ही है, किन्तु यदि राजयोग ध्यान का विधिपूर्वक लगातार अभ्यास किया जाए तो अनेकानेक रोगों का सहज इलाज भी संभव है, आज संसार में हजारों लोग एैसे हैं जिन्होंने राजयोग मेडिटेशन के निरंतर अभ्यास से अनेक गंभीर रोगों पर विजय प्राप्त की है ” उपरोक्त विचार विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग एवं मनोरोग चिकित्सक डॉ. सतीश गुप्ता ने अपने नीमच प्रवास पर नगर के पचास से अधिक चिकित्सकों व अन्य आमंत्रित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये ।

पिछले 36 से भी अधिक वर्षों से निरंतर राजयोग ध्यान पद्धति के शोधकर्ता व नियमित अभ्यासी डॉ. सतीश गुप्‍ता ने अबतक 11 हजार से अधिक हार्ट अटैक आए हुए मरीजों को बिना बायपास सर्जरी (चीर-फाड़) अथवा बिना एजिंयोप्लास्टी के बिल्कुल स्वस्थ्य एवं खुशहाल बना दिया है, तथा इन मरीजों की 100% तक ब्लॉक हृदय धमनियों को उनके द्वारा चलाये जा रहे “3-डी हेल्थ एण्ड हैप्पीनेस लाईफ स्टाईल प्रोग्राम’ के माध्यम से पूरी तरह खोल दिया है । सन् 1998 से ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय आबू (राज.) में निरंतर ‘3डी हेल्थ एण्ड हैप्पीनेस लाईफ स्टाइल प्रोग्राम’ चलाए जा रहे हैं, जिसमें अब तक 11 हजार से अधिक दिल के रोगियों के अलावा हजारों हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटिज़, अस्थमा, माईग्रेन, डिप्रेशन, अनिद्रा, मोटापा आदि रोगों से भी मुक्त करके स्वस्थ एवं खुशहाल बना दिया है । विश्व विख्यात डॉ. सतीश गुप्ता ने दिल्ली के एम्स, एस्कार्ट आदि अन्य सुविख्यात हॉस्पिटल्स में अपनी सेवाऐं देने के दौरान यह महसूस किया  कि गरीब व्यक्ति अपने रोगों की चिकित्सा के लिए अपना सबकुछ बेचकर भी महंगी चिकित्सा पद्धति का खर्च नहीं उठा पा रहा है, तब डॉ. गुप्ता ने इन बड़े हॉस्पिटल की सेवाओं से मुक्ति लेकर लगभग 5 वर्ष तक गहन शोध करके राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से गंभीर से गंभीर बीमारियों की चिकित्सा के सफल प्रयोग किये और आज बह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय में रहकर लगभग 25 वर्षों से हर प्रकार के रोगियों की चिकित्सा कर रहे हैं । अपने गहन शोध के द्वारा डॉ. गुप्‍ता ने सिद्ध कर दिया कि यदि सही जीवन शैली जीते हुए राजयोग ध्यान का निरंतर अभ्यास किया जाए तो न सिर्फ अनेकानेक गंभीर रोगों से नि:शुल्क मुक्ति पाई जा सकती है बल्कि तनावमुक्त खुशहाल जीवन भी जिया जा सकता है ।

नीमच ब्रह्माकुमारी संस्थान के सद्भावना सभागार में आयोजित ‘मेडिटेशन एज़ मेडिकेशन’ कार्यक्रम में डॉ. सतीश गुप्‍ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, आई. एम. ए. के अध्यक्ष डॉ. अशोक जैन, नगर के वरिष्ठतम चिकित्सक डॉ. एच.एन. गुप्ता, सुप्रसिद्ध उद्योगपति डी.एस. चौरड़िया, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी संतोष चौपड़ा, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता बहन एवं बी.के.सुरेन्द्र भाई आदि ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । यह कार्यक्रम लगभग ढाई घण्टे तक चला । अंत में राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास के पश्चात स्वल्पाहार एवं 3डी हेल्थ केयर संबंधि साहित्य वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्‍त हुआ ।

Subscribe Newsletter