Golden Jubilee Festival and (D.Litt.) Doctoral Convocation Ceremony of Brahma Kumaris Mulund

Rajyogini Brahma Kumari Godavari Didi, Incharge of Brahma Kumaris, Mulund Subzone, was  Felicitated with Doctor of Letters – D. Litt. from the University of Central America, Bolivia, and the World Book of Records, London.

Mulund, Mumbai ( Maharashtra ): Rajyogini BK Godavari Didi, who is now in her Golden Jubilee year of spiritual service at Brahma Kumaris, Mulund Subzone, was acknowledged for her matchless contribution in the field, having spread the message of peace and goodwill across the masses. Since 1962, she has been instrumental in providing spiritual sustenance and guidance to millions of souls across the country and the world!

At Kalidas Auditorium, Priyadarshini Indira Gandhi Sports Complex, Purushottam Kheraj Road, Mulund West, Mumbai, Brahma Kumaris Mulund Subzone celebrated the Golden jubilee event of their subzone, felicitating Rajyogini Brahma Kumari Godavari Didi for receiving Doctor of Letters – D.Litt. from the University of Central America, Bolivia, for her plethora of accomplishments in public life in promoting spiritual education and social welfare activities for establishing a just and equitable society.

Rajyogini Brahma Kumari Godavari Didiji had been recommended by Dr. Rajkumar Kolhe, Founder President and Principal, Jahnvis Multi Foundation’s Vande Mataram Degree College,  Dombivli (w), Thane, in association with the Dr. S Radhakrishnan Teachers Welfare Association, India, for this award as she sets an example of how women can become a torch-bearer in dispelling darkness from the minds of people and show the way for attaining peace and happiness.

Additionally, with the Doctorate award she has been also felicitated with a World Book of records, London, for her matchless contribution in the field of spirituality and value-based education. Her relentless service for the betterment of the community and to spread awareness of living a holistic and stress-free life has made a life-changing impact on humanity, therefore she has been honoured by Dr. Dipak Suresh Harke, the 1st Indian to Achieve 174 World Records and who has been also coveted Bharat Gaurav Samman for promoting Indian ancient Rajyoga Meditation.

On the occasion Rajyogi BK Brij Mohanji, Additional Secretary General, Brahma Kumaris, while giving blessings said that, “Today is a unique date where 5 comes thrice. 25 in which 5 comes, then 1+2+2 is 5 and 2021 is 5. All the rivers are named after women so it showcases that all the women are instrumental in transformation. India has always focused on character building and Brahma Kumaris has always worked towards value education. Didiji has done service here and has been recognized abroad. Didiji is not alone but has the support of God. God has given her the degree of being his companion to do world transformation. All the rivers of India are memorials not of water but for the ‘Shivshaktis’ of Brahma Kumaris who help God Shiva for spreading knowledge across the India and the world over. Everyone may have heard ShivSena but ShivShaktis are famous for helping God Shiva for creating Heaven on the earth by remembering God Shiva and understanding that they are Souls.”

BK Santosh, Joint Chief Administrative Head, Brahma Kumaris, Zonal In-charge of Maharashtra, Andhra Pradesh and Telangana States, and Chairperson of the Social Wing, Rajayoga Education and Research Foundation, while giving Blessings said that “Mumbai is a famous city of Temples of Mamma Devi along with Mahalaxmi Temple and Sheetaladevi Temple and so on. But Babulnath Temple in Mumbai is a memorial of Babulnath, Parampita Shiv Paramatma (Supreme Father Supreme soul Shiva), who is the Father of all Souls. Mumbai is a very much secure place, having more than 150 centers and Gita Pathsalas of Brahma Kumaris and over 70 Years of social dedicated services. Blessings to Godavari didi for completing 50 years in Mulund Service and Good wishes for receiving a Doctorate from American University.”

BK Ratan Thadani, Director and Chairman of Brahma Kumaris World Spiritual University (UK) Trustboard, Director of Brahma Kumaris Information Services, UK, while giving Good Wishes said that “I have traveled more than 70 countries across the world and have seen memorials of Shiv Shaktis in the form of Temples. There are many temples which are remembrances of women power and didiji also shares her name with the river and also she has spiritual power. Everyone has at least one specialty and it needs to be put to use for betterment of the world.”

