Laying of Foundation Stone for the BK Centre at Chaumahla

Chaumahla ( Rajasthan ): Laying of Foundation Stone for a new Sub Centre Building of Jhalawar, Rajasthan at Chaumahla was done by BK Hemlata, Chief Co-ordinator of Indore Zone and BK Meena, Jhalawar Center In Charge in the presence of Mr. Balchand Mina Tahsildar as a Chief Guest; Mr. Kalyan Singh, Police Station in Charge; Mr. Ashok Bhandari, on behalf of Sarpanch; Chief Trustee of Gayatri Shakti Peeth, Mr. Govindram Agrawal; Mr. Gautam Jain, BJP Divisional Chief.

BK Hemlata in her address said that people will get Divine Knowledge through this Centre. Today people know but they are not implementing it in life nor in their behaviour due to which they are suffering with sorrows and worries. People are treading the wrong path. In spite of the knowledge of the goodness and the good qualities, due to lack of Soul Power, they are unable to imbibe in their lives. She said that all around today there is an atmosphere of peacelessness. On this occasion she named the new center building as “Gyan Prakash Bhawan” (Building with the light of knowledge ). All the Guests hoisted the symbolic Flag of the Organization.

Cultural programs were presented by young girls during the function.

On this occasion the President of Cloth Industry Association Mr. Paras Kataria; Mr. Sanjay Jain,President of Grocery Business Association;  President of Paan Business Association Mr. Vinod Modi; City Congress President Mr. Haresh Goud; Food and Grocery Business Association, District Vice President Mr. Dinesh Jain; Mr. Hansraj Jain, Jain Social Group President; Mr. Ashok Mina; Mr. Maqsood Ali Bohra; Mr. Om Prakash Panjabi; Mr. Bhagwan Singh; Mr. Pramod Sragi; Mr.  Ganesh Vishwakarma; many respected citizens and members of BK Organization were also present. Entire function was well attended and was very lively.

News in Hindi:

झालावाड़ के उपसेवाकेंद्र चोमेला का भूमि पूजन मंगलवार को संस्था के इंदौर जोन की मुख्य समन्वयक हेमलता दीदी व झालावाड़ केंद्र प्रभारी मीना दीदी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति के रूप में तहसीलदार बालचन्द मीणा,थानाप्रभारी कल्याणसिंह,सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी, गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी गोविंदराम अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये हेमलता दीदी ने कहा कि सेवा केंद्र के माध्यम से लोगो को ज्ञान मिलेगा उन्होंने कहा आज लोग ज्ञान को समझते है लेकिन उसको अपने जीवन व आचरण में नही ला रहे है जिस कारण मनुष्य को दुख व परेशानी झेलनी पड़ रही है लोग गलत मार्ग की ओर बढ़ है अच्छाई व गुणों को  को जानते  हुए भी आत्म शक्ति के आभाव में अपने जीवन मे धारण नही कर पा रहे है आज देश मे हर ओर अशांति का माहौल है इस अवसर पर हेमलता दीदी द्वारा बनने वाले भवन का नामांकरण भी किया गया, भवन नाम ज्ञान प्रकाश भवन होगा।  समारोह को मीना दीदी,थाना प्रभारी कल्याण सिह अशोक भंडारी , अथितियों द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन किया तथा संस्था का ध्वज फहराया। कार्यक्रम में बालिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर कपड़ा व्यवसाय संघ अध्यक्ष पारस कटारिया,किराना व्यापार संघ अध्यक्ष संजय जैन,पान व्यवसाय संघ अध्यक्ष विनोद मोदी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष हरेश गोड, खाध एवम किराना व्यापार संघ जिला उपाध्यक्ष दिनेश जैन,जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष हंसराज जैन,मकसूद अली बोहरा,ओम प्रकाश पंजाबी,अशोक मीणा,भगवानसिंह,गणेश विश्वकर्मा,प्रमोद श्रगी सहित कई गणमान्य नागरिक व संस्था से जुड़े भाई बहिन मौजूद रहे ।

Subscribe Newsletter