Inauguration of “Prabhu Gunjan Bhawan”, the new spiritual service centre in Jhotwara

Jhotwara, Jaipur (Rajasthan): Prabhu Gunjan Bhawan was inaugurated by BK Sudesh, Director of European Service Centres of Brahma Kumaris in the presence of several dignitaries.

BK Sudesh is one of the founding members of the Brahma Kumaris and has served in more than 95 countries including England and Germany. Speaking on the occasion she said that this is not sacrifice by Brahma Kumaris in the service of God, but it is our fortune. Being a Brahma Kumari, the happiness I have got in life with the love of God, I wish to narrate it and teach it to everyone. The Supreme Soul Shiva is benevolent. In 95 countries, I could not find a single country where the diamonds of God were not found. They were neither a Hindu, nor a Muslim, nor of any other religion; they were just God loving people. She wished that while furthering the divine services, Prabhu Gunjan Bhawan will also work to polish God’s diamonds. The era changes only through spiritual revolution and in this period of era change, the benevolent Father Supreme Soul Shiva is doing so by making His children the instruments.

Relationship with God can be developed by controlling the senses. That relationship is the best and most auspicious. To establish a relationship with the divine through knowledge and yoga is Rajyoga meditation. If the senses are controlled by Rajyoga, the nature also becomes the slave of man.

A grand cultural program was organised on the occasion of the inauguration of Prabhu Gunjan Bhawan Service Centre, built under Vaishali Nagar, Jaipur sub-zone. Apart from hundreds of people, dignitaries of the city were also present in this programme including Director, Rajasthan University of Health Sciences, Dr Sudhir Bhandari; Vice-Chancellor of Jaipur National University, R.L. Raina; Former Chief-Justice Madras High Court, Justice Nagendra Kumar Jain; Former Chairman Minorities Commission, Jasbir Singh; Administrator Jaipur sub-zone BK Sushma; Chairperson Religious wing and in-charge Prayagraj sub-zone BK Manorma and in-charge of Vaishali Nagar service centre BK Chandrakala.

Addressing the programme and speaking about the key to a happy life, Jaipur sub-zone Administrator BK Sushma said that despite having everything, most of the people are not happy today. If we want happiness, we have to search our inner-self. In today’s fast changing society, there is need to change our thoughts and resolves. This will change our vision and instinct, only then the path of self-progress will be paved. There is need to see oneself not as a body but as a soul, the living force. This will calm the mind and the nerves which will help to lead a happy life in this era of emergency.

Speaking on the occasion, Dr Sudhir Bhandari said, in a civilized society, loneliness has become rampant due to urbanization, industrialization, nuclear families and digital addiction which has decreased mutual trust and communication. There is a lack of concentration. In such a situation, having a meditation centre will act as a remedy for anxiety. He said that worry is like a funeral pyre and Prabhu Gunjan Meditation Centre will work to spread positivity and energise the society.

Justice Nagendra Kumar Jain, Former Chief Justice Madras High Court said that people used to have sanskars, but in the material age now, they have become self-centered. There is a need to improve oneself. Compassion towards the unknown is humanity and this work is being done very nicely by Brahma Kumaris sisters in the world.

BK Manorama, Chariperson of the Religious Wing and In-charge of Prayagraj sub-zone  specially reached Jaipur to conduct the program.

News in Hindi:

जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में ब्रम्हाकुमारी संस्थान का नया आध्यात्मिक सेवा केंद्र ‘प्रभु गुंजन भवन’ समाज के आत्म उत्थान के लिए समर्पित।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्थान की यूरोपीय सेवा केन्द्रो की निदेशिका राजयोगिनी बीके सुदेश दीदी ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया उद्धघाटन।
“ईश्वरीय सेवा में ब्रम्हाकुमारी का त्याग नहीं है यह हमारा भाग्य है। ब्रम्हाकुमारी बन कर प्रभु प्रेम से जीवन में जितना सुख मुझे मिला है मेरा दिल करता है यह सबको सुनाऊं सबको सिखाऊ। परमात्मा शिव कल्याणकारी है 95 देशों में मुझे एक भी देश नहीं मिला जहां परमात्मा के हीरे नहीं मिले हो। वो न हिन्दू थे न मुस्लिम न किसी और धरम के वो सिर्फ एक परमात्मा को प्यार करने वाले लोग थे । यह प्रभु गुंजन भवन भी ईश्वरीय सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए परमात्मा के हीरे तराशने का काम करेगा। रूहानी क्रांति से ही युग परिवर्तन होता है। युग परिवर्तन के इस दौर में कल्याणकारी परमात्मा शिव दुनिया में अपने बच्चो को निमित बनाकर काम कर रहे है।