Key Note Speaker Rajyogini BK Sheilu, National Coordinator, Education Wing, RERF, guided that “You are all very lovely children of ‘Param Pita, Param Shikshak and Param Sadguru, Shiv Paramatma’ (Supreme Father, Supreme Teacher, Satguru, God Shiva). Didiji has been a role model for me. In 1973 all the center in-charges were small and used to come to the center and now they are grown as teachers under Didiji’s leadership. She has put all the effort and this is an award for that.”

Manoj Kotak, Member of Parliament, said “Mulund is the purest land of bliss and righteousness. Mulund is a place of God Shiva Temples. Because of Seva done by Didi Godavari, the people in Mulund experience Happiness, Bliss and Prosperity along with peace of mind. It’s a golden moment that Brahma Kumaris, Mulund, completed 50 years and Didiji is receiving a doctorate degree. We get peace of mind only in Mulund. To promote goodness of values Didiji has been putting in a lot of efforts.”

Dr. Rajkumar Kolhe, Founder President and Principal, Jahnvis Multi Foundation’s Vande Mataram Degree College, Dombivli (West) said that “We live in the city of the economic capital Mumbai. Every one visits the  confluence of holy rivers to take holy bath in India, but today is the confluence of Three aspects in Mulund, 1) Golden Jubilee of Mulund Subzone, 2) Doctorate to Respected Godavari Didi from University of Boliviya and 3) Letter of honor from World book of Records, London. On 29th October she was awarded by the University of Bolivia, America. She went through all the parameters and it was approved by the vice chancellor and committee.”

Mihir Kotecha, Member of Legislative Assembly, said, “I wish you 50 years of service at Mulund through which you have developed values in people. The effort you have put for 50 years has been instrumental in you receiving the doctorate degree.”

Jayant Cheda, Editor, Printer and Publisher of Gurjar Mat Gujrati Newsletter, said that “This is a historical moment for the Gurjar Mat Print Media as well as Vision Media to publish Good and Godly thoughts of Brahma Kumaris Dr. Godavari Didi. They have spread peace in Mulund by way of Rajyog. Mumbai and Mulund has been safe due to the meditation of Godavari Didiji. We will always support your cause through print media.”

Film Actress Varsha Usgoankar said that, “I congratulate and give Good wishes to Dr. Godavari Didi and their Team for surrendering their whole life for Social welfare. Everyone gets peace from Brahma Kumaris Ashrams everywhere. They teach to become self-reliant. World transformation is not the task of one individual but it’s team work and you have worked with the team to complete 50 years of service. Giving time for transformation requires a lot of patience and giving up of self comfort. I like attending all programs of Brahma Kumaris and it allows me to look within. Brahma Kumaris is the real institute which is Self Sufficient and teaching us all to be Self Sufficient. Godavari Didiji has received a doctorate not by studying but by serving humanity.”

Maya Kothari, Managing Trustee, Shri Kutchi Lohana Mahajan, Mulund, said that, “You are the ones showing the path to reach to God. How the river Godavari makes everyone pure, that’s how you are making everyone pure through your efforts. You have brought a lot of peace and helped people with de-addiction through spirituality and helping all the sections of society. Shiva means welfare and your aim object to bring all the mankind to the spiritual path by concentrating mind and intellect. Dr. Godavari is a loving mother and spreads God Shiva’s message all over the world.”

BK Godavari Didiji, In-charge of Brahma Kumaris, Mulund Sub-zone, shared her experience: I feel that God and the Dadijis have blessed me due to which I have achieved this. The 50 years of service is due to God, the team of teachers and everyone who has helped achieve this day. I want to also thank my family and all the Mulund-ites. I just have one wish that you have a beautiful relation with GOD and wish him good morning, good night and stay connected with GOD. This award is due to Godfather Shiva who has guided us from time to time to achieve this.”

BK Lajwanti, In-charge Bhandup Centre, gave a beautiful welcome speech.

BK EV Gireesh, Corporate Trainer and Life Coach, was the Stage Coordinator of the whole program.

News in Hindi:

गोदावरी दीदी, ब्रह्मा कुमारिस मुलुंड सबजोन की मुख्य प्रसाशिका को डॉक्टरेट ऑफ़ लेटर्स – डी लिट्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल अमेरिका, बोलीविया और वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, लंदन द्वारा सम्मानित किया गया है
मुलुंड, मुंबई: राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी गोदावरी दीदी जो अपने आध्यात्मिक सेवाओं के ५० साल ब्रह्मा कुमारिस, मुलुंड सबजोन द्वारा मना रही हैं ,शांति और सद्भावना द्वारा मानवता की सेवा करने के लिया उनकी सराहना की जा रही है।  १९६२ से उन्हेने आध्यात्म द्वारा अनेक आत्माओं की देश और विदेश में सेवा की है।
२५ दिसंबर २०२१ को १० बजे कालिदास रुनग्नालय, प्रियदर्शिनी इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पुषोतम खेराज मार्ग, मुलुंड प, मुंबई में, ब्रह्मा कुमारिस सबजोन ने मुलुंड के सेवाओं का सवर्ण उत्सव मनाया, जिसमे राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी गोदावरी दीदी को डॉक्टरेट ऑफ़ लेटर्स – डी लिट्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल अमेरिका, बोलीविया द्वारा उनकी मानव सेवाओं के लिए डॉक्टरेट की डिग्री दी गयी।

राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी गोदावरी दीदीजी को इस श्रेय के लिए डॉक्टर राजकुमार कोहले, जानवीस मल्टी फाउंडेशन वन्दे मातरम डिग्री कॉलेज, डोम्बिवली (प)- ठाणे और डॉक्टर एस राधाकृष्ण टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, भारत द्वारा सिफारिश की गयी, क्योंकि यह इस चीज़ का प्रतिक है की एक महिला कैसे कई मनुष्यों के मन से अशांति का अँधेरा मिटाकर उनको सुख और शांति कैसे प्राप्र्त करें यह मार्ग दिखा सकती है।

इसके अतिरिक्त, उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, लंदन द्वारा भी उनके अध्यात्म और मनुष्यों में अच्छे गुणों की धारणा कराने की सेवा के लिए सम्मानित किया गया है।  मनुष्य जीवन को अच्छा और तनाव मुक्त कैसे बनाये इस क्षेत्र में उनके अथक परिश्रम और कई मनुष्य की जीवन को पलटने के कारण ही उनको यह पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार डॉक्टर दीपक हरके – पहले भारतीय जिन्हे १७४ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिले है , और भारत गौरव सन्मान, राजयोग का प्रचार करने के लिए मिला है उनके द्वारा दिया गया है।

इस मौके पर आदरणीय राजयोगी ब्रिज मोहन भाइजी, जो ब्रह्मा कुमारिस के एडिशनल सेक्रेटरी जनरल है ,उन्होंने अपने आर्शीवाद देते हुए कहा की आज की तारीख बहुत विचित्र है क्योंकि इसमें ३ बार ५ आता है।  २५ में ५ आता है, फिर १+२+२ मिलकर ५ होता है और २०२१ भी ५ होता है।  सभी नदिओं के नाम भी माताओं के नाम पे रखे गए है, तो इससे सिद्ध होता है की माताएं सभी का परिवर्तन कर सकती है।  भारत में हमेशा से चरित्र निर्माण का कार्य किया गया है और ब्रह्मा कुमारिस संस्था ने अच्छे गुणों को धारण करने का ही मार्ग बताया है।  दीदीजी ने सेवा यहाँ की है और आवाज़ विदेश में पहुंचा है।  दीदीजी अकेली नहीं है पर उनका साथी भगवान है। भारत की सारी नदियों का यादगार पानी के लिए नहीं बल्कि शिवशक्तियाँ, जो ब्रह्मा कुमारियाँ बनी है और परमात्मा शिव का ज्ञान सारे विश्व में फैला रही है, उनका गायन है। सभी ने शिव सेना के बारे में सुना होगा ,पर शिवशक्तिओं का गायन शिव परमात्मा द्वारा धरती पे स्वर्ग लाने और अपने को आत्मा समझने के कारण है।

आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी संतोष दीदीजी, जॉइंट चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव हेड, ब्रह्मा कुमारिस, जोन इंचार्ज, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और सोशल विंग की चेयर पर्सन ने कहा की मुंबई शहर कई मंदिर जैसे मुम्बा देवी, महालक्मी और शीतलादेवी का यादगार है ।परन्तु बाबुलनाथ मंदिर बाबुलनाथ परमपिता शिव परमात्मा का यादगार है जो सभी आत्माओं के पिता है।  मुंबई बहुत ही सुरक्षित जगह है और यहाँ पर १५० से भी ज्यादा ब्रह्मा कुमारिस के आश्रम और गीता पाठशाला है।  मैं गोदावरी दीदीजी को मुलुंड सेवा के ५० साल पुरे करने और डॉक्टरेट की डिग्री के लिए बधाई देती हूँ।
आदरणीय राजयोगी रतन थडानी, डायरेक्टर और चेयरमैन, ब्रह्मा कुमारिस वर्ल्ड स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी, यूके, डायरेक्टर ब्रह्मा कुमारिस इनफार्मेशन सर्विसेज, यूके ने अपनी शुभ भावना देते हुए कहा की मैं ७० देशों में जा चूका हूँ और देविओं के कई मंदिर देखें है।  इसमें से कई मंदिर नारी शक्ति का प्रतिक है और दीदीजी का नाम भी एक नदी के साथ जुड़ा हुआ है।  जैसे दीदीजी ने अपनी विशेषता को सेवा में लगाया है वैसे ही हम सबमे भी कोई न कोई विशेषता है और उसे हमे मानव सेवा में लगाना चाहिए। मुख्य स्पीकर आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी शीलू दीदी, नेशनल कोर्डिनेटर, एजुकेशन विंग, आर इ आर ऍफ़, ने बताया की हम सभी परम पिता, परम शिक्षक और परम सद्गुरु के बच्चे है।  दीदीजी मेरे लिए प्रेरणा स्तोत्र रही है।  जब १९७३ में मैं मुंबई में थी, तो सभी टीचर्स बहने छोटे बच्चों के रूप में सेंटर आते थे और अब दीदीजी के नेतृत्व में सभी सेंटर इंचार्ज बन गयी है और यह पुरस्कार उनके इस प्रयास के लिए मिला है।

आदरणीय भाई मनोज कोटक, मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट ने कहा की मुलुंड पावन और सत्यता की धरनी रही है।  मुलुंड में शिव के कई मंदिर है।  दीदीजी के सेवाओं के कारण कई मुलुंड निवासिओं को ख़ुशी, आनंद और भरपूरता का अनुभव होता है। यह स्वर्णिम अवसर है, जो ब्रह्मा कुमारिस को मुलुंड में ५० साल पुरे हुए और दीदीजी को यह डॉक्टरेट मिल रहा है।  हमे मुलुंड में ही मन के शांति की अनुभूति होती है क्योंकि दीदीजी सदा अच्छी बातें फ़ैलाने का प्रयास करती रहती है।

आदरणीय भाई राजकुमार कोहले, जानवीस मल्टी फाउंडेशन वनडे मातरम डिग्री कॉलेज, डोम्बिवली (प), ने कहा की हम भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहते है।  सभी पावन बनने के लिए नदिओं पर जाते है परन्तु गोदावरी दीदीजी यहाँ ही अपनी सेवाओं द्वारा सबको पावन बना रही है।  आज खास ३ बातें हो रही है। १- मुलुंड सबजोन की स्वर्ण जयंती, २- दीदीजी को यूनिवर्सिटी ऑफ़ बोलीविया द्वारा डॉक्टरेट की प्राप्ति और ३- वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, लंदन द्वारा प्रशंसा पत्र मिलना।  २९ अक्टूबर को उनको यह डॉक्टरेट की डिग्री दी गयी ,जिसमे कई बातों को पूरा करने के बाद वाईस चांसलर और कमिटी द्वारा यह डिग्री नवाज़ी गयी।

