Live Goddesses Show by Brahma Kumaris Bhilai for “Devi Navratri” Celebrations

Bhilainagar ( Chhattisgarh ) : On the festive occasion of Devi Navratri, Brahma Kumaris of Sector 7, Bhilainagar, Chhattisgarh, arranged a live display of all nine forms of the Goddess of Power and Valor, Goddess Durga, on the ground of their Peace Auditorium.

The Greatness and Spiritual sense of these nine forms, Sri Durga, Sri Lakshmi, Sri Saraswati, Sri Kali, Sri Gayatri, Sri Vaishno Devi, Sri Uma Devi, Sri Meenakshi, and Sri Santoshi are presented on the vast stage with Sound and Light systems, along with Musical commentary for the people to understand well. This was the greatest attraction of the show.

It is worth mentioning here that when Brahma Kumaris appear on the stage as Goddessess, though live, their attention, concentration and steady physical postures‌, like immovable statues, left visitors and devotees spellbound with wonder. The powers were acquired by them through the consistent practice of Rajayoga. Many of them felt thrilled with the Divine Vibrations while looking at those forms and they experienced Peace of Mind. Sri Durga killing Mahishasur, the Goddessess appearing in Space, on Mountains, in Caves specially filled the spectators with ecstasy.

In Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर -7, स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के पीस ऑडिटोरियम ग्राउंड में 7 अक्टूबर, 2019 तक नौ देवियों की चैतन्य झाँकी सजायी गई है। इसमें भक्तजन प्रतिदिन शाम को 6 :30बजे से रात्रि 10 बजे तक चैतन्य देवियों का दर्शन कर सकेंगे।

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार झाँकी में संगीतमय कमेन्ट्री के माध्यम से विशाल मंच पर विराजित शिवशक्तियों -मॉं दुर्गा, श्री लक्ष्मी, सरस्वती, काली, गायत्री वैष्णो देवी, मीनाक्षी, सन्तोषी माता और उमादेवी आदि की महिमा का लाइट एण्ड साउण्ड के माध्यम से प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी बहनें जब चैतन्य देवियों के रूप में विराजित होती हैं तो वह सजीव होते हुए भी एकदम निर्जीव मूर्तियों के समान प्रतीत होती हैं। राजयोग की सतत् साधना और गहन तपस्या के फलस्वरूप मन की एकाग्रता एवं शारीरिक स्थिरता को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। कुछ पल उस वातावरण में बैठने से दर्शकों को उनके द्वारा प्रवाहित शान्ति और शक्ति के प्रकम्पनों की अलौकिक अनुभूति होती है।
झांकी का विशेष आकर्षण माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर का वध भक्तो को रोमांचित करता है।अंतरिक्ष पहाड़ों और गुफाओं से प्रकट होती चैतन्य देवियां भक्तों को भावविभोर करती है।

आप सभी मीडिया सदस्यों को सहकुटुम्ब इस चैतन्य देवी झांकी के दर्शनार्थ सहृदय से निमन्त्रण

Subscribe Newsletter