Kadma Brahma Kumaris Conduct Free Eye Check-up Camp

Jhojhu Kalan( Haryana ): The Brahma Kumaris of Jhojhu Kalan in Charkhi Dadri district of Haryana,  inaugurated a free eye check-up camp. This initiative was held at Seth Kishanlal Wale Temple,  in joint collaboration between Brahma Kumaris and Dhir Hospital,  Bhiwani.

BK Vasudha, Incharge of Brahma Kumaris in the area,  while speaking on this occasion said that selfless service gets blessings,  which bring inner happiness. These blessings help us tide over many obstacles in our life. Eyes are a great gift of God. Just as we care for our eyes, we should also care for our mind and thoughts. Positive thoughts are what makes men great.

Dr. Hariom Nigam checked the eyes of people and advised them to shield their eyes from dirt. He also urged them to eat green leafy vegetables and diet with good proteins.  He checked the eyes of 175 people free of cost and distributed medicine as well. He shared information about common eye ailments and said that we must get our eyes checked once atleast in six months.

Dr. Hariom Nigam was assisted by Pawan Kumar and Raj Kumar.

BK Jyoti of Jhojhu Kalan service center,  said that we should show the same care that we show for our eyes to waste thoughts.  Only then can we have divine insight.

News in Hindi:

झोझू कलां-कादमा(हरियाणा):निस्वार्थ सेवा से ही दुआएं मिलती हैं जिससे हमें आंतरिक खुशी प्राप्त होती है जो हमारे जीवन में आने वाली विभिन्न व्यक्तिग व सामाजिक समस्याओं के समाधान में भी मदद करती हैं यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझूकलां शाखा के तत्वावधान में सेठ किशनलाल वाले मंदिर  में धीर हॉस्पिटल भिवानी, द्वारा आयोजित आंखों का निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा की आंखें प्रभु की अनमोल उपहार है जिस तरह से हम अपनी आंखों के देखभाल करते हैं ठीक इसी प्रकार सूक्ष्मता से अपने विचारों की संकल्पों की जांच करनी चाहिए क्योंकि व्यक्ति के सकारात्मक विचार ही उसे महान बनाते है। इस अवसर पर डॉ हरिओम निगम  ने लोगों की आंखों की जांच करते हुए उन्हें धूल मिट्टी से बचाने तथा उनकी संभाल करने के साथ साथ हरी सब्जी दूध एवं प्रोटीन की मात्रा अधिक लेनी चाहिए।  उन्होंने 175 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की तथा फ्री दवाई भी दी। उन्होंने काला मोतिया सफेद मोतिया पढ़ बाल आदि विभिन्न आंखों की बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक भी किया और कहा की हमें हर 6 महीने मैं एक बार आंखों की जांच अवश्य करवानी चाहिए  तथा आवश्यकता होने पर चश्मा का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ हरिओम निगम, पवन कुमार, राजकुमार आदि की टीम का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर झोझूकलां सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकमारी ज्योति बहन ने कहा की हमें अपनी आंखों की जितनी सूक्ष्मता से देखभाल करनी चाहिए उससे अधिक स्वयं की व्यर्थ और नकारात्मक बातों से संभाल करनी भी आवश्यक है तभी हम समाज को दिव्य दृष्टि से देख सकते हैं। शिविर में मास्टर संजू, ब्रह्मा कुमार बृजलाल, सूरज प्रकाश, चंद्रभान, करतार, सुरेंद्र सिंह, गायत्री, कृष्णा, मित्रसेन आर्य आदि का विशेष सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter