Indore Brahma Kumaris Celebrate National Girl Child Day

Indore ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Gyanshikhar Om Shanti Bhawan in Indore held a program on the occasion of National Girl Child Day. The venue was Kewal Shree Nursing College and the topic of the day was ‘Daughters as Repositories of Good Values‘.

BK Anita, Senior Rajyoga Teacher,  while congratulating everyone on this auspicious occasion said that for centuries our culture has been Divine,  under which daughters were worshipped as Goddesses. If every girl child develops supreme divine qualities in her, then family, society, and the entire nation will change.

BK Usha, Senior Rajyoga Teacher,  said that girls are soft by nature and qualities like kindness and compassion are there in them naturally. Hence they can transform themselves easily.  We must empower ourselves with spiritual power in this time full of stress and strains.

BK Bhuneshwari, In-charge of Brahma Kumaris in Ranibag, held a Rajyoga session.  All received a blessing card. Everyone thanked Sister Alice, Vice Principal of Kewal Shree Nursing College.

News in Hindi:

इंदौर – ज्ञानशिखर ओमशान्ति भवन की ओर से आज ”राष्ट्रीय बालिका दिवस” के उपलक्ष्य में ”केवल श्री” नर्सिंग कॉलेज में ”सुसंस्कारो की धरोहर बेटियां” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्राचीन काल से हमारी भारत की संस्कृति दैवी संस्कृति रही है जहां बेटियों को पवित्र दैवी के रूप में पूजा जाता है। एक एक कन्या अपने अंदर श्रेष्ठ संस्कारों को धारण करें तो परिवार , समाज और सारा राष्ट्र बदल जायेगा।

अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने कहा कि कन्याओं का स्वभाव कोमल होता है उनके अंदर दया , करुणा ,प्रेम, सहयोग के गुण स्वाभाविक रूप से होते हैं , इसलिए वे सहज ही अपना परिवर्तन कर सकती है। वर्तमान तनाव भरे युग में आध्यात्मिक शक्ति के बल से स्वयं को सशक्त बनाना है।

रानीबाग सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी भुनेश्वरी बहन ने सभी को राजयोग की अनुभूति कराई। तत्पश्यात सभी को ईश्वरीय प्रसाद और ब्लैसिंग कार्ड दिया गया। केवल श्री महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एनिस ने सभी का आभार माना।

Subscribe Newsletter