“Live Display of Nine Durgas” by Brahma Kumaris in Degana

Degana ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris on the festive occasion of Durga Navratri arranged a two-day program at the Seth Ganga Vishan Bankatlal Heda State Girls’ High School and Higher Middle School near the Municipality.

The function was started by the lighting of lamps by Mr. Radha Kishan, Municipal Chairman; Mr. Ram Swarup Soni, reputed Social Worker; and BK Shanta, Ajmer Sub Zone Centre in Charge.

Mr. Radha Kishan suggested that such programs may be held frequently in Degana so that people there may be enlightened and live a better life.

It was heartening to see the flood of spectators to have a vision of all the living Deities — all the nine forms of Goddess Durga — blessing the people who were so emotional and joyful.

On this happy festive day BK Shanta revealed the good news to the public that a new Brahma Kumaris Centre has been opened in front of the Metro Hotel in Degana where every day people are given Spiritual Knowledge freely. Rajayoga is taught for half an hour to make life brighter and happier. Here people are enlightened on many subjects such as “Clean and Healthy Life,” “Key to Happy Life is Pure Actions,” “Life Free from Tension,” “De-addiction,” “Own Transformation through Spirituality,” “Women Empowerment” and many other topics. She said that through Rajayog practice, a person can make his/her life valuable like a Diamond. At the end of the program, there was Garba Dance for public entertainment.

News in Hindi:

डेगाना में चैतन्य नौ देवियों की झांकी देखने के लिए उमड़ा सैलाब नौ देवियों ने स्वच्छता पर्यावरण और व्यसनमुक्ती का दिया संदेश ।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय डेगाना मैं नवरात्रा के अवसर पर चैतन्य नौ देवियों की झांकी लगाई गई । इस झांकी का उद्घाटन राधा किशन जी, चेयरमैन नगर पालिका, रामस्वरूप जी सोनी, प्रतिष्ठित समाजसेवी ,अजमेर सब जॉन इंचार्ज ब्रम्हाकुमारी सांता दीदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर झांकियों का उद्घाटन किया गया । चेयरमैन जी द्वारा यह संदेश दिया गया कि डेगाना के अंदर ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम होते रहें जिससे हमारे डेगाना निवासियों का जनजीवन श्रेष्ठ बन सके समय समय अनुसार ऐसे प्रोग्राम किए जाएं ।

नौ देवियों ने स्वच्छता पर्यावरण व्यसनमुक्ती का दिया संदेश  – इन झांकियों को देखने के लिए डेगाना निवासियों का उमड़ा।

सैलाब और अजमेर सब जॉन इंचार्ज बीके शांता दीदी ने सभी को यह खुशखबरी सुनाई कि डेगाना में भी ब्रह्माकुमारीज की एक नई शाखा मेट्रो होटल के सामने डाली गई है जहां पर लोगों को आध्यात्मिक शिक्षा द्वारा अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने का संदेश दिया जा रहा है । प्रतिदिन इस राजयोग सेवा केंद्र पर आधा घंटा देकर निशुल्क राजयोग शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न विषयों को लेकर राजयोग की शिक्षा दी जाती है स्वच्छ स्वस्थ जीवन शैली कर्मों की स्वच्छता ही खुशनुमा जीवन जीने की चाबी है। तनाव मुक्त जीवन शैली व्यसन मुक्त जीवन शैली आध्यात्मिकता द्वारा जीवन का परिवर्तन नारी सशक्तिकरण आदि आदि विषयों पर मानव को हीरे तुल्ले जीवन जीने की यहां पर आध्यात्मिक शिक्षा दी जाएगी ।

Subscribe Newsletter