Kadma Brahma Kumaris Contribute To Voluntary Blood Donation Camp

Kadma( Haryana ): The Hindustan Scouts and Guides, under the Amrit Mahotsav of Independence Initiative, held a voluntary Blood Donation Camp at Shree Ram Public School. BK Vasudha was invited as Special Guest on this occasion.

BK Vasudha, while speaking on this occasion,  said that Blood Donation is the highest form of charity, provided it is done by people having positive thoughts, so that the recipients can truly benefit and heal quickly.  Citing the benefits of meditation, she urged everyone to daily make time for meditating.

Shambhu Rathi, HCS, Jaldheer Singh Kalkal, District Education Officer, Amit Jakhar, District Secretary of Hindustan Scouts and Guides, presented certificates to the donors on this occasion.  They praised the social service and value education initiatives of the Brahma Kumaris Organization.

BK Vasudha felicitated the Special Guests with momentos and offered them Godly literature.

News in Hindi:

कादमा(हरियाणा): आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा श्री राम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है लेकिन दान के साथ हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए जिसका प्रभाव खुद के साथ उस रक्त को प्रयोग करने वाले पर भी पड़ेगा और वह जल्द स्वस्थ होगा। वसुधा बहन ने मेडिटेशन राज्यों की विधि बताते हुए कहा कि मेडिटेशन के अभ्यास जीवन में बहुत आनंद आएगा वर्तमान समय परिस्थितियां आएंगी लेकिन परिस्थिति के पार परमात्मा की याद हमें पहुंचाएगी इसलिए हमें अपनी दिनचर्या में मेडिटेशन कोसांबी करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर बाढड़ा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भ्राता शंभू राठी एचसीएस, खंड शिक्षा अधिकारी जलधीर सिंह कलकल, हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला सचिव अमित जाखड़ ने भी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और साथ-साथ ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा समाज में दी जाने वाली शिक्षा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को खंड शिक्षा अधिकारी जलधीर सिंह कलकल, स्काउट्स के जिला सचिव अमित जाखड़ एवं विद्यालय प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने सभी उपस्थित जनों को ईश्वरीय साहित्य वितरित किया।

Subscribe Newsletter