Interfaith Festival By Brahma Kumaris Rajgarh

Biaora,Rajgarh (Madhya Pradesh ):  Brahma Kumaris organised an interfaith festival on the auspicious occasion of Mahashivaratri in which religious heads of various faiths assembled at Ganesh Mangalik Bhawan, Rajgarh Road, Biaora.

Among the dignitaries, Amardeep Singh Gyani of Sikhism, Pandit Chandrakant Tripathy spokesperson of Rashtriya Swayam Sevak Sangh, MLA Govardhan Dangi, District Chairperson of Bharatiya Janata party Dilbarji Yadav, Ashok Agarwal of Vishwa Hindu Parishad, Father Anthony of Christianity, Hussein Saheb from Bohra Muslim sect ,Former MLA Narayanan Singhji Panwar and Byabara Centre In charge of Brahma Kumaris BK Laxmi were present.

Starting the programme in a ceremonious manner all the guests launched the programme by lighting the lamp. Addressing the gathering all the guests unanimously gave the message that we are all the children of Supreme soul and therefore should live together in harmony. Appreciating Brahma Kumaris’ efforts all mentioned that this is the only organisation in which diverse religious faiths share the dias together without distinction, treat everyone as their own. This organisation is unique in itself for it shows the world a new direction. Later speaking on God Shiva they added that change is the law of nature. Animals, birds, trees and plants are all subject to change and this is the end period of this cycle of time and this earth which today is at the height of Kaliyug(Iron age) has to transform and God has descended on this earth to be the cause of this transformation.

All the guests jointly waved Shiva flag and unanimously vowed that they won’t be the cause of others suffering, rather they will work together to bring happiness and shall extend their cooperation in any noble activity either for the society or for the Nation.

Sunita Agarwal coordinated the programme as Stage Secretary while Rode Singh Dangi gave the vote of thanks to all.

News in Hindi:

ब्यावरा राजगढ (मध्य प्रदेश) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहित कॉलोनी ब्यावरा के तत्वधान में आज 21 फरवरी महाशिवरात्रि का सर्वधर्म त्यौहार मनाया गया।
गणेश मांगलिक भवन राजगढ़ रोड ब्यावरा के सर्वधर्म कार्यक्रम में जो गणमान्य अथिति उपस्थित थे उसमे सिख धर्म से अमरदीप सिंह ज्ञानी जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अधिवक्ता पंडित चंद्रकांत त्रिपाठी, विधायक गोवर्धन जी दांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलवर जी यादव, विश्व हिंदू परिषद से अशोक अग्रवाल, ईसाई धर्म से फादर एनटोनी, बोहरा मुस्लिम धर्म से हुसैन साहब, पूर्व विधायक नारायण सिंह जी पंवार, ब्यावर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी प्रमुख थे।
आज महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत में शिव की पिंड रूप में परमात्मा की सभी अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना व माल्यार्पण किया तथा दीप जलाकर कार्यक्रम के शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात कुमारी प्रियंका मेवाडे ने बहुत सुंदर गणेश स्तुति पर नृत्य किया।
सभी अतिथियों का बेच व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। अतिथि गणों का जो उद्बोधन हुआ उसमे सभी ने एक संदेश दिया कि हम सभी परमात्मा की संतान हैं और आपस में भाईचारे की नाते हम मिलजुल कर रहे आज इस ब्रह्माकुमारी संस्था ही एक ऐसी संस्था है जिसमें सभी धर्म के एकत्रित होकर एक मंच पर बैठते हैं जिसमें कोई भेदभाव नहीं धर्म का बल्कि एक जुट होकर बैठे हैं सभी को अपना मानकर चलते हैं। यह संस्था एक बहुत ही अनोखी संस्था है जो दुनिया को एक नई दिशा दिखाने का कार्य कर रही है तत्पश्चात परमात्मा शिव का संदेश में कहा परिवर्तन संसार का नियम है पशु पक्षी जीव जंतु पेड़ पौधे सभी परिवर्तनशील है यह कालचक्र का अंत का समय है और अब इस धरती का पुनः परिवर्तन होना है जो आज कलयुग के चरम सीमा पर है भगवान इस धरती पर आकर के फिर से इस धरोहर को स्वर्ग के रूप में अर्थात परिवर्तनशील करने के लिए परमात्मा इस धरती पर आ चुके हैं यह संदेश दिया। अथितियों के द्वारा सामुहिक ध्वजारोहण किया गया और सभी ने मिलकर यह प्रतिज्ञा करते हैं कि कभी किसी को दुख नहीं देंगे सब को सुख देने का कार्य करेंगे समाज का हो या राष्ट्र का हो कोई भी नेक कार्य होगा उसमें हम जरूर अपना सहयोग देंगे इसके पश्चात सभी के हाथ में मोमबत्ती दिया गया अतिथि गण तथा आए हुए गणमान्य सभी के हाथों में मोमबत्ती दिया गया आज परमात्मा “की दिवस के दिन आत्मज्योति जगाने का उद्देश्य लेकर सभी ने मोमबत्ती जलाई तथा परमात्मा का झंडा सभी ने लहराया। अंत में सभी को ईश्वरी सौगात दी गई और मुख मीठा कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन कुमारी सुनीता अग्रवाल ने तथा आभार रोडसिंह दांगी जी ने किया।
नगर की गणमान्य उपस्थित टॉकीज वाली पुरुषोत्तम शिवहरे जी , संतोख सिंह, नाथू सिंह जी सिकरवार। रामचरण दांगी जी , योगेश जी दांगी, प्रेम शंकर शाक्यवार, एडवोकेट गोपाल शाक्यवार, मुरली प्रसाद जी निगम आदि उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter