Holy Festival Guru Purnima celebration in Shajapur

Shajapur ( Madhya Pradesh ):  Satguru is the One who leads us from darkness to light.
Guru Purnima is a holy festival celebrated with gaiety by Brahma Kumaris at Shiv Vardani Dham, Haraipura, Shajapur, in which all the members associated with the Brahma Kumaris and the dignitaries of the city participated.
On the auspicious occasion of Guru Purnima, Brahma Kumari Poonam shared the importance of Guru Purnima and said that Satguru is the One who leads from evil to good, from darkness to light. The only true Satguru is the Supreme Father. God Shiva is God Himself. We can call any human being a Guru, but the Satguru is the one incorporeal Supreme Father Lord Shiva. In the last stage of this Kaliyuga, at the present time, in Purushottama Sangam Yuga (elevated confluence age), He introduces the self that in reality, I am not this body, I am a conscious energy soul present in this body. These words cannot be shared by any human being, nor any Guru Gosai. It is the duty of only one God to give His true introduction to the human souls and by giving the right identity of ourselves and also showing the right path, He takes us towards home. Only Lord Shiva himself can give us liberation and liberation in life. He has come to take us to the supreme abode which is the personal abode (home) of souls.
In the program, Brahma Kumari Chanda said that the true Satguru is the one who frees us from evils and sorrows, He doesn’t take any birth, He has no parents, no guru, nor is He ever born. Nor does He ever die, He is showing us the path to liberation, liberation-in-life, and gati- sadgati (salvation) through the body of Brahma, and in fact we do not need to ask for any blessings.
We can bless ourselves only with our efforts, when we do best deeds and receive blessings from others, we will not hurt anyone, but only do the work of giving happiness, then the grace of Satguru God automatically falls on us, and we automatically get blessings from Him. And true salvation is attained, liberation and liberation in life are attained.
In this program, singer Gangaram Rathore stunned all the devotees by presenting beautiful songs of the glory of Satguru. Kanishka also gave a dance performance on the songs of the glory of Sadguru.
News in Hindi:
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पावन पर्व गुरुपूर्णिमा
 ब्रह्माकुमारीज़ शिव वरदानी धाम हरायपुरा शाजापुर में आज दिनांक 13 जुलाई 2022 के दिन गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
  ब्रह्माकुमारीज़ शिव वरदानी धाम हारायपुरा शाजापुर मध्य प्रदेश में आज सुबह 6:30 बजे से ही श्रद्धालु भक्त जनों का आना जाना लगा रहा.. एवं
विशेष कार्यक्रम प्रातः 7:30 से 10:00 तक आयोजित किया गया जिसमें संस्थान से जुड़े हुए सभी सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने सत्संग कराते हुए गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि सतगुरु वह है जो अंधकार से प्रकाश की ओर बुराइयों से अच्छाइयों की ओर ले जाते हैं अंधकार को मिटाकर सत्यप्रकाश लाने वाला ही सच्चा सतगुरु परमपिता परमात्मा शिव भगवान स्वयं है किसी भी मनुष्य को हम गुरु कह सकते हैं किंतु सतगुरु तो एक निराकार परमपिता परमात्मा ईश्वर शिव भगवान ही है वही इस कलयुग के अंतिम चरण पर अब वर्तमान समय पुरुषोत्तम संगम युग पर आकर हमें अज्ञानता से सत्य ज्ञान का बोध कराते हैं स्वयं की पहचान कराते हैं कि वास्तव में मैं यह शरीर नहीं मैं तो इस शरीर में विद्यमान एक चैतन्य शक्ति आत्मा हूं.  यह शब्द कोई भी मनुष्य मात्र गुरु गोसाई हमें नहीं बता सकते यह सिर्फ एक ईश्वर का ही कर्तव्य है कि वह हम मनुष्य आत्माओं को अपना सत्य परिचय दें एवं स्वयं की भी सही पहचान देकर सही रास्ता बताएं घर की ओर ले जाए….. मुक्ति एवं जीवन मुक्ति का वर्षा हमें वह स्वयं शिव भगवान ही दे सकते हैं कोई भी मनुष्य हमें गति सदगति नहीं दे सकता बस अब आवश्यकता है कि हम उस परमात्मा को यथार्थ पहचान ले वे अब इस कलयुग का अंत करा कर हमें मुक्तिधाम, निर्वाण धाम, परमधाम जो हम आत्माओ का निज धाम (घर) है वहाँ ले जाने के लिए आए हुए हैं.
 कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी ने सत्संग कराते हुए बताया कि सच्चा सतगुरु हमें बुराइयों एवं दुखों से मुक्त कराने वाला है वही अजन्मा, अभोक्ता, निराकार परमात्मा शिव है जिनका ना कोई माता-पिता है, ना कोई गुरु है, ना ही उनका कभी जन्म होता है, ना ही वे कभी मरते हैं वे परकाया प्रवेश कर ब्रह्मा तन के द्वारा हमें मुक्ति जीवनमुक्ति एवं गति सदगति की राह दिखा रहे हैं और वास्तव में हमें कोई आशीर्वाद मांगने की दरकार नहीं है हम अपने पुरुषार्थ से ही अपने ऊपर स्वयं कृपा कर सकते हैं जब हम श्रेष्ठ कर्म करेंगे औरों से दुआएं प्राप्त करेंगे किसी को दुख नहीं देंगे बल्कि सुख देने का ही कार्य करेंगे तो सदगुरु परमात्मा की कृपा आपेही हमारे पर हो जाती है हमें स्वतः ही उनसे आशीर्वाद प्राप्त हो जाते हैं.  और सच्ची सदगति की प्राप्ति होती है मुक्ति जीवनमुक्ति का पद प्राप्त होता है.
   उक्त कार्यक्रम में भजन गायक भ्राता गंगाराम राठौर जी ने सदगुरु की महिमा के सुंदर गीत प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया….
  एवं नन्ही बालिका कनिष्का ने सदगुरु की महिमा के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत भी दी.

Subscribe Newsletter