Inauguration of Sukh Shanti Anubhuti Bhawan & Shivaratri Celebration in Delhi

Delhi Lawrence Road: The Brahma Kumaris of Keshav Puram, Lawrence Road, in Delhi, celebrated Mahashivratri and the inauguration of Sukh Shanti Anubhuti Bhawan in a grand manner.

BK Asha, Director of Om Shanti Retreat Center, Gurugram; BK Urmil from Palam Vihar; BK Sadhana, Kingsway Camp; BK Poonam from Shalimar Bagh; BK Sanjeev; SHO Malaviya Nagar, and BK Sushma from Paschim Vihar were the special guests on this occasion.

BK Kamal from Narnaul and BK Manoj Soni coordinated the stage at this function.

Mahander Nagpal, former MLA; Anil Bharadwaj; Yogesh Verma, Councillor;  Ravi Malhotra, along with many prominent citizens of the area attended this event. Members of the Keshav Puram region’s Residential Welfare Association also attended this program.

Thousands of people participated in this program.  A grand procession was also taken out on this occasion.  A panel discussion on the spiritual secrets of the Mahashivaratri festival was also held.

BK Asha, BK Sadhana, and other prominent citizens participated in the flag-hoisting ceremony.

BK Asha said that we should reflect upon how to best use our thoughts and time to connect with the Supreme Soul. She enumerated ways to bind ourselves with God.

News in Hindi:

केशव पुरम लॉरेंस रोड ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की प्रभारी बीके लक्ष्मी दीदी जी के सानिध्य में महाशिवरात्रि महोत्सव एवं सुख शांति अनुभूति भवन का उद्घाटन समारोह मनाया गया.

इस भव्य कार्यक्रम में आदरणीय राजयोगिनी आशा दीदी जी (Director ORC) एवं बीके उर्मिल दीदी (पालम विहार), बीके साधना दीदी (किंग्सवे कैंप) एवं बी के पूनम दीदी (शालीमार बाग), बी के संजीव भाई जी ( SHO मालवीय नगर), बी के   सुषमा दीदी (पश्चिम विहार ) इन सभी चार चांद लगा दिए.
कार्यक्रम का संचालन बीके कमल दीदी नारनौल एवं मनोज सोनी भाईजी बखूबी किया.

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व विधायक महेंद्र नागपाल जी, अनिल भारद्वाज जी एवं निगम पार्षद योगेश वर्मा जी, श्री रवि मल्होत्रा जी आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया
केशव पुरम क्षेत्र के रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के सभी गणमान्य व्यक्तियों जैसे एसके  बडोला महेंद्र चोपड़ा जी, संदीप चौटाला जी, हरविंदर सिंह ,अनिल श्रीवास्तव, आरके गुलाटी जी, चंदर जी ,अनिल धवन जी, संजीव हैप्पी जी, सुनील मल्होत्रा जी ,राजू भूटानी अश्वनी जैन जी, विनोद छाबड़ा जी आदि लोगों ने शिरकत की.
इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम सबसे पहले शिव परमात्मा की शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात , शिवरात्रि की आध्यात्मिक रहस्य को समझाते हुए बहुत ही सुंदर एक पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया जिसके द्वारा शिवरात्रि पर्व पर मनाए जाने वाली अनेक रस्मों का आध्यात्मिक रहस्य बताया गया.बीके आशा दीदी बीके साधना दीदी एवं अनेक अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात बीके आशा दीदी जी ने इस संगम युग के श्रेष्ठ जीवन में हमें अपने समय और संकल्पों को किस तरह सफल करना है परमात्मा ईश्वर खुदा भगवान को पाने के लिए  जो भी विधियां हम अपना आते हैं हम क्या करें जो भगवान हमारा हो जाए ,परमात्मा  के साथ सर्व संबंध जुट जाएं इसके बारे में बताया.

Subscribe Newsletter