Lecture on “Stress-Free Life” in Satara

Satara ( Maharashtra ): A lecture on the topic “Stress-Free Life” by BK Sister Shivani, well-known motivational speaker and recipient of the Nari Shakti Award, was held at Yashwantrao Chauhan Multipurpose Hall in the Satara district of Maharashtra.

About 1500 people from Satara and the areas around it benefited from this program. Deputy Commissioner, Income Tax Commissioner, SDM, BDO, Tehsildar of Satara District, along with 400 senior officials, took part in this event. BK Saurabh from Indianapolis, USA, filled the evening with divine music.

BK Sister Shivani visited a “Healing Garden” and interacted with more 1,000  local Brahma Kumaris fraternity.  MLA Koregaon, Mahesh Shinde, honored Sister Shivani with a bouquet of flowers on this occasion

News in Hindi:

 “तनाव मुक्त जीवन ” विषय पर ‘यशवंतराव चव्हाण मल्टीपरपज हाॅल ‘ मेंबहुत ही शानदार व्याख्यान हुवा l शहर और आसपास के 1500 लोगो ने उसका लाभ उठाया l इसी प्रोग्राम मे सातारा जिला के डिप्टी कलेक्टर,कोल्हापुर से इन्कम टैक्स कमिश्नर व पूरे जिले के SDM, BDO, तहसीलदार व करीब 400 सीनियर ऑफिसर सम्मिलित हुए।
बाकी सातारा व सातारा परिसर के 1100 से भी अधिक गणमान्य लोगों ने लाभ लिया।
प्रोग्राम के प्रारंभ में अमेरिका (इंडियानापोलिस ) से आये सौरभ भाई ने अपने गीतों द्वारा वातावरण को खुशनुमा बना दिया।
सुबह 10:00 बजे कूपर कालोनी सेन्टर पर विशेष मेहमानों को मिलते हुए यशवंतराव चव्हाण मल्टीपरपज हाॅल में करीब 1000 बीके. परिवार को मिलकर अपने लक्ष्य प्राप्ति का रहस्य बताकर एक बहुत सुन्दर हीलिंग गार्डन का अवलोकन किया, जहाँ नव निर्वाचित आमदार महेश शिन्दे शिवानी बहन को मिलकर गुलदस्ता देकर सन्मान किया।

Subscribe Newsletter