Grand Silver Jubilee And Dedication Ceremony Program By Brahma Kumaris Jaipur

Jaipur( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Vaishali Nagar in Jaipur Museum Subzone of Brahma Kumaris, celebrated its Silver Jubilee in a grand way. A beautiful spiritual procession carrying 23 young celibate Brahma Kumaris sisters on 16 decorated coaches, was taken through the city for 3 kms. Hundreds of people thronged the streets to catch a glimpse of this sight. BK Jayanti, Additional Chief of Brahma Kumaris,  was leading this procession in the front coach.

At the main function held in Vaishali Nagar service center,  these 23 sisters dedicated themselves fully to Godly services.

BK Jayanti, Additional Chief of Brahma Kumaris,  said that the soil of Rajasthan is known for its brave warriors.  Sacrifice and penance are inherent to this culture.  These BK sisters have chosen the spiritual path and proved that women can carry the responsibility of changing the society.  We can make our lives supreme by dedicating it to God. Those parents are indeed great whose daughters have chosen this path.

BK Sushma, Incharge of Jaipur Museum of Brahma Kumaris,  said that 17 out of these 23 sisters belong to Rajasthan,  5 from Chhatisgarh and one from Assam. They are dedicating themselves to Godly services after 5 years of training.

BK Mruthyunjaya,  Executive Secretary of Brahma Kumaris,  said that the Supreme Soul has put women in the front for bringing in the God Age. Brahma Kumaris Organization is a shining example of feminine power.  He congratulated these BK sisters and said that one day they will change the world.

BK Karuna, Multi Media Head of Brahma Kumaris,  BK Dr. Pratap Midha of Global Hospital,  BK Chandrika, Incharge of Brahma Kumaris in Mahadev Nagar, BK Manorama from Allahabad and BK Vijay from Jindal, also shared their views and congratulated these sisters.

A beautiful dedication ceremony with all the rituals was performed.  The parents of these sisters dedicated their daughters for Godly services.

News in Hindi:
जयपुर की सड़कों पर उस समय अध्यात्म की अनूठी धारा बह निकली जब जयपुर म्यूजियम सबज़ोन के वैशाली नगर सेवाकेंद्र की  रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में सेवाकेंद्र  द्वारा 16 बग्गियों पर सवार 23 युवा बाल ब्रह्मचारिणी बहनों का कारवां निकला | सैकड़ों की तादाद में लोगों ने जगह – जगह फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया | इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए सड़कों पर लोग ठहर गए | सबसे पहले बग्गी में ब्रह्माकुमारीज़ की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका तथा यूरोपियन सेवाकेन्द्रों की निदेशिका राजयोगिनी बीके जयन्ती दीदी  सवार होकर उनका गौरव बढ़ा रही थी |
वैशाली नगर सेवाकेंद्र से समारोह स्थल तक तीन किलोमीटर शोभायात्रा निकाली गयी | समरोह स्थल पर हजारों की तादात में इन बहनों के दर्शन हेतु उमड़ पड़े थे | समर्पित होने वाली बहनों का भव्य स्वागत सत्कार तथा सजाधजा कर मंच पर बिठाया गया | सफ़ेद साड़ी और पीली चुनरी ओढ़े बहनों का रूहानी आकर्षण हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था |
 इस अवसर पर संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयन्ती दीदी ने कहा कि राजस्थान की धरती वीरों और सपूतों की धरती है | यहाँ की संस्कृति में त्याग और तपस्या का बल पहले से ही मौजूद है | इन बेटियों ने यह जीवन अपनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि नारी समाज को बदलने का बीड़ा उठा सकती है | परमात्मा का ज्ञान और उनके तरफ अग्रसर कर जीवन को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है | वे माता-पिता धन्य है जो इन बेटियों को ईश्वरीय सेवा के लिए समर्पित किया है |
ब्रह्माकुमारीज़, जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिन बीके सुषमा दीदी ने कहा कि समर्पित होने वाली 23 बहनों में से 17 बेटियां राजस्थान की है | 5 बेटियां छतीसगढ़ से एवं 1 आसाम से है | इन्हें 5 साल तक प्रशिक्षित कर फिर ईश्वरीय सेवा के लिए समर्पित किया जा रहा है | समर्पित होने के बाद ये सभी बहनें अलग-अलग सेवाकेन्द्रों पर जाकर ईश्वरीय सेवा की कमान संभालेगी |
ब्रह्माकुमारीज़ के कर्यकारी सचिव राजयोगी बीके मृत्युंजय भाई जी ने कहा कि परमात्मा शिव  माताओं बहनों को आगे कर नयी दुनिया का निर्माण कर रहे है |संस्थान नारी शक्ति का प्रबल उदाहरण है | ये ही बेटियां एक दिन समाज को बदलेंगी | उन्हें बधाई |
कार्यक्रम में मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष राजयोगी बीके करुणा भाई जी, ग्लोबल हॉस्पिटल से राजयोगी बीके डॉ. प्रताप मिढा जी, महादेव नगर की प्रभारी राजयोगिनी बीके चन्द्रिका दीदी, अलाहबाद से राजयोगिनी बीके मनोरमा दीदी, जींद से राजयोगिनी बीके विजय दीदी सहित कई महानुभावों ने अपने विचार व्यक्त किये | तथा समर्पित होने वाली बहनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | इनके समर्पण की सारी रस्में पूरी की गयी |
इस अवसर पर उनके माता-पिता ने अपनी बेटियों को परमात्मा को साक्षी मानकर सेवा के लिए समर्पित कर दिया | जब माता-पिता और भाइयों ने अपनी बहनों को संस्थान में सेवा के लिए समर्पित किया तब सभी की आँखे छलक गयी | समर्पित होने वाली बहनों को पीली चुन्नी और मुकुट के साथ सजाया गया | श्वेत वस्त्रों में ये बहनें फ़रिश्ते लग रही थी |

Subscribe Newsletter