Harmony in Relations: Event for Youth to Celebrate True Love

Ram Bagh, Indore ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris Youth Wing hosted ‘ Harmony in Relations – The True Love ‘ program under the Youth for Global Peace Project at Brahma Kumaris Ram Bagh service center, Indore.

The event was started with a soulful dance performance by child artists. All the dignitaries together lit the auspicious lamp and offered their blessings.

The chief guest of the program, Professor Anil Sharma of GSITS College along with Father Pius and Finance Officer Jayant Nath Chaudhary gave their best wishes.

Brahma Kumaris Sheetal Nagar service center In-Charge BK Chandrakala shared her thoughts “God is the ocean of love and we being the children of God, should live with each other, with love“. She further added, “Love is the original nature of the soul. Love is very important in one’s life. Only where there is love, there is peace and happiness”.

Brahma Kumaris Ram Bagh service center In-Charge BK Chhaya said, Love is the power that can break free all the limited bondages as love in itself is unlimited. Love can melt a stone into water, break the walls of restrictions, and binds everyone in the thread of unity. While giving her talk on love towards self, God, family, and nature, she encouraged everyone to use words like thank you and sorry. She laid importance on remaining light, by writing a letter to God. Through her words of wisdom, she made everyone experience God’s love.

BK Vijender inspired everyone to pledge on leading their life with love.

At the end of the program, four different workshops were conducted in four groups on love for the self, love for family, love for nature, love for God in which all the present youth energetically participated and shared their thoughts with each other.

The dignitaries were honored with inspiring slogans. BK Shraddha successfully conducted the program.

News in Hindi:

इंदौर रामबाग सेवा केंद्र में युवा प्रभा प्रभाग द्वारा यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के अंतर्गत फरवरी मास मे harmony in relations the true love विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकारों के द्वारा प्यार देते चलो गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि GSITS काँलेज के प्रोफ़ेसर भ्राता अनिल शर्मा एवं father पायस तथा फाइनेंस ऑफिसर भ्राता जयंत नाथ चौधरी जी ने अपनी शुभ कामनाएं दी। शीतल नगर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी चंद्रकला बहन ने अपने विचार देते हुए कहा, परमात्मा जो प्रेम का सागर है उनके हम बच्चे आपस में प्रेम व प्यार से रहे। प्रेम मुझ आत्मा का निजी संस्कार है। प्रेम का जीवन में बहुत महत्व है। प्रेम है तो जीवन में सुख शांति है। रामबाग सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रम्हाकुमारी छाया बहन जी ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया प्रेम वह शक्ति है जो हर बंधन को तोड़ सकती हैं स्वयं किसी बंधन में नहीं बंधता है। प्रेम पत्थर को भी पानी कर देता है हद की दीवारों को तोड़ एकता के सूत्र में बांधता है। स्वयं के प्रति प्रेम, प्रभु के प्रति प्रेम एवं परिवार तथा प्रकृति के प्रति प्रेम से संबंधित विस्तार से जानकारी देते हुए बताया सबका प्रेम पाने के लिए हमें एक दूसरे को प्रोत्साहन करने हेतु Thanku शुक्रिया शब्द का प्रयोग करें एवं स्वयं से कोई गलती हो गई है उसके लिए क्षमा मांगे एवं क्षमा ले प्रभु के नाम पत्र लिखकर स्वयं को हल्का रखें एवं आपने परमात्म प्रेम का अनुभव कराया।

ब्रह्मा कुमार विजेंद्र भाई जी ने प्रेम भरा संकल्प कराया। श्रद्धा बहन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में 1/स्वयं के प्रति प्यार 2/परिवार के प्रति प्यार 3/प्रकृति के प्रति प्यार 4/ परमात्मा प्रति प्यार चार विषयों पर चार ग्रुप में अलग-अलग वर्कशॉप की गई जिसमें सभी युवा भाई बहनों ने अपने सुंदर विचारों से एक दूसरे को लाभान्वित किया।

Subscribe Newsletter