Khajuraho Brahma Kumaris Join MP Lok Sabha for Cleanliness Campaign And Plantation Drive

Khajuraho ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Khajuraho participated in a Cleanliness Campaign and tree planting drive in the area. V. D. Sharma, MP Lok Sabha from Khajuraho, and Sandeep GR, Collector, also participated in this campaign, which has been continuing for the past 40 days. On this occasion, in addition to planting saplings, Prem Sagar Pond was also cleaned.

BK Neeraja while speaking on this occasion said that she has been reading about this campaign on the social media for many days. It is doing good work. Today, the Brahma Kumaris also received the good fortune of joining this campaign.  Taking care of this work now becomes the responsibility of Brahma Kumaris, too. Trees, ponds, birds, and animals are our environmental heritage.  We should conserve it with a feeling of kindness and compassion.

Pandit Sudhir Sharma of Mangeshwar Sewa Samiti; Avinash Tiwari,  Conservationist of the Hotel Association; Journalist Devendra Chaturvedi,  Coordinator of the Khajuraho Clean and Green Army; Anupam Gupta of Vishwa Hindu Parishad; Parshuram Tiwari of the Clean and Green Army; Jugal Richaria; Ram Kumar Chaube; Journalist Vinod Bharati; and Arbaaz Khan were also present on this occasion.

News in Hindi:

ो सांसद बीडी शर्मा और कलेक्टर संदीप जी आर के आवाहन पर चल रहे लगातार 40 दिन से खजुराहो मैं चल रहे स्वच्छता अभियान में आज प्रेम सागर तालाब की सफाई एवं वृक्षारोपण भी किया गया।

 ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहनों के द्वारा स्वच्छता कार्य के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। ब्रम्हाकुमारी आश्रम खजुराहो की बहन नीरजा ने कहा कि मैं काफी दिनों से इस स्वच्छता अभियान के बारे में सोशल मीडिया पर देखती आ रही थी आप लोगों के द्वारा निरंतर बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है । इसी कार्य में आज हम लोगों को भी जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इसका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। बेजुबान पशु पक्षी एवं झील तालाब पर्यावरण के प्रति दया एवं करुणा की भावना रखकर हमें स्वच्छ भी रखना है एवं सभी रखना है यह हमारी संस्कृति है हमारी धरोहर है इसको बरकरार रखना है।

आज के इस स्वच्छता अभियान में मंगेश्वर सेवा समिति के पंडित सुधीर शर्मा, होटल एसोसिएशन के संरक्षक अविनाश तिवारी, खजुराहो क्लीन एंड ग्रीन आर्मी संयोजक पत्रकार देवेंद्र चतुर्वेदी, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अनुपम गुप्ता, क्लीन एंड ग्रीन आर्मी के परशुराम तिवारी, जुगल रिछारिया, राम कुमार चौबे, पत्रकार विनोद भारती, पत्रकार अरबाज खान आदि मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter