Grand program “God’s message for you – Kindness and compassion towards heaven…”

Sadabad (Uttar Pradesh): In the presence of Muslim brothers, a grand program was held at Brahma Kumaris Shiv Shakti Bhawan, Sadabad on the topic “God’s message to you with kindness and compassion towards heaven…”.

In the program, Imam of Sadabad mosques Hafiz Mohammad Nazar, Hafiz Mohammad Javid, Bharatpur co-regional in-charge BK Kavita , poet Mohammad Noor, BK Bhavna, Dr Jwala Singh, Poet Jaiprakash Pachauri, Anjan Khan etc guests were present.

The main speaker, Agra co-regional in-charge BK Kavita, who came from Bharatpur, said that this world is a bouquet of God. The need of the present time is to know the Supreme God and to know oneself. At present, the mercy and compassion of the Supreme Lord are showering. All the religious fathers and religious founders came with the aim of filling human souls with kindness and compassion. Now that God, the Supreme Soul, has come once again to make this hell world a heaven. We just have to implement the principles, teachings and concepts of that God.

Imam of Sadabad Masjid, Hafiz Mohammad Nazar, expressed his happiness and said that the words of Brahma Kumaris touched his heart. In short , he would like to say that when all the humans of the world were brotherly and beyond high and low, that era was known by the name of golden age. Today humanity, brotherhood and sympathy is ending. Through this program, it is an effort to bring brotherhood among each other and peace in the world through kindness and compassion.

BK Bhavna said that the main purpose of this program is to give the divine message to the people that the apocalypse is about to take place. Before doomsday, knowing God’s rules and walking on the straight path of God means imbibing the teachings of the Supreme Father Supreme Soul and adopting kindness and compassion in life and deciding the way to go to heaven, that means becoming entitled to the inheritance of the Supreme Father Supreme Soul.

Local poet Noor Mohammad Noor gave the message of going to heaven through words of kindness and compassion through poetry recitation.

On this occasion, Dr. Jwala Singh , BK Seema from Dauji, Poet Jayprakash Pachauri , Rajeev Sharma Principal Saraswati Shishu Mandir, Pritam Singh etc. guests expressed their best wishes on this subject through their songs, poems, poetry and their statements.

In the program Mohammad Safi, Mohammad Anjan, Majid Khan Bharatpur, Dilshad Khan, Bhura Khan, Satan Singh, Mahesh, BK Babita , Rambabu Baghel, BK Mithlesh, BK Madhuvan, BK Radha,BK Pooja and many others were present.

News In Hindi:

सादाबाद(उ. प्र.) : मुस्लिम भाइयों की उपस्थिति में खुदा का पैगाम आपके लिए ” दया एवं करुणा से जन्नत की ओर…” विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ शिव शक्ति भवन, सादाबाद में भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में सादाबाद मस्जिदों के इमाम हाफिज मोहम्मद नजर जी, हाफिज मोहम्मद जाविद जी, भरतपुर से आगरा सह क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी कविता बहिन जी, कवि नूर मोहम्मद नूर, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी. के भावना बहिन जी, डॉ ज्वाला सिंह जी, कवि जयप्रकाश पचौरी जी, भाई अंजान खान आदि मेहमानों की उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ।

सर्वप्रथम छोटी बालिका उजमा ने अपने काव्य पाठ के द्वारा मोहम्मद साहब की खूबियों को बखान किया।

मुख्य वक्ता भरतपुर से आयी आगरा सह क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी कविता बहिन जी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा ये संसार खुदा का गुलिस्ता है। वर्तमान समय आवश्यकता है उस खुदा परमात्मा को जानने की और स्वयं को जानने की । एक समय था आपस में भाईचारा था दुनियां में चैन अमन था। भारत स्वर्ग, जन्नत  कहलाता था। आज वो समाप्त होता जा रहा है। कहाँ गया वो भाईचारा, कहाँ गया वो भाई भाई का प्यार। वर्तमान समय उस परवरदिगार की दया एवम करुणा रहमत बरस रही है। आज धर्म , पुस्तकों में बंद है। हम सभी धार्मिक तो कहलाते है लेकिन जीवन में धारणा नही है। जितने भी धर्म पिता आये, धर्म स्थापक आये उन्होंने कभी भी गलत  व बुरी शिक्षाए नही दी। सबका मकसद  मनुष्यत्माओ के अंदर दया एवं करुणा भरना था। लेकिन आज चंद धर्म के ठेकेदारों ने  जो माहौल बनाया है कि आज इंसान, इंसान से डर रहा है। आसुरी संस्कारों के मनुष्यों ने ही आज इस संसार को दोजक बनाया है। अभी  वह खुदा, परमात्मा पुनः इस जहन्नुम दुनियां को  जन्नत बनाने के लिए आया है। बस हम सभी को उस परमात्मा के सिद्धांतों ,शिक्षाओं, व धारणाओं को अमल में लाना ही है। तभी दया एवं करुणा से जन्नत जाने का मार्ग तय होगा।

सादाबाद मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद नजर जी, ने  कार्यक्रम में पहुँच कर अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों की बातें जो मेरे दिल में घर कर  गयी है । मैं सार रूप में यही कहना चाहूँगा कि एक ही डोर में बंध गयी तुमने इस तय उल्फत को इतना लंबा कर दिया। जब दुनिया के सारे इंसान आपस मे भाई चारा और ऊंच नीच से परे थे वो युग सुनहरे नाम से जाना जाता था। आज इंसानियत भाईचारा व हमदर्दी खत्म होती जा रही है । इस कार्यक्रम के माध्यम से यही कोशिश है कि दया एवं करुणा के द्वारा आपस मे भाई चारा व विश्व में चैन व  अमन आये।

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी. के. भावना बहिन जी कहा  कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही जन जन को परमात्म संदेश देना है कयामत कायम होने वाली है । कयामत कायम होने से पहले खुदा के नियम को जान खुदा के सीधे रास्ते पर चलना अर्थात उस परमपिता परमात्मा की शिक्षाओं को धारण कर जीवन मे दया एवं करुणा अपनाकर जन्नत जाने का मार्ग तय करें अर्थात उस परमपिता परमात्मा के वर्से के अधिकारी बनना।

स्थानीय कवि नूर मोहम्मद नूर जी ने काव्य पाठ के द्वारा दया एवं करुणा  के शब्दों द्वारा जन्नत जाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर डॉ. ज्वाला सिंह जी , दाऊजी से आयी बी. के. सीमा दीदी, कवि जयप्रकाश पचौरी जी, राजीव शर्मा प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, प्रीतम सिंह आदि मेहमानों ने इस विषय पर अपने गीत, कविताओं, शेरो शायरी व अपने वक्तव्य के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

कार्यक्रम में मोहम्मद सफी, मोहम्मद अंजान, मजीद खान भरतपुर, दिलशाद खां, भूरा खां, सैतान सिंह,  महेश भाई, बी. के. बबिता बहिन, रामबाबू बघेल, बी. के. मिथलेश बहिन, मधुवन भाई, राधा बहिन, पूजा बहिन आदि अनेक भाई बहिन उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter