“Human life is very precious” : Program in Sub Jail of Bali

Bali (Rajasthan): Human life is very precious. One should not be wasting it by doing useless deeds. When we overcome tests with patience and tolerance, sorrow and deception can be avoided. The aim is to bring about change in life and to become one of an elevated character. BK Bhagwan, who came from Brahma Kumaris  from Mount Abu, Rajasthan, said while he was speaking to the prisoners lodged in the sub-jail on the subject of speed of work and behavior purification.

BK Bhagwan said that we have to remove our internal evils by driving out the evils like lust, anger, greed, attachment, ego, jealousy, hatred, etc., from our life. He said that this prison is a place of penance to improve your life. He shared that the thoughts born in our mind come before the actions. It is our thoughts that for some there is a feeling of love, and for some there is a feeling of hatred. If you want good behavior from a person and want to change him, then give him blessings, think good towards him, then he will also bless you.

Jailor Kamla Chavan also told the prisoners in her address that you will become what you think. That’s why we should always think good and leave the bad habits. He said that if you apply the mentioned things in your life, you will definitely leave bad habits and automatically start thinking good and live like a good citizen after being released from jail. In the end, he thanked Brahma Kumaris organization for such programs and also invited Brahma Kumaris to do such programs in the future. BK Sneha introduced the Brahma Kumaris organization and made an appeal to learn Raja Yoga. At the end of the program, BK Bhagwan conducted Rajayoga meditation through a commentary to increase morale, leave bad habits, and change the culture.

News In Hindi:

उप कारागृह में कार्यक्रम मनुष्य जीवन बड़ा अनमोल होता है , उसे  व्यर्थ कर्म कर व्यर्थ नहीं गंवाना है-भगवान भाई-बाली (राजस्थान)  

मनुष्य जीवन बड़ा अनमोल होता है। उसे व्यर्थ कर्म कर व्यर्थ ऐसा ही नहीं गंवाना चाहिए। मजबूरी को परीक्षा समझकर उसे धैर्यता और सहनशीलता से पार करना हैं, तो अनेक दुख और धोखे से बच सकते हैं। जीवन में परिवर्तन लाकर श्रेष्ठ चरित्रवान बनने का लक्ष्य रखना है। उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से आये हुए  ब्रह्मकुमार भगवान भाई ने कहे वे उप कारागृह (जेल) में बंद कैदियों को कर्म गति और व्यवहार शुद्धि विषय पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारे जीवन से काम ,क्रोध,लोभ ,मोह अहंकार, इर्ष्या, नफरत आदि बुराई  को अपने जीवन से खदेड़कर हमें अपने आंतरिक बुराईयों को निकालना हैं। उन्होंने कहा कि यह कारागृह आपके जीवन को सुधार लाने हेतु तपोस्थल है। उन्होंने बताया कि हमारे मन में पैदा होने वाले विचार कर्म से पहले आते हैं। यह हमारे विचार ही तो हैं कि किसी के लिए प्यार की भावना होती है, किसी के लिए नफरत की भावना होती है। यदि आप किसी व्यक्ति से अच्छा व्यवहार चाहते हैं और उसे बदलना चाहते हैं, तो उसे दुआएं दो उसके प्रति अच्छा सोचें, तो वह भी आपको दुआ देगा।

जेलर कमला चव्हान जी  ने भी अपने सम्बोधन में बन्दियों को बताया कि आप जैसा सोचोगे वैसा ही बन जाओगे। अत: हमें सदैव अच्छा सोचना चाहिए तथा बुरी आदत को छोड़ देना चाहिए। उन्होंने बताया कि बताई बातों को अपने जीवन में प्रयोग करोगे तो अवश्य ही आप बुरी आदतों को छोड दोगे तथा अपने आप अच्छा सोचने लगेंगे और जेल से छुटने के बाद अच्छे नागरिक की तरह जीवन यापन करेंगे।  अंत में उन्होंने ब्रह्माकुमारीज सस्था ऐसे कार्यक्रमों के लिए   धन्यवाद किया भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करने हेतु ब्रह्माकुमारी को निमन्त्रण भी दिया

बी के स्नेहा बहन जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया और राजयोग सीखने कि अपील किया |

कार्यक्रम के अंत में आपराध मुक्त बनने,मनोबल बढाने ,बुरी आदतों को छोड़ने और सस्कार परिवर्तन के लिए भगवान भाई ने कॉमेंट्री द्वारा मेडिटेश राजयोग कराया

Subscribe Newsletter