Live Goddesses Tableaux in Deoli

Deoli, Delhi : On the occasion of Navratri, a program of Chaitanya tabulex of Goddess was organized at Shree Ram Barat Ghar in Deoli by BK Meera (centre incharge). BK Asha gave Godly message to thousands of people. BK Rachna shed light on the spiritual mystery of Navratri and shared the praise of Goddesses and how by imbibing divine qualities in life we can bring positive changes in lives.

During the cultural program BK and non BK children participated enthusiastically and enthralled everyone. The dance of Shankar-Parvati was the special attraction. BK Deepak (from ORC Gurugram) created a beautiful atmosphere with songs. Stage was conducted by BK Manju.

News In Hindi:

नए भाई बहनों के लिए नवरात्री के उपलक्ष में देवियों की चैतन्य  झाँकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

“यह कार्यक्रम देवली के श्रीराम बारात घर में हुआ। आदरणीय बीके मीरा दीदी (सेन्टर incharge pasya kendra)  के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। आदरणीय बीके आशा दीदी ने हजारों लोगों को ईश्वरीय संदेश दिया। जीवन में सुख-शांति प्राप्त करने का संदेश दिया, तथा सेवाकेन्द्र पर आने का निमंत्रण भी दिया। बीके रचना दीदी ने नवरात्री के आध्यात्मिक रहस्य  पर प्रकाश डालते हुए देवियों की महिमा सुनाई तथा देवी गुणों को जीवन में धारण कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

इस public function में महाकीर्तन का आयोजन भी रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में  बीके तथा non BK बच्चों ने बढ चढकर भाग लिया और सभी का   मन मोह लिया। शंकर-पार्वती का नृत्य विशेष आकर्षण का केन्द्र बना | बीके Deepak भाई (from ORC Gurugram) ने कार्यक्रम माता के गीतों से सुन्दर माहोल बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय टोली दी गई।

 

Subscribe Newsletter