Let’s win the war on Coronavirus with the color of Divine powers

Bhopal (Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of the Rohit Nagar service center in Bhopal celebrated the festival of colors, Holi, with great gusto. A beautiful Tableau of Radha Krishna was decorated and displayed on this occasion.  Members of the divine family greeted each other with a ‘Tilak’, a mark on the forehead commemorating the soul, and wished good health and prosperity to all.

BK Dr.  Reena, Head of the Brahma Kumaris service center in Rohit Nagar,  while speaking on this occasion said that it is only with the color of Divine powers that the war on coronavirus can be won. With the pandemic again on the rise, people are dealing with fear and anxiety. It is our responsibility to follow the entire safety protocol, including mask and sanitizer. In addition, we must empower ourselves with power of the Supreme Soul through meditation. Holi is an occasion at which we must put a full stop to the past and color ourselves in devotion to the Supreme Soul.  We must prepare ourselves fully now to fight the coronavirus pandemic and extend our full cooperation to the administration regarding this issue. We must get rid of our negative tendencies in the ritualistic purifying fire of Holi festival.

ईश्वरीय शक्तियों के रंग से ही जीत सकते हैं कोरोना की जंग ब्रह्माकुमारी : डॉ रीना दीदी

ब्रह्माकुमारीज रोहित नगर भोपाल  में मनाया गया होली का पावन पर्व

भोपाल : वर्तमान समय वैश्विक महामारी कोरोना फिर से अपने जबरदस्त पैर पसार रहा है । संपूर्ण मानव जाति इस समय कोरोना महामारी से चिंतित है। ऐसे समय हरेक आत्मा भय , निराशा ओर हताशा की समस्या से जूझ रही हैं। ऐसे में जबकि होली के पावन अवसर आया है हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि अपनी स्वयं की सुरक्षा , समाज की सुरक्षा एवं देश की सुरक्षा के लिए मास्क , सैनिटाइजर  एवं हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखें जिससे हम कोरोना कि जंग को जीत सकें । इसके साथ अपने आप को मेडिटेशन के माध्यम से आध्यात्मिक एवं ईश्वरीय शक्तियों से भी भरपूर करें। होली एक ऐसा पावन अवसर है जिस पर हम बीती बातों को बिंदी लगाकर अपने आप को परमात्मा परमात्मा प्यार एवं खुशियों के रंग में रंग सकते हैं । होली मिलन के अवसर पर हम सब को एकजुट होकर  कोरोना की जंग से लड़ने के लिए तैयार होना होगा और हम सबको शासन तथा प्रशासन को संपूर्ण सहयोग प्रदान करना होगा। होली पर हम सब अपनी- अपनी कमजोरियों, बुराइयों,तथा व्यसनों का दहन करें। तथा अपने अंदर एक नई ऊर्जा और उत्साह का समावेश करें । उक्त विचार ब्रम्हाकुमारी रोहित नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. डॉ रीना दीदी ने होली के अवसर पर सभी समर्पित ब्रह्मावत्सों के आगे रखे । दीदी ने सभी ब्रह्माकुमारीज परिवार के भाई बहनों से आह्वान किया कि होली के इस अवसर पर हम सब मिलकर समाज के कल्याण के लिए और कोरोना  से जूझ रहे सभी पीड़ितों के लिए विशेष रूप से मेडिटेशन के माध्यम से योगदान करें । हर वर्ष की तरह इस वर्ष ब्रह्माकुमारीज परिवार में होली के अवसर पर आमजन के लिए प्रवेश निषेध था परंतु सेवाकेंद्र पर रहने वाले  समर्पित भाई बहनों ने कान्हा कन्हैया और मीठी राधा रानी के साथ आध्यात्मिक एवं मनमोहक तरीके से  उमंग उत्साह से होली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर  राधा कृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई तथा सभी भाई बहनों ने एक दूसरे को  सदा स्वास्थ्य रहने की शुभभावना, शुभकामना देते हुए होली का तिलक लगाया।

Subscribe Newsletter