“International Women’s Day” Observed by Brahma Kumaris in Sunni

Sunni, Shimla ( Himachal Pradesh ): International Women’s Day was celebrated by the Brahma Kumaris in Om Shanti Bhawan, Sunni Sub Centre in Shimla. More than 200 women from 62 nearby villages participated in the function.

The Chief Guest of the occasion was Mrs. Kanchan Sharma, winner of Mrs. India North in 2018, reputed Social Activist, Writer, Awardee of “Rajbhasha Gaurav Puraskar” by the President of India, and now working as Executive Engineer in the State Irrigation and Public Health Department. She motivated the assembled women that if they desire, they can transform this World into a Heaven by maintaining cordial relationships in Family and in the Society.

BK Shakuntala, Sunni Centre in Charge, welcomed the gathering and said, “Incorporeal God, Shiva, has established the Brahma Kumaris organization eighty-four years ago to tranform the world into paradise through mothers and sisters. It is the only Women Organization of its kind in which all over the World 51,000 Virgin Girls have dedicated their lives for the upliftment of mankind and lending Selfless Services in 142 countries.”

On this occasion Mrs. Veena Parmar, Ladies President for the Rampur Division, and Mrs. Kiran Sharma, Anganwadis Supervisor, also shared their views with the audience.

BK Ravidas then conducted Rajayoga Meditation and the whole atmosphere was filled with divine vibrations.

News in Hindi:

सुन्नी (शिमला ) :  ब्रह्माकुमारीज़ उप सेवा केंद्र सुन्नी की ओर से   8 मार्च, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस के अवसर पर ओम शांति भवन के हाल में एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे 62 गाँव से लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम मे बहन कंचन शर्मा जो वर्ष  2018 मे मिसेज इंडिया नॉर्थ रह चुकी है और एक प्रसिद्ध समाज सेविका, लेखिका, राष्ट्रपति दवारा ‘राजभाषा  गौरव पुरस्कार ‘ से सम्मानित और वर्तमान समय अधिशासी अभियंता, सिंचाई एवं जन स्वास्थय विभाग अर्की में कार्यरत है ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।  उन्होंने महिलाओं को परिवार और समाज में एक सुंदर सवनमय स्थापित करने की प्रेरणा देते हुये कहा की यदि नारी चाहे तो यह संसार स्वर्ग बन सकता है। इस अवसर पर बी० के०  शकुंतला  बहन ने अपने सम्बोधन में कहा की परमपिता परमात्मा शिव ने आज से 84 वर्ष पहले इस विश्व को पुनः स्वर्ग बनाने के लिए माताओं-बहनों को चुना और प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय की स्थापना की जो आज विश्व की प्रथम विशाल महिला संस्था है जिसमे लगभग 51000 कन्याएँ समर्पित रूप से विश्व के 142 देशों में अपनी सेवाएँ दे रही हैं।  इस अवसर पर  रामपुर मण्डल की महिला अध्यक्ष  बहन वीना परमार और आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र बहन किरण शर्मा ने भी अपने विचार रखे।  अंत में वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बी० के० रेवा दास ने सभी को राजयोग की अनुभूति करा कर सारे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।

Subscribe Newsletter