Information And Public Relations Minister Of Punjab Appreciates The Media Initiative Of Brahma Kumaris

Aman Arora, Information And Public Relations Minister Of Punjab Inaugurates Solution Oriented Media Campaign Of Brahma Kumaris.

Mohali( Punjab): The Brahma Kumaris of Sukh Shanti Bhawan in Mohali, inaugurated the ‘Solution Oriented Journalism For A Prosperous Bharat‘ Campaign in the Punjab region.

Aman Arora, Information and Public Relations and Housing and Urban Development Minister of Punjab,  was the Chief Guest on this occasion.  Speaking on this occasion,  he said that Media will play an important role in making Punjab the number one state. Positivity in media is required as only then can it have clarity and commitment.  Appreciating this initiative by the Brahma Kumaris,  he said that media personnel should take this light which they are getting here to their colleagues.  This Organization teaches us how a simple lifestyle can help us deal with many difficult problems in life.

Deepak Dhiman, Editor of Zee TV( Punjab, Haryana and Himachal) and Special Guest,  said that media should not only highlight problems but also suggest solutions to them. Media personnel should leave their greed and think about how to make Bharat prosperous.

Prof. Dr. Sanjay Dwivedi,  Director of IIMC New Delhi and Senior Journalist,  said that when all doors close, even then the door of Journalism is open, which people use with a lot of hope. Media should not just raise questions but suggest answers as well. Positivity is the basis of the culture and journalism of Bharat.  Journalism is successful only if it is in public interest and people have faith in it.

Amit Sharma, Resident Editor of Dainik Jagran( Punjab and Chandigarh) said that Journalism is the mirror of society.  Positivity and Negativity do not matter in it. Today media tries to suggest solutions of various problems as well.

BK Sushant, National Media Coordinator of Brahma Kumaris,  said that the basis of positivity is spirituality.  To increase positivity in media, we need to blend spirituality with Journalism.

BK Premlata, Incharge of Brahma Kumaris in Mohali and Ropar, also shared her views on role of media.

BK Karam Chand Saini, Regional Coordinator,  coordinated this program.  BK Rama, Incharge of Brahma Kumaris in Ropar, gave the welcome speech.

Baby Harveen and Riyanshi presented a beautiful welcome dance.

News in Hindi:

मोहाली : मीडिया में सकारात्मकता अनिवार्य है इसी से पत्रकारिता में स्पष्टता और प्रतिबद्धता लाई जा सकती है। दृष्टिकोण व कार्य व्यवहार में पॉजिटिविटी हो तो कोई ऐसा काम नहीं जो संभव नहो। सच्चाई के साथ विश्वास हो तो असंभव कुछ नहीं है। यह उदगार पंजाब के लोक संपर्क  आवास व शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने आज यहां व्यक्त किए।

उन्होंने सुख शांति भवन में ब्रह्मा कुमारीज संगठन के समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत के निर्माण के पंजाब क्षेत्रीय अभियान के श्रीगणेश पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि रंगला पंजाब को नंबर वन बनाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

ब्रह्माकुमारीज की इस पहल की सराहना करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि पत्रकार बंधु जो रोशनी आज यहां से लेकर जा रहे हैं उसे अपने साथियों तक भी पहुंचाएं। इस संगठन से सीखा जा सकता है कि सरल जीवन यापन से  रोजमर्रा की जटिलताओं से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।

ज़ी टीवी (पंजाब हरियाणा हिमाचल) के संपादक और मान्य अतिथि दीपक धीमान ने इस बात पर जोर दिया कि मीडिया को समस्या को उछालना ही नहीं चाहिए बल्कि उसके समाधान का प्रयास भी लोगों के सहयोग से करना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में उनकी पहल पर समस्याओं के हल के किए गए प्रयासों का उदाहरण भी दिया । साथ ही कहा कि ईश्वर ने उसी को पत्रकार बनाया जो पत्रकारिता की पवित्रता बनाए रखें। पत्रकार को अपने  लोभ व लालच को छोड़कर इस बारे में सोचना होगा कि भारत को समृद्ध कैसे बनाया जा सकता है। भरोसा रखिए आज भी पत्रकार सिर्फ पत्रकारिता पर ध्यान देते हैं और इसकी पवित्रता कायम रखते हैं।

आई आई एमसी नई दिल्ली (सूचना व  प्रसारण  मंत्रालय) के महानिदेशक और वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर डॉक्टर संजय द्विवेदी ने अध्यक्षीय भाषण करते हुए कहा जब सभी दरवाजे बंद हो जाते हैं तब भी एक द्वार खुला रहता है । यह दरवाजा पत्रकारिता का है जिसकी ओर लोग बड़ी उम्मीद के साथ बढ़ते हैं। मीडिया सिर्फ प्रश्न ही न उठाए बल्कि हल भी सुझाए ।

उन्होंने कहा कि  भारतीय संस्कृति अथवा पत्रकारिता का आधार सकारात्मकता है। इसका उद्देश्य ही लोकमंगल है। पत्रकार अपने साथ-साथ समाज का भी ध्यान रखे। पत्रकारिता तभी सफल है जब उसका उद्देश्य लोकहित व पवित्रता हो और लोग उस पर विश्वास करें।

दैनिक जागरण के आवासीय संपादक (पंजाब व चंडीगढ़) अमित शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारिता सिर्फ पत्रकारिता है इसमें नकारात्मकता या सकारात्मकता कुछ नहीं। यह तो समाज का आईना है। पहले मीडिया सिर्फ समस्या उठाता था जबकि अब समाधान  निकालने का प्रयास भी करता है।

ब्रह्माकुमारीज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता बीके सुशांत ने कहा कि अंधेरे को कोसने की बजाय एक मोमबत्ती जलानी चाहिए। सकारात्मकता का स्रोत आध्यात्मिकता है । 90% भारतीय नकारात्मकता से ओतप्रोत हैं। मानसिकता का यह अंधकार भारतीय संस्कृति और मानव मूल्यों के  अवमूल्यन से आया है। मीडिया मे सकारात्मकता अभी है और इसे बढ़ाने में पत्रकारिता में आध्यात्मिकता का समावेश जरूरी है।

मोहाली रोपड़ राजयोग केंद्रों की इंचार्ज  ब्रह्मा कुमारी बहन   प्रेमलता ने मीडिया की भूमिका  पर विचार रखे।

ब्रम्हाकुमारी  के क्षेत्रीय समन्वयक बीके करम चंद सैनी ने कार्यक्रम संचालन किया   । राजयोग केंद्र रोपड़ की प्रभारी ब्रह्मा कुमारी रमा ने सभी का स्वागत किया।

कुमारी हरवीन और रियांशी ने भावपूर्ण स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

Subscribe Newsletter