‘Love nature with an open heart’ : Webinar by Brahma Kumaris Gwalior

Gwalior ( Madhya Pradesh ): Youth Division of RajaYoga Education and Research Foundation organized a webinar under “Youth for Global Peace” with the theme – “Love nature with an open heart“.

BK Vidya (Center Incharge Khajuraho), Rohit Upadhyay (National Convener, India Mission 100 Crore Trees) and BK Prahlad (Rajyoga Instructor, Gwalior) were present.

BK Prahlad conducted the program greeting everyone and said that today it is necessary that we give special cooperation in saving the environment. Everyone understood the importance of oxygen, how much money people have given in this epidemic. We buy oxygen, but trees give us all this free of cost. So it is very important to respect and protect nature.

BK Vidhya told that the most burning problem we are seeing in the world today is environmental pollution. Today human beings have exploited nature indiscriminately in the race to take maximum pleasure and clear the forests for urbanization. Due to lack of plants, air pollution, noise pollution etc. are in front of us today, trees are the decoration of our mother earth. Just as the lungs perform a very important function in breathing, similarly trees are also very helpful in giving pure air to humans. Spirituality makes all of us feel the responsibility we have towards nature, at the same time, it also inspires that this world should become pollution free again. She made a humble request asking everyone to plant a tree and take the responsibility of taking care of it.

Rohit Upadhyay from 100 Crore Trees Mission told that nature is ours, we have to love it and in present times it is very clear that even today nature loves all of us very much because she is our mother and mother never takes care of her children. But we all have forgotten to respect and love them. In today’s time, all human beings need all kinds of facilities in their life, then no matter how much damage is done to our nature, but everyone needs to pay special attention to do their work without harming the trees and make such methods to plant more and more trees and also keep in mind that the old trees should be kept as long as possible. It is very important to plant new trees, but it is also important to take care of old trees, embrace the trees and talk to them. And finally told everyone how to plant trees methodically.

Thereafter addressing everyone, BK Jyoti said that at the present time we are seeing how much pollution, diseases etc. are increasing, so the biggest reason for this is that instead of planting more and more trees, everyone is cutting them.  He explained very well with an example that everyone considers the Ganges water to be very holy, tells how great it is because the atmosphere around it is very positive and holy and the effect of that atmosphere is also read on the water, and our thinking in the same way.  We also have a very deep relation with this environmen. We are creating the same environment as we are thinking and the day our thinking changes, the environment will also become pure and complete.  The world will become green because what we are thinking, the same aura is being created all around us, if we think that our connection is related to the Father, God, power is coming from him and is going to the five elements of nature, and when we practice, then surely the whole environment will become pure and clean.

At the end of the program BK Jyoti conducted meditation and BK Prahlad expressed his gratitude to all.

News in Hindi:

 खुले दिल से करें प्रकृति से प्रेम विषय पर वेबिनार आयोजित

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग के द्वारा “ यूथ फॉर ग्लोबल पीस “  के अंतर्गत  एक वेबिनार का आयोजन किया जिसका विषय रखा – “खुले दिल से करें प्रकृति से प्रेम” |

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजयोग प्रशिक्षिका बी.के.ज्योति दीदी (ग्वालियर), वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका बी.के. विध्या दीदी (सेन्टर इंचार्ज खजुराहो), रोहित उपाध्याय (राष्ट्रीय संयोजक, भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष) और बी.के. प्रह्लाद  भाई  (राजयोग प्रशिक्षक, ग्वालियर) उपस्थित रहे |

बी.के.प्रह्लाद भाई ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और सभी का स्वागत अभिनन्दन करते हुए बताया कि आज  आवश्यकता है कि हम इस पर्यावरण को बचाने में विशेष सहयोग दे क्योंकि अगर वृक्ष नहीं तो कुछ भी नहीं, साथ ही साथ आज हम देख रहे हैं कि ऐसा समय चल रहा है कि हर व्यक्ति को ऑक्सीजन की ज़रूरत है और सभी को ऑक्सीजन की महत्वता भी समझ आ गई है, इस महामारी में लोगो ने कितना धन देकर ऑक्सीजन लिया है  परन्तु वृक्ष हमें निशुल्क ये सब देते है लेकिन फिर भी हम सब प्रकृति का सम्मान नहीं करते हैं मानो जैसे सम्मान करना भूल ही गए हो तो कहीं ना कहीं प्रकृति का सम्मान करना, संरक्षण करना अतिआवश्यक है |

बी.के.विध्या दीदी ने बताया की आज विश्व में सबसे ज्वलंत समस्या जो हम देख रहे हैं वह है पर्यावरण प्रदुषण  आज मानव ने प्रकृति का अधिक से अधिक सुख लेने की होड़ में अन्धाधुंध शोषण किया और शहरीकरण के लिए जंगलों को साफ़ किया इन्हीं  पेड़ों पौधों की कमी के कारण आज वायु प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण आदि हमारे सामने हैं,  वृक्ष हमारी धरती माँ का श्रृंगार है |  जिस प्रकार फेफड़े साँस लेने में बहुत ही अहम् कार्य करते हैं उसी प्रकार वृक्ष भी मनुष्यों को शुद्ध हवा देने में अति सहयोगी है| आध्यात्मिकता हम सभी को प्रकृति के प्रति जो हमारी ज़िम्मेदारी है वो महसूस कराती है साथ ही साथ प्रकृति के धर्म को निभाते हुए यह संसार फिर से  प्रदुषण मुक्त हो जाये इसकी भी प्रेरणा देती है  और अंत में उन्होंने सभी से विनम्र अनुरोध करते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए कहा और उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी लेने के लिए कहा |

100 करोड़ वृक्ष मिशन से रोहित उपाध्याय  ने बताया कि प्रकृति हमारी है हमे उससे प्रेम करना है और वर्तमान समय में यह बात बहुत स्पष्ट है की आज भी प्रकृति हम सब से बहुत प्रेम करती है क्योकि वो हमारी माँ है और माँ अपने बच्चों को कभी नहीं भूलती परन्तु हम सभी उनका मान सम्मान करना, उनसे प्रेम करना भूल गए हैं | आज के समय में सभी मनुष्यों को अपने जीवन में हर प्रकार की सुविधाएं चाहिए फिर उसके लिए चाहे हमारी प्रकृति को कितना भी नुकसान पहुँचे परन्तु सभी को इस बात पर विशेष रूप से ध्यान देने की ज़रूरत है कि वृक्षों को नुक्सान पहुचाये बिना अपने कार्य करें तथा ऐसी विधियाँ बनाये की ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायें  और  यह भी ध्यान रखे की  जो पुराने पेड़ हैं  उन्हें जितना हो सके बचे रहने दे | नए पेड़ लगाना बहुत ही आवश्यक है परन्तु उसके साथ पुराने पेड़ों का ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है, पेड़ों  को गले लगाये उनसे बातें करें | और अंत में वृक्षों को कैसे विधि पूर्वक लगायें इसका भी तरीका सभी को बताया |

तत्पश्चात बी.के. ज्योति दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय हम देख रहे हैं कि कितना प्रदूषण, बीमारियाँ आदि बढ़ रहीं हैं  तो उसका सबसे बड़ा कारण है कि सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के बजाये उन्हें काटते जा रहे हैं | उन्होंने एक उदहारण सहित बहुत अच्छी रीती समझाया की सभी गंगा जल को बहुत पवित्र मानते हैं उसकी कितनी महानता बताते हैं क्योकि उसके आस पास का वायुमंडल बहुत ही सकारात्मक और  पवित्र होता है और उस वायुमंडल का प्रभाव जल पर भी पढता है तो उसी प्रकार हमारी सोच का भी इस पर्यावरण से बहुत गहरा सम्बन्ध है सबसे पहले हमे हमारी सोच को समर्थ बनाना है क्योकि जैसा हम सोच रहे हैं वैसा ही वातावरण तैयार कर रहे हैं और जिस दिन हमारी सोच में परिवर्तन आ जायेगा उस दिन पर्यावरण भी शुद्ध हो जायेगा साथ ही पूरी दुनिया हरी भरी हो जाएगी क्योकि जो हम सोच रहे है वही ओरा हमारे चारों तरफ तैयार हो रहा है अगर हम यह सोचेंगे की हमारा कनेक्शन पिता परमात्मा से जुडा हुआ है उनसे पॉवर आ रही है और प्रकृति  के पांचो तत्वों में जा रही है तो जब ऐसा अभ्यास करेंगे तो निश्चित ही पूरा पर्यावरण पवित्र और स्वच्छ हो जायेगा |

कार्यक्रम के अंत में बी.के.ज्योति दीदी ने सभी को मैडिटेशन कराया तथा बी.के.प्रह्लाद भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया |

 

Subscribe Newsletter