Lecture on “Know yourself and Know your classroom” at Lodha World School

Dombivali East, Mumbai ( Maharashtra ): Two days program was organized at Palawa city by Brahma Kumari’s Dombivali service centre. This program was held for all the pre-primary, primary and secondary teachers at Lodha World School on the topic “Know yourself and Know your classroom”. It was attended by 90 teachers.

The topic was presented by BK Rani (Special Educator) and Professor Sneha through presentation and activities followed by an experience of meditation by BK Sangeeta.

Teachers of all cadres participated and discussed the topics with great enthusiasm. Best teachers’ blessing frame and toli were given to everyone as a gift by Godly University which everyone was happy to receive. Aditi Bannerjee, Principal of Lodha World School, expressed happiness over the program and encouraged the teachers. Vice-Principal of Lodha World School, Priya and teachers expressed their gratitude by presenting a beautiful greeting card and bouquet.

News In Hindi

परम प्यारे बापदादा एवं आदरणीय शकु दीदीजी की प्रेरणा से डोंबिवली सेवाकेंद्र के पलावा सिटी में लोढा वर्ल्ड स्कूल में (परी-प्राइमरी ,प्राइमरी एवं सेकेंडरी ) के सभी टीचर्स के लिए २ दिन (डेढ़ घंटे) का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे ९० जितने टीचर्स उपस्थित रहे। जिसमे विषय रखा गया था “नो योर सेल्फ” “नो योर क्लास रूम”

इस विषय को बी. के. रानी बहन (स्पेसल एडुकेटर) और प्रो. बी. के. स्नेहा बहन ने प्रेसेंटेशन तथा ऐक्टिविटीज के द्वारा प्रस्तुत किया गया। फिर बी. के. संगीता बहन ने योगाभ्यास के द्वारा योग अनुभूति करायी। सभी वर्गों की टीचर्स ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और चर्चा की।

गोडली यूनिवर्सिटी के तरफ से सभी को सौगात के रूप में बेस्ट टीचर का ब्लेसिंग फ्रेम एवं टोली प्रदान की गयी जिसे पाकर सभी आनंदित हुए ।

लोढ़ा वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल – श्रीमती अदिति बेनर्जी जी ने कार्यक्रम के प्रति ख़ुशी व्यक्त की और टीचर्स का उमंग उत्साह बढ़ाया। लोढ़ा वर्ल्ड स्कूल के Vice Principal  Priya तथा टीचर्स ने बहुत सुंदर ग्रीटिंग कार्ड एवम गुलदस्ता देकर आभार व्यक्त किया ।

Subscribe Newsletter