International Yoga Day program by Brahma Kumaris Bhinmal

Bhinmal ( Rajasthan ): SDM Jawahar Ram Choudhary, Municipality EO Ashutosh Acharya, Tehsildar, Ayurveda Officer Dr Bharat Suthar, and other officials attended the program organized at the Government Secondary School, Kachari Road Ground, Bhinmal on the invitation of International Yoga Day program.  In the midst of the public, BK Geeta gave the divine message and conducted meditation.

The program took place on the eve of Yoga Day at Bhinmal Hospital and Research Center.  Dr Babulal Choudhary, Dr Pancharam Dewasi and members of nursing and office staff performed yoga.

BK Jagdish , BK Sandhya  conducted yoga on behalf of Brahma Kumaris on Yoga Day at Nahar Hospital, the biggest multispeciality hospital in the district.

In Khetawat Marriage Hall, an evening yoga seminar was organized in Bhinmal on the topic “Yoga for Humanity”, in which BK Geeta explained about Raja Yoga.

Chief guest “Sun to Human” Yogacharya and chief editor of Marwar Chetna Monthly magazine, KL Khandelwal, talked about making yoga, a part of a simple routine of one’s life.

Omprakash Khetawat, Director of Khetawat Financial Company, remembered Yoga Rishi Patanjali and Swami Ramdev.

Poetess Pratibha Sharma expressed her feelings through her poems.

BK Gumansingh described Raja Yoga as complete Yoga through the eight limbs of Yoga.

BK Jagdish  (Pandav Bhawan Mount Abu) did Yogasan, Pranayama and made children do Musical Yoga.

BK Shail (Mandar) conducted the stage program.

 

News in Hindi:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भीनमाल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कचहरी रोड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में निमंत्रण पर शामिल हुए।

भीनमाल के एसडीएम जवाहर राम चौधरी, नगर पालिका EO आशुतोष आचार्य, तहसीलदार, आयुर्वेद ऑफिसर डॉ भरत सुथार, व अन्य अधिकारी गण एवं पब्लिक के बीच में बीके गीता बहन ने परमात्मा संदेश दिया एवम मेडिटेशन का अभ्यास कराया।

भीनमाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में योग दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम हुआ। Dr बाबूलाल जी चौधरी , dr पांचाराम देवासी एवम नर्सिंग और ऑफिस स्टाफ के सदस्यों ने योगाभ्यास किया।

जिले के सबसे बड़े मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नाहर हॉस्पिटल में भी योग दिवस पर ब्रह्माकुमारिस भीनमाल से बीके जगदीश भाई, बीके संध्या बहन ने योगाभ्यास कराया।

खेतावत मैरिज हॉल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस २१ जून 2022 को भीनमाल में  सायंकालीन योग सेमिनार का आयोजन ” मानवता के लिए योग” इस विषय पर हुआ जिसमें ब्रह्मा कुमारी गीता बहन ने राजयोग की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि आंतरिक शुद्धि करके मनो विकारों को दूर कर अपनी शक्तियों को बचाकर याद रखना ही राजयोग है। जिससे तन, मन, बुद्धि एवं संस्कारों में श्रेष्ठता और सुदृढ़ता आती है। परमात्मा से संबंध सहज जुड़ जाता है।  बीके सुनीता बहन ने राजयोग अभ्यास कराया।

मुख्य अतिथि ” सन तो ह्यूमन ” संस्थान के योगाचार्य एवम मारवाड़ चेतना मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक भ्राता के एल खंडेलवाल ने योग को सहज सरल दिनचर्या का हिस्सा बनने के लिए स्वयं से जुड़ने की बात कही। आपने सात्विक भोजन, सादगी, सरलता को जीवनशैली में अपनाने की प्रेरणा दी।

खेतावत फाइनेंशियल कंपनी के डायरेक्टर भ्राता ओमप्रकाश खेतावत ने योग ऋषि पतंजलि एवम स्वामी रामदेव को याद किया की कैसे उन्होंने मानवता को निरोगी, स्वस्थ रखने हेतु योग मार्ग सरल कर जन जन तक पहुंचाया। आपने सभी का स्वागत भी किया।

कवयित्री बहन प्रतिभा शर्मा ने काव्य रचना के द्वारा स्वयं को महसूस करने की और उन्नत करने की बात रखी।

बी के गुमानसिंह जी ने योग के आठ अंग के द्वारा राजयोग को सम्पूर्ण योग बताया। एवम धन्यवाद ज्ञापित किया।

बी के जगदीश भाई (पांडव भवन माउंट आबू) ने योगासन, प्राणायाम एवम बच्चों को संगीतमय योग कराया।

बी के शैल बहन ( मंडार ) ने मंच संचालन कर आगामी त्रि दिवसीय योग शिविर की विस्तृत जानकारी दी।

Subscribe Newsletter