Inauguration of Gita Gyan Yagya based on Ramayan, Mahabharat and Gita

Jabalpur (Madhya Pradesh) : A seven-day Gita Gyan Yagya was organized in the holy presence of BK Varsha. It was inaugurated jointly by Jat Panchayat Sarpanch Dilip Jat; Councillor Anita Jat; Jat Women General Secretary Dr Jyoti Jat and Dr Kusum Jain; Former Councillor Saytaveer Jat; BK Poonam, service centre in-charge and BK Meena, service centre in-charge Gotegaon which will continue till 15th April, 2023 from 3.00 to 6.00 pm daily. It is a cordial invitation to all the residents of the entire population of Jabalpur to attend this Gita Gyan Yagya and take benefit form it.

News In Hindi

सप्त दिवसीय गीता ज्ञान का भव्य शुभारंभ,  प्रीती शो रूम के सामने बेलबाग स्कूल के पास,  घमापुर बाई का बगीचा, जबलपुर मध्यप्रदेश।9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 3 से 6 बजे तक।    धरती पर आ चुके भगवान दे रहे नये विश्व के लिए नया ज्ञान।जिसमें हैं सर्व समस्याओं का समाधान, जो बनाए हमारी जिंदगी को आसान।रामायण,महाभारत एवं श्रीमद भागवत गीता पर आधारित।

राजयोगिनी तपस्वनी ब्रह्मा कुमारी भागवताचार्य वर्षा दीदी के पावन सानिध्य में  सप्त दिवसीय गीता ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जाट पचांयत सरपंच श्री दिलीप जाट, पार्षद श्रीमती अनीता जाट, जाट महिला महासचिव   डॉ ज्योति जाट एवं डॉ कुसुम जैन, सतबीर जाट पूर्व पार्षद , बीके पूनम सेवाकेंद्र प्रभारी, बीके मीना सेवाकेंद्र प्रभारी गोटेगाँव सभी ने मिलकर किया। जो 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक निरंतर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। संपूर्ण संस्कारधानी जबलपुर के सभी नगर वासियों को सादर आमंत्रण हैं की वो इस गीता ज्ञान यज्ञ में पहुंच कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Subscribe Newsletter