Governor of Himachal Pradesh Honor Brahma Kumaris Suni, Rakhi Tied To Governor And Cabinet Minister Of The State

Suni ( Himachal Pradesh ): On the occasion of Raksha Bandhan festival,  the Brahma Kumaris of Suni in Himachal Pradesh,  tied rakhi to Honorable Governor of the state, Bandaru Dattatreya, in the Raj Bhawan. BK Shakuntala, Incharge of Brahma Kumaris in Suni, Head of Mahila Morcha of BJP, Mayor of Municipality and other prominent women of the area were present on this occasion.  The Honorable Governor welcomed everyone with the traditional hat and shawl of Himachal, and urged BK Shakuntala to share her views.

BK Shakuntala,  while speaking on this occasion said that today everyone is frightened of Covid 19. But we must show patience.  We should tie Rakhi as a symbol of our relationship with the Supreme Soul and surrender ourselves to its will. When everyone prays together for Divine help, the collective vibrations will surely manifest a solution.  We must follow all governmental guidelines on the Pandemic and keep our thoughts positive.  The Brahma Kumaris Organization has not only given economic help to the government in this lockdown, but also encouraged Corona Warriors everywhere by facilitating them. She also tied Rakhi to the other women present on this occasion as well as the staff of Raj Bhawan.

BK Shakuntala also lovingly tied Rakhi to Virendra Kanwar,  Rural Development and Panchayati Raj Minister in the Government of Himachal Pradesh on this occasion. She also invited him to visit Mount Abu,  the International headquarters of the Brahma Kumaris.

News in Hindi:

सुन्नी [शिमला] : रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर ब्रह्मा कुमारी सुन्नी उप सेवा केंद्र की संचालिका बी0के0 शकुंतला बहन ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भ्राता बंडारु दत्तात्रेय जी को राजभवन शिमला मे राखी बांधी। इस अवसर पर बी0जे0पी0 महिला मोर्चा अध्यक्ष, मेयर नगर पालिका शिमला तथा प्रदेश की अन्य वरिष्ठ एवं विशिष्ट महिलाएँ उपस्थित थीं ।
माननीय राज्यपाल महोदय ने सभी बहनो का हिमाचली टोपी पहना कर और शाल ओढ़ा कर स्वागत किया और विशेष ब्रह्माकुमारी शकुंतला बहन से रक्षा बंधन पर अपने विचार रखने का आग्रह किया जो शकुंतला बहन ने 15 मिनट तक सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आज सब कोविड-19 वैश्विक महामारी से भयभीत है । अभी तक इसकी वेकसिन तैयार नहीं हुई है । लेकिन हमे धैर्य रखना है । मन मजबूत करना है । जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तो हम ऊपर की ओर देख कर कहते हैं कि अब ऊपर वाला ही रक्षा करेगा । इस विश्वास को अन्तर्मन मे पुन: जगाना होगा । बस, यही प्रयोग अब हम सब मिल कर कर सकते हैं। सर्व रक्षक परमात्मा शिव को सच्चे मन से आज राखी के दिन अपना भाई मान कर यह प्रतिज्ञा का धागा बांध लें कि वही मेरी और सबकी रक्षा करेगा तो सबके एकत्रित विचारों की ऊर्जा से चमत्कारिक परिणाम सामने आयेगा। हमारे शुद्ध एवं शक्तिशाली विचारों से यह तन स्वस्थ और सुरक्षित हो जाएगा । उन्होने आगे कहा कि सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुये सचेत भी रहना है और सोच भी सकारात्मक रखनी है । लॉक डाउन मे ब्रह्मा कुमारीज़ ने न केवल सरकार को आर्थिक सहयोग दिया अपितु कोविड वारियर मेडिकल स्टाफ, पुलिस तथा सफाई कर्मचारियों को जगह 2 पर सम्मानित भी किया।
यह संक्षिप्त प्रवचन सुनने के बाद कई वरिष्ठ महिलाओं ने भी ब्रह्मा कुमारी शकुंतला बहन से राखी बँधवाई। तत्पश्चात मोहित चावला ADC to Governor, जयंत शर्मा , प्रैस सेक्रेटरी तथा प्राइवेट सेक्रेटरी को भी राखी बांधी गई ।
इसके अतिरिक्त कृषि एवं पंचायती राज मंत्री भ्राता वीरेंद्र कंवर को भी राखी बांधी गई और उन्हे माउंट आबु आने का निमंत्रण भी दिया गया ।

Subscribe Newsletter