Inaugural ceremony of Shiv Anubhuti Bhawan in Katangi

Katangi ( Madhya Pradesh ) : The inauguration ceremony of Katangi center Shiv Anubhuti Bhawan started with a rally, a large procession was taken out that toured the whole city. The dignitaries of the city welcomed  BK Hema from Indore, BK Asha from Bhilai, BK Savita from Raipur who reached to participate in the inaugural program. Sisters together unveiled the curtain of ‘Shiv Anubhuti Bhavan’ and inaugurated it, after which the flag was hoisted.

In the evening program, BK Neeta introduced the organization to everyone. BK Hema gave good wishes to everyone and also gave many congratulations for the new building. BK Asha and BK Savita expressed their good wishes. At the end of the program, BK Usha thanked everyone and an inspirational drama was presented by the girls. Efficient handling of the stage was done by BK Urvashi.

News In Hindi:

15 अप्रैल को कटंगी सेवा केंद्र (शिव अनुभूति भवन) का उद्घाटन समारोह बहुत ही सुंदर रीति से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत रैली के द्वारा हुई शोभा यात्रा निकाली गई पूरे शहर में रैली ने भ्रमण किया शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने आदरणीय बहन जी का स्वागत किया। साथ ही इंदौर से आदरणीय हेमा दीदी जी, भिलाई से आदरणीय आशा दीदी जी, रायपुर से आदरणीय सविता दीदी जी पहुंचे । दीदियों ने मिलकर अपने शुभ हस्तो द्वारा रिबन काटकर शिव अनुभूति भवन के शिलान्यास का अनावरण कर उद्घाटन किया उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया।
फिर शाम 5:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई दूर-दूर से सभी भाई बहनों भी पहुंचे हुए थे सर्वप्रथम आदरणीय दीदीयो का तिलक लगाकर ,चुन्नी ओढ़ा कर, ताज पहनाकर ,पुष्पगुच्छ देकर एक सुंदर से नृत्य द्वारा स्वागत किया गया ।उसके पश्चात आदरणीय नीता दीदीजी ने सभी को संस्था का परिचय दिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आदरणीय माधुरी बहन जी ने अपने शब्दों द्वारा दीदियों का स्वागत किया।
आदरणीय हेमा दीदी जी द्वारा सभी को शुभकामनाएं शुभ प्रेरणाएं दी गई और नए भवन की ढेर सारी बधाइयां भी दी साथ ही आशा दीदी जी एवं सविता दीदी जी ने भी अपनी शुभ भावनाएं शुभकामनाएं व्यक्त की , साथ ही आदरणीय दीदियों ने कटंगी सेवा केंद्र के लिए सौगात भी दी।कार्यक्रम की अंतिम बेला में आदरणीय उषा दीदीजी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कन्याओं द्वारा एक बहुत ही सुंदर प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें भाई जी एवं कमला दीदी जी की स्मृति सभी को दिलाई। शहर के कुछ गणमान्य अतिथि भी पहुंचे हुए थे उन्होंने भी अपने उद्बोधन सभी के समक्ष रखें एवं यही कहा कि यहां आकर उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे स्वर्ग में आ गए हैं ।अंत में आए हुए अतिथियों को दीदियों द्वारा सौगात दी गई।

आदरणीय उर्वशी दीदी जी द्वारा मंच का कुशल संचालन किया गया इस तरह कल का कार्यक्रम बहुत ही सुंदर रीति से संपन्न हुआ।

Subscribe Newsletter