“Hum Mein Hai Hero” Sanskar Summer Camp in Dhamtari

Dhamtari ( Chhattisgarh ) : The seven-day Sanskar Summer Camp on the theme “HERO Within Me” was inaugurated at Divya Dham Civil Lines, Dhamtari. Honorable Dr. Ashish Agarwal, Pediatrician, Honorable Vishal Thakur, General Secretary, Print Media, Honorable Devendra Mishra, District President, Electronic Media, Honorable Shruti Saheb, Director, Millennium School inaugurated the program in the presence of BK Sarita, Incharge of Brahma Kumaris, Dhamtari.

The guests were welcomed and honored by the Brahma Kumari sisters. There is a hero in us, there is a hero hidden inside every child, it just needs to be recognized and nurtured. Choose a hero who makes life a diamond. BK Sarita congratulated all the mothers on Mother’s Day and said that it is said that God cannot be present everywhere but he has instilled in the mothers those qualities that he should be present in every house through his form, through the form of mother. Salutations to such mothers.

Dr. Ashish Aggarwal, giving useful tips to the children in the context of Indian culture and rituals with inspirational words, he explained the need for not only the children but also the parents to be cultured. Explaining very good information about why only 10 to 15 year old children have been selected in this camp, he further said that this is adolescence in which they go from childhood to youth, it is a very sensitive period, the children have to take care of their physical, mental feelings during the change. Children also think more about their future. That’s why a lot of attention has to be paid in this age group.

Vishal Thakur termed Sanskar Summer Camp as God’s gift to children and

Devendra Mishra expressed his thanks to the Brahma Kumaris for highlighting the hidden talents of the children, describing the teachings of Brahma Kumaris as the need of the day. Shruti Saheb said that Sanskar Summer Camp will prove capable of motivating children as well as adults.

A very beautiful drama was staged on this occasion. In which, presenting the life character of Chhatrapati Shivaji Maharaj, the children were inspired to bring his qualities into their lives. BK Garima successfully conducted the program. A large number of trainee boys, girls and guardians were present in the Sanskar Summer Camp.

News in Hindi

धमतरी : “ हम में है हीरो “ संस्कार समर कैंप 2023 का हुआ शुभारंभ

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 14 मई से 21 मई तक सात दिवसीय संस्कार समर कैंप का शुभारंभ दिव्य धाम सिविल लाइंस धमतरी में माननीय भ्राता डॉ आशीष अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ, माननीय भ्राता विशाल ठाकुर महासचिव प्रिंट मीडिया ,माननीय भ्राता देवेंद्र मिश्रा जिलाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया माननीया बहन श्रुति साहेब डायरेक्टर मिलेनियम स्कूल के विशिष्ट आतिथ्य एवं ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी संचालिका जिला धमतरी की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ |

परमात्मा स्मृति एवं दीप प्रज्वलित कर रिमोट के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी ने समर कैंप के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जैसे इस कैंप की इस वर्ष की थीम है हम में है हीरो ,हर बच्चे के अन्दर एक हीरो छिपा है उसे सिर्फ पहचानकर निखारने की आवश्यकता है | हीरो ऐसा चुने जो जीवन को हिरा बनाये | सरिता दीदी ने सभी माताओ को मातृदिवस की बधाई देते हुए कहा की कहते है, ईश्वर हर जगह उपस्थित तो नहीं हो सकता लेकिन उसने माताओ के अन्दर वो गुण भर दिए की वो हर घर में अपने स्वरुप के द्वारा ,माँ के रूप के द्वारा उपस्थित रहे ऐसी माताओ को नमन है |

डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने बच्चों को प्रेरणादायक बोल से भारतीय संस्कृति संस्कार के संदर्भ में उपयोगी टिप्स देते हुए न केवल बच्चे बल्कि माता-पिता को सुसंस्कृत एवं संस्कारित होने की आवश्यकता बतलाई | 10 से 15 वर्ष के बच्चो को ही क्यों चुना है इस कैंप में ,इसके बारे बहुत अच्छी जानकारी बताते हुए आगे उन्होंने कहा की यह किशोरावस्था है जिसमे बचपन से युवावस्था की और जाते है ,ये बहुत सेंसिटिव पीरियड होता हो ,बच्चे अपने शारीरिक ,मानसिक बदलाव को महसुस कर रहे होते है | बच्चे अपने भविष्य के बारे में भी ज्यादा सोचते है ।इसलिए इस एज ग्रुप में बहुत जादा ध्यान देना पड़ता है |

विशाल ठाकुर जी ने संस्कार समर कैंप को बच्चों के लिए ईश्वरी उपहार कहा तथा देवेंद्र मिश्रा ने बच्चों की प्रतिभा छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिक्षाओं को आज की आवश्यकता निरूपित करते हुए संस्था के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रुति साहब ने कहा संस्कार समर कैंप बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी प्रेरित करने में सक्षम सिद्ध होगा। यही कारण है की, उन्होंने अपना भी रजिस्ट्रेशन करवाया है। तथा वह कैंप का लाभ लेंगे ।इस अवसर पर बहुत सुंदर नाटक का मंचन किया गया। जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र को प्रस्तुत करते हुए, बच्चों को उसे अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी गरिमा बहन ने किया। इस अवसर पर संस्कार समर कैंप में प्रशिक्षणार्थी बालक बालिकाएं एवं पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter