Governor Mangubhai Patel Inaugurates ‘My Madhya Pradesh, Addiction-Free Madhya Pradesh’ campaign

Everyone’s efforts are necessary to get rid of addictionIndia will be called Vishwa Guru by becoming addiction-free  ~  Governor Mangubhai Patel

Neelbad ( Madhya Pradesh ): To get rid of someone’s addiction is a great act of charity.  If you get rid of someone’s addiction, he will remember you throughout his life, and will bless you. Many families are being ruined by addictions. If the head of the household dies untimely due to addiction, then the whole family collapses. That’s why I thank all of you very much because you have taken a huge task of transformation of  society upon yourself. This is not only done by the government or the Brahma Kumaris organization, but everyone’s effort is necessary in this. Only then together can we make Madhya Pradesh addiction-free. This was said by His Excellency Governor Mangu Bhai Patel during the inauguration of the ‘My Madhya Pradesh, Addiction-Free Madhya Pradesh’ campaign organized at Anubhuti Auditorium of Brahma Kumaris, Sukh Shanti Bhawan, Neelbad. He said, seeing the elders, even the younger ones start getting addicted. Due to addictions, the development of intelligence of young children also stops.

Today people have physical happiness, but are missing spiritual happiness and peace. The Honorable Governor congratulated Brahma Kumaris saying that Spiritual happiness and peace comes from good sanskars and the Brahma Kumaris organization is doing the work of creating such sanskars.

Dr. Sachin Parab, a well-known de-addiction specialist from Mumbai, presented the details of ground work done in the field of de-addiction for 25 years. As the keynote speaker, he said, the Brahma Kumaris organization has not freed even a single person from intoxication. We are not the ones who get rid of people’s intoxication, but are the ones who make them intoxicated. People who learn Raja Yoga meditation get such a divine intoxication that they automatically get rid of all the intoxication. People are looking for happiness in alcohol, cigarettes. Peer pressure is one of the main reasons for addiction. It takes a lot of hard work to get rid of drug addiction, that’s why we are working more on prevention. Presenting his figures, he said, 466 people die of HIV, 413 of road accidents, 1,000 of TB, and 1,000 of malaria, every day in the world. But 3,500 people are dying every day due to tobacco. Only 7 days of Raja Yoga meditation practice helped 64% people to completely quit drug addiction. Rajayoga doesn’t just get rid of addiction, it brings about a change in the consciousness of the person. There is a beautiful, positive change in inner personality. That’s why addiction freedom is a good benefit of the practice of Rajyoga. This work will not be done only by Brahma Kumaris or only by the government. We all have to do this work together. He also led everyone in taking a pledge of getting rid of addiction.

Dr. Banarsi Lal Shah, Secretary, Medical Wing of Brahma Kumaris who came from Mount Abu, threw light on how Madhya Pradesh can be made drug-free. Giving the example of Gwalior’s drug addiction campaign, he said that Rajyoga meditation has so much power that it cures serious diseases like heart disease, diabetes, blood pressure, depression. That’s why meditation rooms must be made in every government institution and public place.

At the beginning of the program, Director of Brahma Kumaris Bhopal Zone, BK Avadhesh, welcomed with words. A very melodious welcome song was sung by Dr. Dilip NalgeBK Neeta, Director of Brahma Kumaris, Sukh Shanti Bhawan, Neelbad, proposed a vote of thanks. The program was coordinated by senior BK Ramkumar.

News In Hindi:

समाज सुधार से देश सुधरेगा, व्यसन मुक्त होकर विश्व गुरु कहलायेगा भारत- राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल

किसी का व्यसन छुड़ाना यह बहुत बड़ा पुण्य का काम है। जिसका व्यसन आप छुडायेंगे वह जीवन भर आपको याद रखेगा, दुआएं देगा। व्यसनों से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। व्यसन से अगर घर का मुखिया असमय मर जाता है तो सारा परिवार  ध्वस्त हो जाता है। इसलिए मैं आप सभी को बहुत साधुवाद देता हूं क्योंकि आपने बहुत बड़ा समाज सुधार का काम अपने ऊपर लिया है। यह केवल शासन या ब्रह्मा कुमारीज संस्था के द्वारा नहीं लेकिन इसमें सभी का प्रयास आवश्यक है। तभी हम सब मिलकर इस मध्य प्रदेश को व्यसन मुक्त मध्यप्रदेश बना सकेंगे। यह कहना था महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का। और अवसर था ब्रह्माकुमारीज़, सुख शांति भवन, नीलबड़ के अनुभूति सभागार में आयोजित ‘मेरा मध्य प्रदेश व्यसन मुक्त मध्यप्रदेश’ अभियान के उद्घाटन का। आगे आपने बताया, यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है और मेरे मन को भानेवाला है। बड़ों को देखकर छोटे भी व्यसन करना शुरू करते हैं। व्यसनों की वजह से छोटे बच्चों की बुद्धि का विकास भी रुक जाता है। आज लोगों के पास भौतिक सुख है, लेकिन आत्मिक शांति नहीं है, आत्मिक सुख नहीं है। आत्मिक सुख और शांति अच्छे संस्कारों से मिलती है। ऐसे ही संस्कारों के निर्माण का कार्य ब्रह्माकुमारीज़ संस्था कर रही है इसलिए आपको बहुत बधाई है। समाज सुधार से ही देश में सुधार होगा और भारत विश्व गुरु कहलायेगा।
मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध व्यसनमुक्ती विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन परब ने मुख्य वक्ता के रूप में व्यसन मुक्ति के क्षेत्र में 25 वर्षों से किए हुए जमीनी कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आपने कहा, ब्रह्माकुमारीज संस्था ने आज तक एक भी व्यक्ति का नशा छुड़ाया नहीं है। हम लोगों का नशा छुड़ाने वाले नहीं, लेकिन नशा चढ़ाने वाले लोग हैं। राजयोग मेडिटेशन सीखने वाले लोगों को ऐसा ईश्वरीय नशा चढ़ जाता है, जिससे सारे नशे स्वतः छूट जाते हैं। लोग शराब, सिगरेट में खुशी ढूंढ रहे हैं। उनको जब राजयोग ध्यान में वह खुशी मिलती है तो नशा छूट जाता है। व्यसन ग्रस्त होने में दोस्तों का दबाव यह एक महत्वपूर्ण कारण है। नशा छुड़ाने में मेहनत ज्यादा लगती है, इसलिए हम प्रिवेंशन के ऊपर ज्यादा काम कर रहे हैं। अपने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा,दुनिया में रोज 466 लोग एचआईवी से, 413 रोड एक्सीडेंट से, 1000 टीबी से, 1000 मलेरिया से मरते हैं। लेकिन तंबाकू की वजह से 3500 लोग रोज मर रहे हैं। केवल 7 दिन के राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से 64% लोगों ने नशा पूरी तरह छोड़ा। राजीव केवल नशा नहीं छुड़ाता है, व्यक्ति की चेतना में परिवर्तन लाता है। उसके आंतरिक व्यक्तित्व में सुंदर, सकारात्मक परिवर्तन आता है। इसलिए व्यसन मुक्ति यह राजयोग के अभ्यास का साइड इफेक्ट है। लेकिन यह बहुत बड़ा काम है। केवल ब्रह्मा कुमारीज या केवल शासन द्वारा यह काम नहीं होगा। हम सबको मिलकर यह काम करना होगा। आपने सभी से व्यसन मुक्ति की प्रतिज्ञा भी करवाई। माउंट आबू से पधारे ब्रह्मा कुमारीज के मेडिकल विंग के सचिव डॉक्टर बनारसी लाल शाह ने मध्य प्रदेश को नशा मुक्त कैसे किया जा सकता है इस विषय पर प्रकाश डाला। आपने ग्वालियर के व्यसन मुक्ति अभियान का उदाहरण देते हुए कहा की राजयोग मेडिटेशन में इतनी शक्ति है जिससे ह्रदय विकार, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियां ठीक हो रही है। इसलिए हर शासकीय संस्था तथा पब्लिक प्लेस पर मेडिटेशन रूम जरूर बनाना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रह्मा कुमारीज भोपाल जोन की निदेशिका बीके अवधेश दीदी ने शब्द सुमनों द्वारा स्वागत किया। बहुत सुमधुर स्वागत गीत डॉ दिलीप नलगे ने गाया। ब्रह्मा कुमारीज़, सुख शांति भवन, नीलबड़ की डायरेक्टर बीके नीता दीदी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन वरिष्ठ राजयोगी बीके रामकुमार भाई जी ने किया।

Subscribe Newsletter