Health, Well-being and Sports : “Walk for Peace” in Patna

Patna ( Bihar ): The youth wing of Brahma Kumaris, in collaboration with the Ministry of Youth Affairs and Sports, organized a series of Y20 programs under the theme of Health, Well-being and Sports agenda for youth throughout India. As part of this, a nationwide “Peace March” by Youth was organized simultaneously across India. Brahma Kumaris Patna, Kankarbagh, led the Youth Peace March with  Vijay Kumar Sinha showing the green flag.

Neta Pratipaksh, while extending his best wishes for the march, said that this march would fulfill the dream of making India a world teacher. When the youth awaken, heaven will descend upon Earth.

This march passed through various places starting from Gandhi Maidan and reached the local Brahma Kumaris service centers.  B.K. Sangita, the center coordinator, explained the objectives and purpose of the Youth Peace March, emphasizing the message of living a positive life.

All the youth marchers were provided with certificates. A total of 300 participants, including 200 youth, took part in this program.

News in Hindi:

Y20 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत
स्वास्थ्य,कुशलता एवं खेल:युवाओं के लिए एजेंडा
वॉक फॉर पीस
पटना:-ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग ने केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ मिलकर पूरे भारत में स्वास्थ्य,भलाई और खेल एजेंडा फॉर यूथ इस थीम के तहत Y20 कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित की है।जिसमें एक साथ पूरे भारत भर में *युवा शांति पदयात्राका आयोजन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक  आयोजित किया गया।ब्रह्माकुमारीज पटना सब जोन मुख्यालय कंकरबाग द्वारा *युवा शांति पदयात्राको नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेता प्रतिपक्ष ने यात्रा को शुमकामना देते हुए कहा कि-ये यात्रा भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार करेगा,युवा जब जग जायेगा,तब स्वर्ग धरा पर आयेगा। यह यात्रा गाँधी मैदान से होते हुए कारगिल चौक,बाकरगंज,नाला रोड,दिनकर गोलम्बर,राजेन्द्रनगर,गायत्री मंदिर,पाटलिपुत्रा खेल परिसर होते हुए स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र पहुँची।जहाँ सभी पदयात्री को नाश्ता एवं लस्सी दिया गया।
सेवाकेन्द्र संचालिका बीके संगीता बहन ने युवा शांति पदयात्रा का लक्ष्य और उद्देश्य बताते साकारात्मक जीवन जीने का संदेश दिया। सभी युवा पदयात्री को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में 200 युवा सहित कुल 300 लोगों ने हिस्सा लिया।

Subscribe Newsletter