International Yoga Day celebrated by Agra Centre

Agra ( Delhi ): International Yoga Day was celebrated on 21st June by the Agra Sikandra/Shastripuram centres. Councillor Shushma Jain was present as a special guest for the program organized by BK Sarita, BK Madhu, BK Tannu and BK Shalu.

Describing the secret of Raja Yoga on International Yoga Day, BK Sarita said that Yoga has been used in India since ancient times. For a happy life of every human being it is very important to have health of both body and mind. Today in the changing environment, to keep the body healthy, we give healthy food and exercise, but do not make any effort to keep the mind healthy. Today, there are many patients in the world, who are mentally sick and do not know how to control the mind.  Raja Yoga is such a method by which we can control our mind and give it a new direction. Raja Yoga is the king of all Yogas. The union of soul with God is called Raja Yoga, and through Raja Yoga we can overcome our own evil tendencies, and can experience true peace, happiness and joy in our lives.

BK Madhu  shared a very beautiful method on how to keep the mind calm by practicing Raja Yoga. BK Govind, BK Nisha and  BK Riya conducted physical yoga.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज़ की शाखा आगरा- सिकंदरा/शास्त्रीपुरम सेवाकेंद्र द्वारा आज 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन बी के सरिता बहन, तन्नु बहन व शालू बहन द्वारा किया गया एवं विशेष अतिथी के रूप में पार्षद शुष्मा बहन शामिल रहीं।

अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर राजयोग का रहस्य बताते हुए बी के सरिता बहन ने कहा कि योग का प्रयोग भारत में प्राचीन समय से होता रहा है और हर एक मानव के सुखमय जीवन के लिए तन और मन दोनो का स्वास्थ्य होना बेहद जरुरी है,लेकिन आज के  बदलते परिवेश में हम तन को स्वस्थ रखने के लिए उसको healthy खाना देते है और एक्सरसाइज भी करते लेकिन मन को स्वस्थ रखने के लिए कोई प्रयास नही करते जबकि  आज संसार मे मानसिक रोगी बहुत  हैं अतः मन को ठीक कैसे करना है ये विधि हम नहीं जानते,परंतु राजयोग एक ऐसी विधि है जिससे  हम अपने मन को ठीक कर उसे एक नई दिशा दे सकते हैं।

अत: राजयोग सभी योगो का राजा  है, आत्मा का परमात्मा से मिलन  ही राजयोग कहलाता है,राजयोग के माध्यम से हम स्वयं की बुराइयों पर विजय पा सकते है,तथा अपने जीवन में सच्ची शांति ,सुख एवं आनंद की अनुभूति कर सकते है।
इसके पश्चात  विशाल जन समूह को बी के  मधु बहन ने मन को शांत कैसे रखे उसकी एक बहुत सुंदर विधि द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया एवम गोविंद भाई, निशा व रिया बहन ने फिजिकल योग कराया।

Subscribe Newsletter