Invitation to Pre-Register Events of World Environment Day – June 5, 2020

June 5, 2020 is World Environment Day (WED), when people all around the world come together to take action for the betterment of the environment.

Brahma Kumaris, an observer member of the United Nations Environment Program will celebrate the day in a big way. The annual meeting of the Agriculture and Rural Development wing was recently held in Nagpur, India. The members of the wing agreed to organize thousands of events on World Environment Day across India.

We are happy to share that last year, participation certificates from UNEP (the United Nations Environment Program) were given to 125 BK centers who had pre-registered for “World Environment Day events.” A sample of a certificate is attached. If you are interested to organize events on World Environment Day, please register by May 15 with the link below. This avails us to arrange for Participation Certificate from UNEP.

Registration Link: https://forms.gle/3kkDJYzKQT9uesDn8

All events held across the world will be reported to the United Nations Environment Program (UNEP).  Share your news and photos of World Environment Day programs at your centers, sub-centers, and Geeta Patshalas to [email protected]

Once you register, you will receive materials for presentation, video clips, lectures, and a banner for World Environment Day.

For further information, contact BK Sumanth, HQ, Coordinator, Agriculture and Rural Development Wing:

Cell: +91-7597546732

Email: [email protected]

In Hindi:

इस वर्ष नागपुर में आयोजित कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की वार्षिक मीटिंग में बड़े उमंग उत्‍साह से प्रभाग द्वारा शुक्रवार 05 जून, 2020 को विश्‍व भर में सबसे अधिक मनाया जाने वाला विश्‍व पर्यावरण दिवस को मनाने पर तथा भारत भर में हजारों कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए अपनी सहमति व्‍यक्‍त की थी ।

पिछले वर्ष 125 सेवाकेन्‍द्रों ने विश्‍व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रमों का पहले से रजिस्‍ट्रेशन किया उन्‍हें UNEP(United Nations Environment Programme) से Participation Certificate ईमेल द्वारा भेजा गया, जिसकी नमूना इस ईमेल के साथ संलग्‍न है। तथा आप से अनुरोध है कि कृपया आप विश्‍व पर्यावरण दिवस पर आयोजन करने वाले कार्यक्रमों का पहले से इस लिंक पर 15 मई तक रजिस्‍ट्रेशन करें । जिससे UNEP द्वारा Participation Certificate दिलाने में हमें आसानी होगी ।

Registration Link: https://forms.gle/3kkDJYzKQT9uesDn8

पूरे विश्‍व में आयोजित इन कार्यक्रमों की रिपोर्ट UNEP में पेश की जायेगी । आप के सेवाकेन्‍द्रों, उपसेवाकेन्‍द्रों, गीता पाठशालाओं में आयोजित विश्‍व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रमों के फोटो एवं समाचार [email protected] पर भेजे ।

रजिस्‍ट्रेशन करने पर आप को विश्‍व पर्यावरण दिवस के लिए बैनर, पावर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन, वीडियो क्लिप्स तथा लेक्चर के लिए मेटीरियल भेज दिया जायेगा ।

अधिक जानकारी के लिए बी के सुमन्‍त, मुख्‍यालय संयोजक, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग मोः 7597546732 ईमेलः [email protected] पर सम्‍पर्क करें ।

_certificate_World Environment Day Hero

Subscribe Newsletter