Kamptee Brahma Kumaris honored in Eid Milan and National Integration Program

Kamptee ( Maharashtra ) : Eid Milan(get together) and Quami Ekta Samaroh program was organized by the Muslim community on the occasion of Ramzan Eid, the purpose of which was cooperation of all religions to enhance unity and brotherhood at the social level.

On this occasion, BK Premlata from Brahma Kumaris gave the divine message that unity, brotherhood, love, peace and harmony are the root of all religions which are spread in the society by the conduct of the individual, the main source of which is God, who is present in all religions. He is called Allah, Khuda, Ishwar, Noor, that is why it is said that the master of all is one. We all are the children of One God and our main religion is to maintain love and unity among ourselves.

For the excellent contribution to the society by the Brahma Kumaris, Maharashtra State Congress President Hon’ble Nanabhau Patole felicitated Kamathi Service Center Incharge BK Premlata  with a shawl and a certificate.

Former Union Minister Vilas Muttemwar, Kishor Gajbhiye, President of Muslim Waqf Board Wajahat Mirza, Dr. Siddiqui, Director of Mumbai Agricultural Produce Market Committee Hukumchand Amdhare, along with many political leaders and a huge audience of the Muslim community were present on this occasion.

News In Hindi:

ईद  मिलन एवं कौमी एकता समारोह कार्यक्रम मे प्रेमलता दीदी सन्मानीत

कामठी –मुस्लिम समुदाय द्वारा रमजान ईद के उपलक्ष्य मे ईद मिलन एवं कौमी एकता समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्देश था  सामाजिक स्तर पर एकता और भाईचारा बढाने के लिए सर्व धर्म का सहयोग|
इस मौके पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय की तरफ से सेवा केंद्र संचालिका प्रेमलता दीदी ने ईश्वरीय संदेश दिया की एकता, भाईचारा, प्यार, शांति और सद्भावना सभी धर्म की जड है जो व्यक्ती के आचरण के द्वारा समाज में प्रसारित होते है जिसका मुख्य स्त्रोत परमात्मा है जो की सभी धर्मो मे उसे अल्लाह ,खुदा, ईश्वर, नूर कहा जाता है तभी कहते है सबका मालिक एक|
हम सब एक ईश्वर के बच्चे है आपस मे प्यार और एकता बनाये रखना हमारा मुख्य धर्म है|
ब्रह्माकुमारीज के समाज मे उत्कृष्ट योगदान देने पर महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष माननीय नानाभाऊ पटोले द्वारा सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी का सत्कार शॉल और प्रशस्तीपत्र देकर किया गया|

इस प्रसंग पर माजी केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ,  किशोर गजभिये,मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वजाहत मिर्जा , डॉक्टर सिद्दिकी,  मुंबई कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक हुकुमचंद आमधरे सहीत कई राजनीतिक नेता गण और भारी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के भाई बहने उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter