Kalptaruh Program at Light House, Thane

Thane, Mumbai ( Maharashtra ) : A Kalptaruh program was organized at the Brahma Kumaris Light House, Thane Shivaji Nagar Center in which BK Sarla guided everyone on values and BK Umesh informed about the Kalpataruh project.

More 125 people participated in the program in which two groups were formed and discussions were held among themselves. At the end of the program, Tulsi plants were given to everyone, which everyone resolved to plant in their house and would inspire others to do the same.

In this program Vishakha Khatal – former corporator, Usha Gohil – Principal Zilla Parishad School, Thane Ramji Patel – Traders Board, Checknaka police station and social workers etc. were also present.

News in Hindi:

थाने शिवाजी सेवाकेंद्र : कल्पतरुह कार्यक्रम के अंतर्गत लाइट हाउस थाने शिवाजी नगर सेंटर पर समूह विचार विमर्श कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बी के सरला बहन ने सभी को values पर मार्गदर्शन किया एवम बी के उमेश भाई ने कल्पतरुह प्रोजेक्ट की जानकारी दी।
तत्पश्चात दो ग्रुप बनाकर आपस मे विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी को तुलसी के पौधे दिए गए ,जिसे सभी ने अपने घर मे लगाने का संकल्प लिया और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के पश्चात सभी को ईश्वरीय प्रसाद भी बांटा गया।
लाभ लेने वालों की संख्या : 125
कार्यक्रम में बहन विशाखा खताल- भूतपूर्व नगरसेविका,
बहन उषा गोहिल- प्रिंसिपल जिल्हा परिषद स्कूल ,ठाणे
भ्राता रामजी पटेल – व्यापारी मंडल, चेकनाका थाने व समाज सेवक आदि भी उपस्थित थी।

Subscribe Newsletter