आदरणीय भाई मिहिर कोटेचा, मेंबर ऑफ़ लेजिस्लेटिव असेंबली ने दीदीजी को ५० साल की सेवा पूरी करने की बधाई दी।  उन्होंने कहा की आपने जो मानव में अच्छे गुणों की धारणा कराने की सेवा की है, उसके फल स्वरुप आपको यह डिग्री मिली है।

आदरणीय भाई जयंत छेड़ा, एडिटर, प्रिंटर और पब्लिशर, गुर्जर मत गुजराती नूस्लेटर ने कहा की यह गुर्जर मत प्रिंट मीडिया और विज़न मीडिया के लिए बड़ी गौरव की बात है की हमे अच्छे और परमात्मा के विचार छापने का मौका मिला।  गोदावरी दीदीजी ने राजयोग द्वारा मुलुंड में शांति की वाइब्रेशन फैलाई है और हमे सुरक्षित रखा है।  हम उनके कार्य को हमेशा मीडिया द्वारा प्रकाशित करते रहेंगे।

आदरणीय बहन अभिनेत्री वर्षा उसगाओंकर ने डॉक्टर गोदावरी दीदीजी और उनकी सारी टीम को अपने जीवन को ईश्वरीय कार्य के लिए सौपने की बधाई दी।  उन्होंने कहा की जब भी मैं ब्रह्मा कुमारिस सेण्टर पे जाती हूँ तो मुझे मन की शांति मिलती है।  ब्रह्मा कुमारिस ही हमे आत्मा निर्भर बनना सिखाती है।  उन्होंने कहा की विश्व परिवर्तन करना एक का काम नहीं, पर अगर एक अच्छी टीम हो तो यह काम हो सकता है।  मानव सेवा करने के लिए काफी सहन शीलता और अपने आराम का भी त्याग करना पड़ता है।  मुझे ब्रह्मा कुमारिस के सभी प्रोग्राम में जाना अच्छा लगता है।  ब्रह्मा कुमारिस संस्था ही ऐसी है जो आत्मा निर्भर संस्था है और हमे भी ऐसा बनना सिखाती है।  दीदीजी को यह डिग्री  पढाई के लिए नहीं परन्तु मानव सेवा के लिए मिली है।

आदरणीय बहन माया कोठारी, मैनेजिंग ट्रस्टी, श्री कच्छी लोहना महाजन, मुलुंड ने कहा की आपने हमे परमात्म से मिलने का मार्ग बताया है।  जैसे गोदावरी नदी सबको पावन बनाती है ,वैसे आप अपने
परिश्रम से सबको पावन बना रही है।  आपने कई लोगों के जीवन में शांति लाने का और व्यसन मुक्त
बनाने का कार्य सभी समाज के वर्गों में किया है।  शिवा मतलब कल्याणकारी और आपने सभी मनुष्यों
को अध्यात्म के रस्ते  पर चल, अपने मन को परमात्मा में कैसे लगाए यह सिखाया है।  डॉक्टर गोदावरी
एक प्यारी माँ है और परमात्मा शिव का सन्देश सारे विश्व में फैला रही है।

आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी गोदावरी दीदीजी, मुख्या प्रशासिका, मुलुंड सब जोन, ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मुझे परमात्मा और दादीजी की दुआएं प्राप्त है, जिसके द्वारा यह सेवाओं के ५० साल हम पुरे कर पाए है।  टीचर्स की टीम और सभी भाई बहनो के परिश्रम से ही यह प्राप्ति हुई है।  मैं अपने परिवार और मुलुंड निवासिओं का भी धन्यवाद् करना चाहूंगी।  मेरी सिर्फ एक आश है कि आप सभी का परमात्मा के साथ अच्छा रिश्ता बने और आप दिन रात उनसे जुड़े रहे।  यह डिग्री परमात्मा शिव के कारण ही मिली है, जो हमे समय प्रति समय शिक्षाएं और इशारे देते रहते है।
आदरणीय बहन ब्रह्मा कुमारी लाजवंती दीदी, प्रशासिका, भांडुप सेंटर ने अपने सुन्दर बोल से सभी का
स्वागत किया।
आदरणीय भाई ब्रह्मा कुमार इवि गिरीश, कॉर्पोरेट ट्रेनर और लाइफ कोच, ने मंच का नेतृत्व संभाला।

Subscribe Newsletter