‘I am overwhelmed with the divinity and belongingness…’ – MP Rajya Sabha

Sarnath (Uttar Pradesh): Seema Dwivedi, Member of Parliament Rajya Sabha, was the Chief Guest for a spiritual get-together organised by the Brahma Kumaris of Sarnath.

Seema Dwivedi,  Chief Guest and MP Rajya Sabha,  said that she has received such divinity and the sense of belonging here at Brahma Kumaris,  that have left her overwhelmed.  She had a great desire to come closer to Brahma Kumaris and her desire fulfilled today. She cannot describe in words the peace and happiness she felt as she entered the Brahma Kumaris campus. The atmosphere here is amazing.

BK Surendra,  In-charge of Brahma Kumaris in Eastern UP and Western Nepal, said that spirituality teaches us the way to live life. Rajyoga and Godly knowledge alone can give real happiness and peace in life. If we replace negativity with positivity in life, we can reach our goals very easily.

BK Dipendra, Zonal Coordinator,  said that God is people’s Coordinator, and that God’s home is people’s home. Brahma Kumaris Organization is working to establish Divine tendencies in mankind to bring in the Golden Age. We all must contribute and cooperate in this work.

Vijay Kumar Upadhyay,  BJP District Head from Jaunpur,  appreciated the work of public welfare being done by the Brahma Kumaris Organization. BK Pankaj, Senior Rajyoga Teacher,  also expressed their views.  BK Vipin, Senior Rajyoga Teacher,  gave the welcome speech. BK Taposhi, Motivational Speaker,  coordinated this program.

Utam Upadhyay,  Social Worker Prithviraj Singh, Ashok Patel, Rajama, Munna, and many other prominent citizens attended this event.

News in Hindi:

मैं अभिभूत हूँ यहाँ की दिव्यता और अपनत्व से – सांसद, सीमा द्विवेदी

राजयोग से होगा संस्कारों का दिव्यीकरण – बी के सुरेंद्र दीदी

सारनाथ, वाराणसी । ब्रह्माकुमारी संस्था में आकर मुझे जो दिव्यता और अपनत्व का भाव मिला है उससे मैं अभिभूत हूँ । मुझे यह अपना परिवार महसूस हुआ । मैं धन्य हूँ जो कि आज मुझे इस दिव्य स्थान में आकर आदरणीय सुरेंद्र दीदी का आशिर्वाद और दीपेंद्र भाई जी का सानिध्य प्राप्त करने का अवसर मिला।

उक्त विचर जौनपुर की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी  जी ने व्यक्त किए । वो ब्रह्माकुमारीज सारनाथ, वाराणसी द्वारा संस्था के सभागार में आयोजित एक स्नेह मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं । उन्होंने कहा कि  संस्था के करीब आने की मेरी बड़ी अभिलाषा थी जो आज पूरा हुआ । संस्था के परिसर में प्रवेश करते ही मनको ऐसी सुकून और शांति मिली जिसको शब्दों में वर्णन करना नामुमकिन है । हम जिस स्वर्ग की परिकल्पना करते थे वो यही है । यहाँ गज़ब की शांति है, गज़ब का वारावरण है । उन्होंने संस्था तक पहुँचाने के निमित्त अपनी भाभी जी के प्रति भी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्वी उ.प्र. और पश्चिम नेपाल की निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ने कहा कि आध्यात्मिकता जीवन जीने की कला सिखाती है । परमात्म प्रदत्त राजयोग और ईश्वरीय ज्ञान ही जीवन में सच्चा सुख और सच्ची शांति की अनुभूति कराती है । जीवन से नेगेटिविटी को कट करके पाजिटिविटी को साथ लेकर चलने से हम अपनी मंजिल तक सहज ही पहुँच सकते हैं ।

संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह परमात्म दरबार आप का अपना घर है । ब्रह्माकुमारीज़ वैश्विक परिवार परमात्म आज्ञा प्रमाण मानवीय संस्कारों का दिव्यीकरण करके स्वर्णिम युग की पुनर्स्थापना का कार्य कर रही है । इसमें आप हम सभी को साथ में मिलकर कार्य करना होगा ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष, भा ज पा,  ….. उपाध्याय ने  संस्था द्वारा मानव उत्थान हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की । ज़ोन के वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. पंकज भाई ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए । अतिथियों का आभार संस्था के वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. विपिन भाई ने तो  कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल ट्रैनर बी के तापोशी बहन ने किया ।

कार्यक्रम के आरम्भ में ब्र.कु. राधिका दीदी, सरिता बहन, प्रियंका, पूजा आदि ने पुष्प माला एवं तिलक प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया । ज्ञातव्य हो कि स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन बहन हेमलता जी के पौत्र अभ्युदय के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में ब्र.कु. भाई राजू, गंगाधर, अजीत  अशोक, राजकुमार, दीपक भाई आदि का विशेष योगदान रहा ।  उक्त अवसर पर उत्तम उपाध्याय, समाजसेवी पृथ्वीराज सिंह, अशोक पटेल, राजन, मुन्ना आदि के साथ अनेक विशिष्टजनों की उपस्थिति रही ।

 

Subscribe Newsletter