Home Guard SDERF invites Brahma Kumaris to teach Meditation

Chhatarpur ( Madhya Pradesh ) : At present the battery of our souls has been discharged of virtues and powers and we seek happiness, peace, and love from others that they do not possess. A discharged battery cannot charge another discharged battery. A discharged battery has to be connected to a chargeable battery and that chargeable battery is the Supreme power, the Supreme Soul. The Supreme Soul is the Ocean of peace, happiness, and love and we can have whatever we want from the Ocean. When we have, we will be able to give to others. Rajyoga meditation is very important to make the self full. The above views were expressed by BK Kalpana during the training on Disaster Management organized by the Home Guards under Disaster Friend Scheme (Aapda Mitra Yojna) where Brahma Kumaris were invited to teach meditation.

The training was attended by the Home Commandant Karan Singh with the entire staff, BK Dhiraj, and disaster management volunteers.

On this occasion, BK Reena said that the journey from negativity towards positivity is called Rajyoga. The calmer the water, the more its surface will be visible. Similarly, the calmer the mind, the more clear it will be that what it has to think.

The youth were told about G20 and taught how to be happy through various activities. They were guided in practicing Rajyoga through a meditation commentary.

News In Hindi:

– होमगार्ड SDERF द्वारा मेडिटेशन सिखाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया  
-ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आपदा मित्रों के मन को शांत एवं सशक्त बनाने के लिए मेडिटेशन सिखाया गया
-नकारात्मकता से सकारात्मक विचारों की ओर जाने की यात्रा का नाम है राजयोग- ब्रह्माकुमारीज़

अभी हम सबकी आत्मा रूपी बैटरी गुणों और शक्तियों से डिस्चार्ज हो चुकी है फिर भी हम एक दूसरे से सुख, शांति, प्रेम मांगते रहते हैं जो किसी के पास नहीं है क्योंकि सभी आत्माएं खाली हो चुकी हैं फिर भी हमें उन्हीं से अपेक्षा रहती है अब डिस्चार्ज बैटरी डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज नहीं कर सकती। डिस्चार्ज बैटरी को चार्जेबल बैटरी से जोड़ना होगा और वह चार्जेबल बैटरी है परमात्मा सर्वोच्च सत्ता। परमात्मा हर चीज का सागर है शांति का सागर, सुख का सागर, प्रेम का सागर और आप सागर से जितना भी चाहे उतना ले सकते हैं और जब हमारे पास होगा तब हम दूसरों को भी दे पाएंगे। अपने आप को भरपूर करने के लिए राजयोगा मेडिटेशन बहुत जरूरी है।
उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर द्वारा जटाशंकर पैलेस में होमगार्ड की तरफ से आपदा मित्र योजना आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के दौरान मेडिटेशन सिखाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया जिसमें बीके कल्पना द्वारा व्यक्त किए
गए।
इस प्रशिक्षण में होम कमांडेंट करण सिंह, समस्त स्टाफ, बीके धीरज भाई एवं युवा आपदा मित्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बीके रीना ने कहा की नकारात्मक विचारों से सकारात्मक विचारों की ओर जाने की यात्रा का नाम है राजयोग। पानी जितना शांत होगा उतना ही उसकी सतह साफ दिखाई देगी उसी प्रकार मन जितना शांत होगा उतना ही मन में स्पष्टता होगी कि उसे क्या सोचना है।
इस अवसर पर युवाओं को G20 के बारे में बताया और विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज के माध्यम से खुश रहना सिखाया गया एवं कॉमेंट्री के माध्यम से राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया।

Subscribe Newsletter