कर्म इन्द्रियों पर राज कर ही परमात्मा से सम्बन्ध बनाया जा सकता है। वही सम्बन्ध सबसे श्रेष्ठ और कल्याणकारी है। ज्ञान और योग के जरिये परमात्मा के साथ सम्बन्ध स्थापित करना ही राजयोग मेडिटेशन है। अगर इस राजयोग से इन्द्रियों को वश में कर लिया तो प्रकृति भी मनुष्य की दासी बन जाती है। यह रूहानी उपदेश 1957 से प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्थान में आध्यात्मिक सेवाओं में जुटी हुई यूरोपीय सेवा केन्द्रो की निदेशिका राजयोगिनी बीके सुदेश दीदी ने वृन्दावन कॉलोनी झोटवाड़ा में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नए सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्या अतिथि के तौर पर बोलते हुए कही। सुदेश दीदी ब्रह्माकुमारिज संस्थान के संस्थापक सदस्यों में से एक है और इंग्लैंड, जर्मनी समेत 95 से भी अधिक देशो में सेवाए दे चुकी है।

वैशाली नगर जयपुर सब जोन के तहत बनाये गए प्रभु गुंजन भवन सेवा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर भव्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैंकड़ो लोगो के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद थे इसमें राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज डाक्टर सुधीर भंडारी, जयपुर नॅशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आर एल रैना जी , पूर्व मुख्य न्यायधीश मद्रास हाई कोर्ट जस्टिस नागेंद्र कुमार जैन,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह, जयपुर सब ज़ोन की प्रशासिका राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी और ब्रह्माकुमारीज़ के धार्मिक प्रभाग की अध्यक्षा एवं प्रयागराज सब ज़ोन की प्रभारी राजयोगिनी बीके मनोरमा दीदी, जयपुर वैशाली नगर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के चन्द्रकला दीदी ने मुख्य उपस्तिथि रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जयपुर सब ज़ोन की प्रशासिका राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी ने सुखी जीवन की कुंजी के बारे में बोलते हुए कहा की आज ज्यादातर लोग कहते है की सब कुछ होने के बावजूद वो सुखी नहीं है। क्योंकि इसकी वजह ज्यादातर बाहर की मुखर है लेकिन अगर सुख चाहिए तो अंतर्मुखी होना होगा यानि हमे परमात्मा या स्वयं की तरफ देखना है। ” आज के तेज़ी से बदल रहे समाज में संकल्प और सोच बदलने की जरुरत है उस से दृष्टि और वृति बदलेगी तब ही आत्म उन्नति का रास्ता प्रशस्त होगा। खुद को एक शरीर नहीं बल्कि चैतन्य शक्ति आत्मा के रूप में देखने की जरूरत है इस से मन और मस्तिष्क को शांत रखा जा सकता है तब ही आज के इस आपाधापी में दौर में सुखी और प्रसन्न रखा जा सकता है यही सुखी जीवन की कुंजी है ”

इस मौके पर सम्बोधित करते हुए डाक्टर सुधीर भंडारी ने कहा एक सभ्य समाज में शहरीकरण , औद्योगीकरण , एकल परिवारों और इंटरनेट मीडिया अडिक्शन की वजह से एंकाकी पन बढ़ा है और आपसी संवेदना और संवाद कम हो रहा है एकाग्रता की कमी हो रही है ऐसे में मेडिटेशन केंद्र होना अपने आप में एक उपचार चिंता हरण का काम करेगा। भंडारी ने कहा चिंता चिता के सामान है और उम्मींद जतायी की प्रभु गुंजन मेडिटेशन सेंटर समाज को सकारत्मक सोच और ऊर्जा देने का काम करेगा।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश मद्रास हाई कोर्ट नागेंद्र कुमार जैन ने कहा पहले लोगों में संस्कार हुआ करते थे लेकिन भौतिक युग में अब लोग सेल्फ सेंटर्ड हो गए है आज खुद को सुधारने की जरूरत है अनजान के प्रति संवेदना ही मानवता है और यह काम देश और दुनिया में ब्रम्हाकुमारी बहने बहुत बखूबी कर रही है..

ब्रह्माकुमारीज़ के धार्मिक प्रभाग की अध्यक्षा एवं प्रयागराज सब ज़ोन की प्रभारी राजयोगिनी बीके मनोरमा दीदी खास तौर पर कार्यक्रम का सञ्चालन करने के लिए जयपुर पहुंची थी ।

Subscribe Newsletter