Governor Of Gujarat Visits Brahma Kumaris Organic Yogic Farming Stall

Surat ( Gujarat ): The first ever ‘Swastha Sarwada Prakritik Food Expo 2023’ or ‘Ever Healthy Organic Food Expo’ was held by prominent citizens of Surat, Dhanjibhai Rakholiya of Minaxi Diamonds, along with others. At this grand fair, organic food products by more than 250 farmers were displayed. Direct contact between the farmers and consumers was the highlight of this occasion.

Acharya Devvrat, Honorable Governor of Gujarat,  inaugurated the fair. The Brahma Kumaris were part of this fair and were given two stalls. The Brahma Kumaris stall was called ‘Organic Yogic Farming As The Basis Of Golden Bharat’. The Honorable Governor visited this stall and congratulated everyone. BK Phalguni, BK Rajesh, BK Meena and others were present on this occasion.  More than two lakh people benefitted from this.

News in Hindi:

*सूरत में पहेली बार “स्वस्थ सर्वदा प्राकृतिक Food Expo 2023” का आयोजन* श्री धनजी भाई राखोलिया (मिनाक्षी डायमंड) और कई प्रतिष्ठित महानु भाव के द्वारा किया गया। जिसमें जहरीले रसायनिक खातर, जंतुनासक जहर मुक्त, तंदुरस्त जीवन के लिए अमृत आहार प्राकृतिक खेती करने वाले 250 सेभी ज्यादा किसानों के स्टॉल का भव्य मेला आयोजन किया जिसमें ग्राहक और किसान का डायरेक्ट कॉन्टैक्ट हो और आम जनता को जहर बिना का शुद्ध अनाज सब्जी फ्रूट आदि मिल सके। *इसका उद्घाटन करने मा. श्री आचार्य देवव्रत जी गुजरात के राज्यपाल पधारे थे। इस मेले में ब्रह्माकुमारीज को भी शामिल किया और 2 स्टॉल भी दिए गए। “स्वर्णिम भारत का आधार योगिक प्राकृतिक खेती” के इस स्टॉल का दौरा भी राज्यपाल जी ने किया ओर बधाई दी।* इसमें बीके फाल्गुनी बहन, बीके राजेश भाई, बीके मीना बहन और अन्य भाई बहेने भी हाजर रहे। 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाभ लिया। 11 से 14 April 2023 तक यह मेला चला।

Subscribe Newsletter