“Medicine and Spirituality” Get-together by Brahma Kumaris

No success without support and cooperation : Dr. Tandon

Jabalpur ( Madhya Pradesh ): Both support and cooperation are necessary for success,  unless there is reconciliation between the two failure is inevitable. To achieve success in any context, cooperation and support is essential. The above remark was made by renowned Neurosurgeon Dr Asish Dengra while addressing a special session on Spiritual care organized by Brahma Kumaris,  Dhanwantari Nagar Centre.

Speaking on the occasion BK Hemlata, In Charge of Brahma Kumaris Indore Zone said that balance and adjustment are essential in every step of life. On the basis of coordination and adjustment we can establish harmony in this world.

BK Bhawana honored Dr. Asish Tandon, Dr. Varsha Tandon, Dr. Mohit Goyal and BK Shakti from Khandva with shawl, srifal(coconut) and pagadi(turban).

Oncologist Dr Shyamji Rawat outlined the results of spiritual application on body and mind. In this program Dr. Sashi Khare, Dr Pushpa Landry, Dr S K Pandey, Dr Sobha Gupta, Dr Sobha Gupta, Dr Lakhan Vaisya and other celebrities of medical world joined the program. Reporter Pavan Pandey read out the congratulatory note given to Dr Tandon. BK Bhoomi coordinated the program on stage.

News in Hindi:

साथ और सहयोग के बिना सफलता नहीं: डा.  टंडन

ब्रह्माकुमारी आश्रम में चिकित्सा-आध्यात्म का स्नेह मिलन

जबलपुर। सफलता के लिए साथ और सहयोग दोनों की आवश्यकता है,  जब तक दोनों का सामंजस्य नहीं होगा तब तक असफलता ही हाथ लगेगी। सफलता किसी भी संदर्भ में हो,  इसके लिए सहयोग और साथ जरूरी है। यह बात सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर आशीष डेंगरा ने कही। वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के धनवंतरी नगर सेवा केंद्र में आयोजित आध्यात्म-चिकित्सा स्नेह मिलन में बोल रहे थे। इस अवसर पर आश्रम की इंदौर जोन प्रभारी ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन भी उपस्थित थीं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में संतुलन और सामंजस्य की आवश्यकता कदम कदम पर पड़ती है। समन्वय के आधार पर ही हम संसार और सार में सामंजस्य बिठा सकते हैं।ब्रम्हाकुमारी भावना बहन ने डॉ आशीष टंडन,  डॉ वर्षा टंडन डॉ मोहित गोयल,  और खंडवा से आई शक्ति बहन का शॉल श्रीफल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम जी रावत ने शरीर और मन पर आध्यात्मिक प्रयोग के तहत होने वाले परिणामों को रेखांकित किया। आयोजन में डॉ शशि खरे,  डॉ पुष्प पांडे,  डॉ इस के पांडे,  डॉ शोभा गुप्ता,  डॉ लखन वैश्य सहित चिकित्स जगत की अनेक हस्तियां मौजूद थीं। डॉक्टर टंडन को दिए गए अभिनंदन पत्र का वाचन पत्रकार पवन पांडे ने किया । बीके भूमि बहन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

 

 

Subscribe Newsletter